PNR Number Kya Hota Hai- पीएनआर नंबर (PNR Full Form) कैसे चेक करे

पीएनआर नंबर क्या होता है और PNR Number Ki Full Form Kya Hoti Hai एवं इसे चेक कैसे करे तथा Ticket कैसे निकाले जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में भारतीय रेल दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क व्यवस्था है जिसमें लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है की टिकट लेने के बाद Ticket Confirm हुई है या नहीं इसके बाबत जानकारी हासिल करने में असुविधा होती है जिसके लिए टिकट पर ही PNR Number प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से आप अपने Ticket की Status को आसानी से जान सकते हैं तथा कभी-कभी टिकट में Waiting List प्राप्त हो जाती है उसकी भी जानकारी आप पीएनआर नंबर की सहायता से हासिल कर सकते हैं तो आइए Article के माध्यम से हम आपको PNR Number से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करते हैं इसके साथ ही साथ टिकट को कैसे चेक किया जाता है इसकी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

PNR Number Kya Hota Hai?

PNR Number 10 अंकों का एक प्रकार का Unique Code होता है जिसका मतलब ‘Passenger Name Record’ होता है इस पीएनआर नंबर की सहायता से आपकी यात्रा की पूरी जानकारियां सम्मिलित होती है जो कि आप के टिकट के बाएं कोने में ऊपर की तरफ लिखा हुआ होता है इस नंबर की सहायता से आप अपनी Reservation Seat की प्राप्ति कर सकते हैं जिसमें Seat No. Waiting Seat आदि पूर्ण रूप से लिखे होते हैं जब भी हमें टिकट प्राप्त होता है तो ऐसे में हम अपनी सीट और Birth Confirm करने के लिए PNR Number के सहायता से अपना Status Check कर लेते हैं इस पीएनआर नंबर की सहायता से यदि कभी कोई दुर्घटना हो जाती है तो यात्रियों का विवरण निकाला जाता है जिस पर स्पष्ट तौर पर नाम मोबाइल नंबर आदि भी दर्ज रहता है।

PNR Number Kya Hota Hai
PNR Number Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: IRCTC क्या है

PNR Number से क्या लाभ है

टिकट पर मौजूद पीएनआर नंबर आपके लिए कितना लाभदायक है या शायद आपको पता नहीं चल पाता होगा परंतु इस आर्टिकल के माध्यम से PNR Number के लाभ हम आपको ने लिखित बताने जा रहे हैं।

  • 10 अंकों के PNR Number की सहायता से यात्रियों का पूर्ण रूप से विवरण प्राप्त हो जाता है।
  • आपकी यात्रा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी तथा उसके साथ ही साथ आपकी टिकट की भी पूर्ण रूप से जानकारी इस पीएनआर नंबर की सहायता से प्राप्त हो जाती है।
  •  आपके द्वारा किया गया Transaction तथा उसकी Details भी PNR Number के सहायता से ही प्राप्त होती है।
  • IRCTC के माध्यम से PNR STATUS को समय-समय पर Update किया जाता रहता है ऐसे में पीएनआर नंबर की Details को ‘Security & Privacy’ के purpose से Show नहीं किया जाता है।
  • अब अपने द्वारा किए गए टिकट का स्टेटस कभी PNR Number की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं
  • आपके द्वारा किए गए टिकट का ऑनलाइन विवरण ट्रेन का विवरण आदि की जानकारी भी इस पीएनआर की सहायता से प्राप्त हो जाती है।

यह भी पढ़े: IRCTC में Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करें

PNR Number की सहायता से टिकट Status कैसे चेक करें

देश में सबसे बड़े आवागमन के साधन में पहले नंबर पर भारतीय रेलवे को ही जाना जाता है शायद यही कारण है कि अब यात्री भारतीय रेलवे वही अपना ज्यादा विश्वास जताते हैं परंतु रेलवे में टिकट करने के बाद उसके स्टेटस को चेक करने के लिए यात्रियों को असुविधा होती है इसमें PNR Number की सहायता से Ticket Status कैसे चेक करते हैं यह हम आपको 3 प्रकार के तरीके निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

IRCTC के द्वारा PNR Number से Status Check

IRCTC के द्वारा PNR Number से Status Check
  • अब आपके सामने वेबसाइट का एक होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा।
  • उसके बाद आप नीचे की तरफ जाएंगे तो नीले रंगों में ‘PNR Status’ लिखा हुआ मिलेगा उस पर आप क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमें आपको Enter PNR Number’ का विकल्प दिखेगा जिसमें आपको अपने पीएनआर नंबर को भलीभांति भर देना होगा।
  • अंत में आप को ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करके अपना Ticket का PNR की सहायता से Status की जानकारी हासिल कर लेंगे।

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के द्वारा PNR Number से Status Check

  • सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की सरकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक प्रकार का होम पेज खोलकर आ जाएगा।
भारतीय रेलवे
  • वहां पर आपको ‘Passenger Current Status Enquiry’ का Option दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया होमपेज आएगा जहां पर आप से आपका PNR Number मांगा जाएगा उसे आप भली-भांति दर्ज कर दें।
  • अब आपको पीएनआर नंबर डालने के बाद सम्मिट के Button पर Click करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी Ticket Status से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान कर दी जाएगी।

SMS के द्वारा PNR Status Check

उपरोक्त बताए के दोनों तरीके इंटरनेट के माध्यम से आप आसानी से अपने PNR Status को Check कर सकते हैं हम तो कभी-कभी ऐसा होता है कि इंटरनेट नहीं चलता है या फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट खत्म हो जाता है परंतु आपको अपना पीएनआर स्टेटस चेक करना होता है ऐसे में आप इस मंच के माध्यम से आसानी से अपना PNR Status Check कर सकते हैं निम्नलिखित तरीकों के बारे में भी जानकारियां प्रदान करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेजेस के ऑप्शन में जाना होगा।
  • जहां पर आपको ‘Write’ के Option को Choose करना होगा।
  • अब आपको Capital में PNR लिखकर Space देना होगा तथा उसके बाद आपको अपने 10 डिजिट के PNR Number को डाल देना होगा।Ex- PNR<space>PNR NUMBER
  • अब लिखे हुए Number को आपको 139 नंबर पर लिख कर Send कर देना होगा।
  • अब उसके कुछ ही सेकंड बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आपका PNR Number Show होने लगेगा।

PNR Number की सहायता से Ticket कैसे निकाले

कभी-कभी क्या होता है कि हमें PNR Number  प्राप्त हो जाता है परंतु Ticket निकालने में काफी दिक्कत होती है ऐसे में हम आपको निम्नलिखित PNR नंबर की सहायता से किस प्रकार की टिकट निकालते हैं यह भी जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं।

  • आपको सर्वप्रथम IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Account में Login करना होगा
  • जहां पर Homepage खोलकर आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपको My Account’ के Option पर Click करना होगा।
  • जैसे ही आप Click करेंगे वहां पर आपको ‘My Transaction’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने कई प्रकार के Option आ जाएंगे जिसमें आपको ‘Book Ticket History’ के विकल्प पर Click करना होगा।
  •  उसके बाद आपके द्वारा जितने भी टिकट भविष्य में बुक किए गए हैं उन सभी का विवरण आपके सामने आ जाएगा अब जिस भी टिकट को आप Print करना चाहते हैं इस पर आप Click कर दें।
  • जैसे ही आप टिकट पर क्लिक करेंगे आपके सामने ‘Print E-ticket का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
  • इसके बाद आप आसानी से अपने E-TICKET को Online माध्यम से निकाल सकते हैं।

Conclusion:निष्कर्ष

आज कैसा Article में हमने आपको भारतीय रेल सेवा में टिकट करने के बाद जो PNR Number प्राप्त होता है उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है तथा इस पीएनआर नंबर की सहायता से अपने टिकट के स्टेटस को हम किस प्रकार से चेक कर सकते हैं उसका तरीका और PNR Number होने से क्या लाभ मिलता है यह भी बताने का प्रयास किया गया और कभी कभी ऐसा होता है कि पीएनआर नंबर तो हमारे पास होता है परंतु हम टिकट प्राप्त नहीं कर पाते ऐसे में ई टिकट पीएनआर नंबर की सहायता से किस प्रकार प्राप्त करते हैं यह भी इस लेख में बताया गया है हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment