Vehicle/Bike Sell Letter Kya Hota Hai और सेल लेटर एफिडेविट कैसे लिखे एवं Sale Letter PDF Download कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
वर्तमान समय में भारत में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है जिस तरह से वाहनों की खरीद हो रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में लगभग सभी घरों में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की उपस्थिति जरूर रहेगी परंतु ज्यादातर लोग नए वाहनों के साथ साथ पुराने वाहन की भी खरीद फरोख्त कर रहे हैं चाहे वह दो पहिया हो चार पहिया हो या फिर बड़ी ही गाड़ियां क्यों ना हो उसके लिए आरटीओ के द्वारा अनुमति पत्र भी प्रदान किया जाता है
यदि वर्तमान में आप किसी भी सेकंड हैंड वाहन को खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक वाहन बिक्री हलफनामा लिखना पड़ता है अब आपको बताते चलें किया Sell Letter Affidavit क्या होता है तथा इसके लिखने के तरीके के बारे में हम विस्तृत तौर पर आपको बताएंगे।
Vehicle/Bike Sell Letter Kya Hota Hai?
जैसा कि आपको बताते चलें कि सेल लेटर एक प्रकार का एफिडेविट होता है जोकि वाहन को खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर लिखा जाता है तथा इसे नोटरी विभाग द्वारा सत्यापित किया जाता है जिसके द्वारा यह पाया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने पैसे देकर उस वाहन को खरीद लिया है इस पत्र को हम हलफनामा भी कहते हैं क्योंकि आपको पता होगा कि जब भी पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त होती है तो उसका रजिस्ट्रेशन एवं स्थानांतरण तुरंत नहीं हो पाता उसके लिए जब कोई व्यक्ति पूरी रकम देकर उस वाहन को अपने पास लेता है तो वह कानूनी तौर पर एक व्हीकल सेल लेटर का एफिडेविट तैयार करता है जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित होता है कि उक्त व्यक्ति ने खरीदे गए वाहन को पैसे देकर खरीद लिया है।
यह भी पढ़े: Duplicate RC कैसे बनाये
सेल लेटर एफिडेविट क्यों जरूरी है?
आज के समय में बहुत तेजी से पुराने वाहनों को खरीदा एवं बेचा जा रहा है तथा उसके साथ साथ बहुत सी ऐसी भी घटनाएं सामने आ रही हैं जो कि पुराने वाहनों के साथ ही संबंधित रहती हैं इसीलिए सेल लेटर एफिडेविट का होना जरूरी माना गया है क्योंकि इसमें आपके बुरे के साथ साथ खरीदने वाले का भी ब्यौरा दर्ज किया जाता है तथा उक्त तिथि को भी घोषित किया जाता है
जब वाहन बेचा गया है जिससे यदि भविष्य में कभी उस वाहन के द्वारा कोई अपराध होता है तो वह प्रमाण के तौर पर रहे कि उस वाहन को किसी दूसरे को बेचा गया है तथा उसके साथ-साथ खरीदने वाले के पास भी प्रमाण रहता है कि उस लेटर पैड में घोषित रकम उसने बेचने वाले को अदा कर दीजिए जिससे बहुत से ऐसे अपराध से बचा जा सकता है जो कि एक एफिडेविट की बदौलत ही संभव है।
Vehicle/Bike सेल लेटर फॉर्मेट
उपरोक्त आपको सेल्फ लेटर एफिडेविट अथवा वाहन बिक्री हलफनामा के बारे में पूर्णता तरीके से बता दिया गया है एवं निम्नलिखित हम आपको उसके लिखने के तरीके तथा Vehicle/Bike सेल लेटर फॉर्मेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
मैं सुशील कुमार S/O श्री रामाश्रय कुमार निवासी,इलिया,पोस्ट शहाबगंज जनपद चंदौली का रहने वाला हूँ। मैंने अपनी दो पहिया वाहन पैशन प्रो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP67CD×××1,चैसिस नंबर-MGPU058623××××34 एवम उत्पादन की तिथि अप्रैल 2018 है,जिसे आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को श्याम सुंदर लाल S/O मदन लाल निवासी बिलारीगंज,पोस्ट गोरीबाजार आजमगढ़ को 43000/- रुपए नगद भुगतान पर बिक्री कर दिया है एवं उपरोक्त बताई गई गाड़ी से सम्बंधित स्थानांतरण पत्र पर अपना हस्ताक्षर दे दिया एवं गाड़ी से सम्बंधित सभी कागजात क्रेता श्याम सुंदर लाल जी के हवाले कर दिया है। अब इसी के साथ साथ क्रेता इस गाड़ी का इस्तेमाल जहां चाहे अपने मन मुताबिक कर सकता है।
और इसके साथ एक बात और निश्चित की जाती है कि आज दिनांक से पहले इस गाड़ी पर जो भी चालान एवं मुकदमा होगा उसकी जिम्मेवारी मेरी होगी तथा उक्त तिथि के बाद कि जो भी गाड़ी के ऊपर मुकदमा एवं चालान होगा या फिर उस गाड़ी से कोई अपराध होगा तो उसकी जिम्मेदारी क्रेता की होगी।
हस्ताक्षर गवाह हस्ताक्षर क्रेता
हस्ताक्षर बिक्रेता