Roman Ank क्या है- 1 से 100 तक रोमन संख्या की गिनती, Roman Numbers In Hindi

रोमन अंक क्या होता है 1 से 100 तक रोमन संख्या की गिनती क्या होती है Roman Ank की कुछ विशेष बात हिंदी में

हमेशा से प्राचीन काल में यह देखने को मिला था कि जब भी हम किसी गिनती या फिर गणना करते थे तो उसके लिए गणित का इस्तेमाल ना करके रोमन नंबर का इस्तेमाल किया जाता था और ऐसा हमें प्राचीन इमारतों में तथा खुदाई के दौरान मिले और शिष्यों से भी प्राप्त हुआ है और रोमन अंक(Roman Ank)सबसे पुराना किसी चीज को गणना करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था परंतु वर्तमान में Roman Number का उपयोग काफी कम होने लगा है क्योंकि बहुत से लोगों का रोमन अंक के बारे में पता ही नहीं होता तो आज इस Article के माध्यम से हम आपको रोमन अंक क्या होते हैं तथा 1 से लेकर 100 तक की रोमन संख्याओं की गिनती भी हम आपको 10 आएंगे जिससे आप इसे आसानी से पढ़ सके और कुछ सीख सकें रोमन अंक के बारे में।

Roman Ank Kya Hota Hai?

प्राचीन काल में जब किसी वस्तु या फिर किसी ऐसी चीज की गिनती या गणना करनी होती थी तो उस समय गणित के स्थान पर रोमन अंक(Roman Number) का प्रयोग किया जाता था तब शायद गणित के बारे में कोई जानता भी ना होगा तब से Roman Ank को इस्तेमाल में लाया जा रहा है गणित के अंकों की तरह ना होकर English के Alphabet की तरह होते हैं जो कि किसी विशेष चिन्ह के द्वारा पहचाने जाते हैं जैसा गणित के 10 नंबर को रोमन अंक में ‘X’ कहा जाता है या फिर गणित के 5 नंबर को रोमन में ‘V’ कहा जाता है इनकी पहचान इसी आधार पर की जाती है परंतु बहुत लोगों को यह गिनतियां समझ में नहीं आती तो इसलिए आज हम आपको Roman Number की गिनती यों की पहचान बताएंगे।

Roman Numbers Kya Hai
Roman Numbers Kya Hai

रोमन अंक लिखने का तरीका

जिस तरह से हम Math में नंबरों को लिखते हैं ठीक उसी प्रकार हम रोमन अंकों को भी बाएं तरफ से लिखते हैं परंतु इनके लिखने का जो तरीका होता है वह अलग होता है यदि हम इसे घटते क्रम में लिखेंगे तो दाएं से बाएं की तरफ लिखेंगे वहीं से बढ़ते क्रम में लिखेंगे तो बाएं से दाएं की तरफ सीखेंगे जैसे हम निम्नलिखित उदाहरण आपको बता रहे हैं कि यदि गणित के 9 अंकों हम रोमन में लिखेंगे तो ‘lX’ लिखेंगे परंतु वही यदि हम गणित के 11 अंक को लिखेंगे तो बढ़ते क्रम में ‘Xl’कुछ इस प्रकार लिखेंगे जोकि इसके लिखने का एक व्यवस्थित तरीका होता है।

Roman Ank की कुछ विशेष बात

रोमन अंक(Roman Number) प्राचीन काल से ही इस्तेमाल में लाया जा रहा है और आप भी इसे बहुत जगह पर इस्तेमाल किया जाता है इस अंको की कुछ विशेषताएं भी है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Roman Number प्राय एक अंक से शुरू होता है जोकि ‘l’ इस प्रकार लिखते हैं।
  • रोमन अंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें गणित के 0 के समान कोई भी गिनती नहीं होती।
  • रोमन अंक की सबसे बड़ी गिनती जो की गणित के 1000 के बराबर होती है वह ‘M’ होती है।
  • Roman ank अंग्रेजी के अल्फाबेट में इस्तेमाल होने वाले सभी अक्षरों के द्वारा लिखा जाता है
  • 1 से लेकर 1000 तक जितने भी Roman Number होते हैं वह सभी English में उपयुक्त होने वाले 26 Alphabet के समान होते हैं तथा इनको बढ़ते क्रम में लिखने के लिए एक दूसरे का सहारा लेना पड़ता है जैसे 500 को ‘D’ लिखते हैं तथा 100 को ‘C’ लिखते हैं। तब यदि 600 लिखना हुआ तो उसके लिए रोमन अंक में ‘DC’ लिखा जाता है।

रोमन अंक की गिनती 1 से लेकर 100 तक

आज के जमाने में बहुत से लोगों को रोमन अंक(Roman Ank) की गिनती के बारे में पता नहीं होता है ऐसे में Roman Number का अस्तित्व खतरे में जाता दिख रहा है स्कूल कॉलेजों में भी रोमन अंक को बहुत कम मात्रा में पढ़ाया जाता है तो आज हम एक से लेकर सौ तक की रोमन अंक गिनतीयों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

Roman Ank 1 to 20

Serial No.Roman No.हिंदी गिनती
01Iएक
02IIदो
03IIIतीन
04IVचार
05Vपांच
06VIछः
07VIIसात
08VIIIआठ
09IXनव
10Xदस
11XIग्यारह
12XIIबारह
13XIIIतेरह
14XIVचौदह
15XVपन्द्रह
16XVIसोलह
17XVIIसत्रह
18XVIIIअठारह
19XIXउन्नीस
20XXबीस

Roman Ank 21 to 40

21XXIइक्कीस
22XXIIबाइस
23XXIIIतेईस
24XXIVचौबीस
25XXVपच्चीस
26XXVIछब्बीस
27XXVIIसत्ताइस
28XXVIIIअट्ठाइस
29XXIXउन्तीस
30XXXतीस
31XXXIइकतीस
32XXXIIबत्तीस
33XXXIIIतायेतिस
34XXXIVचौतीस
35XXXVपैंतीस
36XXXVIछत्तीस
37XXXVIIसायतीस
38XXXVIIIअड़तीस
39XXXIXउनतालीस
40XLचालीस

Roman Ank 41 to 60

41XLIइकतालीस
42XLIIबेयालिस
43XLIIIतैतालिस
44XLIVचौवालिस
45XLVपैतालीस
46XLVIछेयालिस
47XLVIIसैतालिस
48XLVIIIअटटालिस
49XLIXउन्नचास
50Lपच्चास
51LIइक्यावन
52LIIबावन
53LIIIतिरपन
54LIVचौवन
55LVपंचपन
56LVIछप्पन
57LVIIसत्तावन
58LVIIIअट्ठावन
59LIXउनसठ
60LXसाठ

Roman Ank 61 to 80

61LXIइकसठ
62LXIIबासठ
63LXIIIतिरसठ
64LXIVचौसठ
65LXVपैसठ
66LXVIछियासठ
67LXVIIसड़सठ
68LXVIIIअड़सठ
69LXIXउन्हत्तर
70LXXसत्तर
71LXXIइकहत्तर
72LXXIIबहत्तर
73LXXIIIतिहत्तर
74LXXIVचौहत्तर
75LXXVपचहत्तर
76LXXVIछेहत्तर
77LXXVIIसतहत्तर
78LXXVIIIअठहत्तर
79LXXIXउन्यासी
80LXXXअस्सी

Roman Ank 81 to 100

81LXXXIइकायसी
82LXXXIIबयासी
83LXXXIIIतिरासी
84LXXXIVचौरासी
85LXXXVपच्चासी
86LXXXVIछेयासी
87LXXXVIIसत्तासी
88LXXXVIIIअट्टासी
89LXXXIXनवासी
90XCनब्बे
91XCIइकानबे
92XCIIबनबे
93XCIIIतिरंबे
94XCIVचौरांबे
95XCVपंचांबे
96XCVIछेयांबे
97XCVIIसंतानबे
98XCVIIIअंथांबे
99XCIXनिन्यानबे
100XCसौ

Conclusion:निष्कर्ष

आज इस Article में हमने प्राचीन काल में इस्तेमाल होने वाले Roman Ank(रोमन लिपि) के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है तथा इसके साथ ही साथ एक से लेकर 100 तक की रोमन अंक गिनती भी हमने दर्शाइए और रोमन अंक के अंतर्गत विशेषताएं हैं इसको भी हमने बताया है लेकिन आप के लिए काफी उपयोगी साबित होगी आज के समय में भ्रमण के प्रति लोगों का लगाव कम होते हुए देखकर इस Article को लिखने का यही उद्देश्य कि आने वाली पीढ़ी भी इस लेख के माध्यम से Roman Ank के चिन्ह को अच्छी तरह से पहचान सके तथा उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर सके।

Leave a comment