रितेश अग्रवाल कौन है और उनकी जीवन की शुरुवात कैसे हुई एवं Ritesh Agarwal को किन-किन चीजों में रूचि है व रितेश अग्रवाल का सफलतापूर्वक जीवन परिचय जाने हिंदी में
आज हम आपको एक ऐसे महान व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के सबसे कम उम्र में मशहूर होने वाले व्यक्ति हैं जिनका नाम रितेश अग्रवाल है,हो सकता है कि आप सब में कुछ लोगों ने पहले से ही इनका नाम सुना होगा परंतु आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि Ritesh Agarwal Kon Hai उनकी सफलता का क्या कारण रहा है और उनकी शैक्षिक योग्यता क्या रही एक प्रकार से उनकी पूरी बायोग्राफी को हिंदी में विस्तार से प्रदान करेंगे रितेश अग्रवाल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको मेरे द्वारा नीचे लिखे गए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना होगा
रितेश अग्रवाल बायोग्राफी हिंदी में
Ritesh Agarwal भारतीय नागरिक हैं इनका जन्म उड़ीसा के कटक शहर में 16 नवंबर सन् 1993 में हुआ है इनकी प्रारंभिक शिक्षा पास के गांव में हुई और दसवीं पास करने के बाद रितेश के माता-पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा शहर में भेजा परंतु वहां पर उनका पढाई में मन नहीं लगा और फिर साल 2011 में वह दिल्ली चले गए और फिर उन्होंने दिल्ली के इंडियन स्कूल आफ बिजनेस और फाइनेंस,नई दिल्ली कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन वहाँ भी उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा और अधूरी पढ़ाई छोड़कर वापस चले गए इसके बाद साल 2013 में उन्हें एक फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत 75 लाख का पैकेज मिला
जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने बिजनेस की स्थापना करने के लिए किया Ritesh Agarwal को बचपन से ही बिजनेस करने का काफी शौक रहा है इस प्रकार रितेश अग्रवाल के द्वारा ही OYO ROOM की स्थापना की गई है और वर्तमान समय में वह ओयो रूम्स के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर विराजमान है साल 2021 में इन्हें हमारे देश का सबसे कम उम्र का बिलेनियर माना गया इसके अतिरिक्त इन्हें बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड भी मिल चुका है
यह भी पढ़े: OYO Rooms क्या है
Shark Tank Season 3 Judge Ritesh Agarwal Kon Hai
शार्क टैंक सीज़न 3 एक प्रकार से टीवी पर आने वाले कुछ सोज़ हैं जो काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जैसे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, इंडियन आइडल, शार्क टैंक इंडिया आदि जिसमें दर्शकों को कुछ अलग तरह का कॉन्टैंट देखने को मिलता है इन सभी सोज़ में बिजनेस से संबंधित बाते बताई जाती हैं और बड़े-बड़े एंटरप्रेन्योर शो में आते हैं और अपने अनोखे प्रोडक्ट्स और बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं यदि जजों को उनका काम पसंद आता है तो वे उनके साथ जुड़ने और उनके बिजनेस में निवेश करने का ऑफर भी देते हैं जज पैनल में जो लोग हैं वो अपनी फील्ड के काफी ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं, ऐसे मे अब Shark Tank Season 3 Judge का नया सीजन शुरू होने वाला है जिसमे रितेश अग्रवाल भी आ रहे हैं
Ritesh Agarwal की सफलता की कहानी
रितेश अग्रवाल को बचपन से ही बिजनेस करने का काफी ज्यादा शौक रहा है जिसके कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था और पढ़ाई को बीच से ही छोड़कर बिजनेस कि शुरूआत की तथा अपनी मेहनत और लगन से कार्य करते रहे मध्यम परिवार के ताल्लुक रखने वाले रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में OYO रूम की शुरुआत की है आज उनका कारोबार 80 से ज्यादा देशों और 800 से ज्यादा शहरों में फैला है साल 2013 में शुरू हुई इस कंपनी ने महज 8 साल में बंपर सफलता हासिल की और आज 75 हजार करोड़ रुपये की एक प्रसिद्ध कंपनी बन गई
Ritesh Agarwal नेटवर्थ क्या है
रितेश अग्रवाल ने दिल्ली से पढ़ाई की उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस में एडमिशन लिया था लेकिन अपनी कंपनी शुरू करने के चक्कर में उन्होंने पढ़ाई को क्विट कर दिया रितेश अग्रवाल पहले सिम कार्ड बेचते थे और फिर 19 साल की उम्र में OYO रूम्स की शुरुआत की आज उनके पास 2 बिलियन डॉलर (16,462 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति है ये इस Shark Tank Season 3 के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
यह भी पढ़े: भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है
रितेश अग्रवाल को कौन कौन से पुरुस्कार मिले है
रितेश अग्रवाल एकमात्र एशियन रेज़ीडेंट हैं जिन्हें थिएल फेलोशिप से सम्मानित किया गया है थिएल फैलोशिप कोपीटर थिएल ने डिज़ाइन की गई है जो पेपाल के सह-संस्थापक थे
Ritesh Agarwal के परिवार की जानकारी
रितेश अग्रवाल का जन्म मध्यम वर्ग के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ है इनके पिता जी का नाम रमेश अग्रवाल है तथा इनकी माता जी एक हाउसवाइफ हैं रितेश अग्रवाल तीन भाई बहन है परंतु यह अपने भाई-बहन में सबसे छोटे हैं हाल ही में इन्होंने विवाह किया हुआ है साल 2023 में मार्च के महीने में Ritesh Agarwal के पिता गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से नीचे गिरने से उनकी मृत्यु हो गई
रितेश अग्रवाल शैक्षणिक योग्यता
Ritesh Agarwal की प्रारंभिक शिक्षा पास के गांव में हुई और दसवीं पास करने के बाद रितेश के माता-पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा शहर में भेजा परंतु वहां पर उनका पढाई में मन नहीं लगा और फिर साल 2011 में वह दिल्ली चले गए और फिर उन्होंने दिल्ली के इंडियन स्कूल आफ बिजनेस और फाइनेंस,नई दिल्ली कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन वहाँ भी उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा और अधूरी पढ़ाई छोड़कर वापस चले गए तथा उच्च अध्ययन के लिए दिल्ली जाने से पहले अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा में पूरी की. कॉलेज में रहते हुए, रितेश ने केवल 18 वर्ष की उम्र में Oravel Stays नाम से AirBnB समकक्ष कंपनी शुरू की. दरअसल, रितेश अग्रवाल ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपना काम शुरू किया
Ritesh Agarwal OYO स्टार्टअप्स की जर्नी
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल साल 2020 में दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं इन्हें सबसे अमीर सेल्फ-मेड भारतीय बिलेनियर का खिताब मिला है ओयो आज भारत का सबसे बड़ा होटल नेटवर्क बन चुका है और साल 2013 में शुरू करने के तीन साल बाद ही रितेश अग्रवाल की कंपनी ने 10 लाख चेक-इन तक पहुंच गई रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में ओयो रूम की शुरुआत की है आज उनका कारोबार 80 से ज्यादा देशों में 800 से ज्यादा शहरों में फैला है साल 2013 में शुरू हुई इस कंपनी ने महज 8 साल में बंपर सफलता हासिल की और आज 75 हजार करोड़ की एक प्रसिद्ध कंपनी बन गई
FAQs
ओयो कंपनी को शुरू करने वाले रितेश अग्रवाल हैं जो कंपनी के मालिक हैं
रितेश अग्रवाल के पिताजी का नाम रमेश अग्रवाल था
रितेश अग्रवाल का जन्म भारत के उड़ीसा राज्य के कटक शहर में 16 नवंबर 1993 को हुआ है
साल 2023 में मार्च के महीने में रितेश अग्रवाल के पिता गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से नीचे गिरने से उनकी मृत्यु हो गई