Smart Meter क्या होता है और कैसे कार्य करता है- फायदे, विशेषता व कार्य प्रणाली

Smart Meter Kya Hota Hai और स्मार्ट मीटर कैसे कार्य करता है व तथा इसके फायदे व विशेषताएं व कार्य प्रणाली क्या है

केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सी परियोजनाओं में विभिन्न प्रकार की नीतियों को इस्तेमाल करती रहती है जिससे कि देश में जो भी व्यवस्था है जमीनी स्तर पर चल रही हैं उन्हें सुचारू किया जा सके जैसा कि हम जानते हैं कि भारत सरकार में बिजली विभाग में सबसे ज्यादा बकाया राशि है जो कि उपभोक्ताओं के द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिजली ऊपर है कई जगहों पर तो Electric चोरी तथा अन्य मशीनों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में Government पर दिन-ब-दिन भगाया बढ़ता ही जा रहा है

इसी बिजली चोरी को रोकने के लिए सरकार ने Smart Meter (स्मार्ट मीटर) को लगवाने का फैसला लिया है और बहुत जगहों पर अब यह लग भी चुका है तथा जिन जिन जगहों पर या नहीं लगा है 2024 का लक्ष्य रखा गया है तो आइए आज हम आपको स्मार्ट मीटर के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां मुहैया कराते हैं।

स्मार्ट मीटर क्या होता है?

स्मार्ट मीटर(Smart Meter) एक प्रकार का Digital Meter है जो कि Mobile में लगने वाली SIM की तरह ही एक प्रकार की Chip के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकेगा यह भी मोबाइल के ही समान Postpaid तथा Prepaid होगा जिसमें आपको Recharge कराने पर ही बिजली मुहैया कराई जाएगी इस योजना को लाने का उद्देश्य ही था कि जितनी भी बिजली चोरियां हो रही हैं उन्हें Smart Meter के माध्यम से रोका जा सके। इस स्मार्ट मीटर की खासियत यह है कि जब आप अपने Chip में रिचार्ज करा देंगे तो या अनिवार्य रूप से बिजली आपूर्ति को चालू रखेगी परंतु जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा एक Alarm के तौर पर भेजने लगेगी तथा बिजली Supply अपने आप बंद हो जाएगी। जिसमें उपभोक्ता अपनी मनपसंद कंपनी को चुनने का भी अधिकार रखेगा जिसमें वह रिचार्ज करा कर बिजली इस्तेमाल कर सकता है।

Smart Meter
Smart Meter Kya Hai

Smart Meter का मुख्य कार्य

उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद से Smart Meter से ही Prepaid, Postpaid एवं सोलर बिजली की Supply की Billing  कर सकते है, क्योंकि यह Meter एक तकनीकि के रूप में कार्य करता हैं | इसके साथ ही  बिजली विभाग के अधिकारी भी इस Smart Meter से बिजली चोरी होने के विषय में आसानी से मालूम कर सकते है |स्मार्ट मीटर एक प्रकार का काफी सुविधाजनक उपकरण है जो की Digital तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है इसके माध्यम से आपके बिजली आपूर्ति भी पूर्ण रूप से चालू रहेगी निम्नलिखित हम इसके मुख्य कार्यों को बताने जा रहे हैं।

  • Smart Meter के अंतर्गत आप अपनी Prepaid,Postpaid एवं Solar Energy के द्वारा इस्तेमाल की गई बिजली आपूर्ति की Bill जान सकते हैं।
  • यदि स्मार्ट मीटर से कोई उपभोक्ता छेड़छाड़ करता है तो यह फौरन ही बंद हो जाएगा।
  • स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारी यदि किसी उपभोक्ता के द्वारा बिजली चोरी की जाती है तो वह आसानी से जान सकेंगे।
  • यदि आपके द्वारा घर में ज्यादा बिजली आपूर्ति का Load उठाया जा रहा है तो Smart Meter अलार्म के माध्यम से आपको सचेत कर देगा।
  • यदि Smart Meter के अंतर्गत आपके Recharge के समय सीमा समाप्त होने वाली है तो उसके लिए भी Alarm के माध्यम से आपको आसानी से पता चल जाएगा।

स्मार्ट मीटर की कुछ प्रमुख विशेषताएं

आज के समय में स्मार्ट मीटर का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है तथा या पुराने Meter को हटाकर उपभोक्ताओं के घर मकानों पर लगाए जाने लगा है क्योंकि इसकी कई ऐसी विशेषताएं हैं जोकि सरकार के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी आकर्षित कर रही है तो आइए इन की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में आपको बताते हैं।

  • Smart Meter के माध्यम से आप जितना चाहेंगे इतनी बिजली की खपत कर सकेंगे आपको हमेशा की तरह Electric Bill के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • स्मार्ट मीटर के माध्यम से ऊर्जा को बचाने का भी कार्य किया जा सकेगा तथा उन बची हुई ऊर्जा को ग्रामीण क्षेत्रों में भी Supply किया जा सकेगा जहां पर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं पहुंच पाती।
  • इसके माध्यम से घरों में उपयुक्त होने वाली Extra Load Energy  को रोका जा सकेगा।
  • Smart Meter के अंतर्गत लगे Digital Display पर आप अपनी शेष बिजली तथा उपयोग की गई बिजली तथा उनसे संबंधित जानकारियां आसानी से हासिल कर सकेंगे।
  • यदि Smart Meter के इस्तेमाल के समय लूट अत्यधिक बढ़ जाएगा जो Alarm के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी पहुंच जाएगी जिससे Load को कम किया जा सकेगा।
  • स्मार्ट मीटर के माध्यम से बहुत से ऐसे लोग भी थे जो कटिया मारकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे उन चीजों को समाप्त कर दिया जाएगा क्योंकि स्मार्ट मीटर जब लग जाएगा तो बाहर से आई हुई बिल्ली को या बिल्कुल भी ग्रहण नहीं कर पाएगा।

स्मार्ट मीटर कैसा होता है?

जैसा कि आपको बताया कि Smart Meter एक प्रकार के Digital Meter है जोकि एक Chip के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकेगा यह घर के बाहर की तरफ लगाया जाएगा तथा इसमें Mobile Phone में लगने वाली SIM के आकार का एक Chip होगा जिसके द्वारा ही आपको एक ID Number प्रदान किया जाएगा तथा इस Chip के अंतर्गत लगे Sensor के द्वारा बिजली विभाग में आपको Meter को Registration कर दिया जाएगा जब भी आपके स्मार्ट मीटर का Recharge खत्म हो जाएगा तो विभाग की तरफ से बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाएगी यह पिछले Digital Meter की तरह ही है परंतु इसमें अलग से चिप का भी प्रबंध कर दिया गया है जिससे और भी ज्यादा देखने में आकर्षित लगने लगता है।

Conclusion:निष्कर्ष

आज किस Article में हमने आपको Smart Meter(स्मार्ट मीटर) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां मुहैया कराई है जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में बिजली चोरी बहुत तेजी से की जा रही है जिससे सरकार पर बिजली कंपनियों का अत्यधिक बकाया होता जा रहा है ऐसे में यदि सरकार ने इस कार्य को करने में देरी नहीं देखा है तो बकाया और भी ज्यादा बढ़ता रहेगा आज के समय में उपभोक्ता बिजली तो इस्तेमाल कर लेते हैं परंतु Electric Bill देने में पीछे रह जाते हैं ऐसे में Government को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए इस नुकसान को कम करने के लिए सरकार ने इस नए Smart Meter को Launch किया है जो कि कई शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में लगाया भी जा चुका है हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment