बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और Bank Me Mobile Number Badalne Ke Liye Application Likhne का आसान तरीका क्या है जाने हिंदी में
आज के समय में बैंकों को Mobile Number के माध्यम से Update किया जाता है जिसकी सहायता से हमें अपने Bank Account से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां मोबाइल पर उपलब्ध हो जाती है हालांकि कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि हमारा Mobile Number Update नहीं रहता या फिर हमें किन्हीं परिस्थितियों के कारण अपने मोबाइल नंबर को बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हमें एक प्रार्थना पत्र अपने बैंक के Branch Manager को देना होता है जिसके बाद ही बैंक में मोबाइल नंबर आसानी से बदला जा सकता है तो इस लेख में हम आपके बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Bank में Mobile Number बदलना
आज के डिजिटल करण के दौर में सभी चीज मोबाइल फोन के माध्यम से संचालित की जाती है ऐसे में बैंक में भी Mobile Number Update करना अनिवार्य माना जाता है क्योंकि बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं हालांकि जिसका भी मोबाइल नंबर बैंक में पुराना हो चुका है या बंद हो चुका है या फिर किन्ही कारणों से बदलवाना चाहता है वह आसानी से इसे प्रार्थना पत्र देकर बदलवा सकता है।
यह भी पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Account mein Mobile Number Update Kaise karte hai?
यदि आप अपने Bank में Account में दिए गए नंबर को बदलवाना या अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ब्रा के नाम पर एक एप्लीकेशन लेटर मोबाइल नंबर अपडेट करने का लिखना होगा जिसके बाद शाखा प्रबंधक के द्वारा आपके मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा तुरंत ही हो जाता है जिससे आप दोबारा से अपने बैंक खाते को संचालित कर सकते हैं या 24 घंटे के भीतर भी आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बैंक में बदलवा सकते हैं।
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन
यदि आप बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं परंतु आपको एप्लीकेशन लिखने नहीं आता है तो निम्नलिखित हम आपको डेमो के माध्यम से बैंक में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Account mein Mobile Number Badalna Demo-1
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
अर्दली बाजार,भोजुबीर
वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहन कुमार आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूं और आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा मोबाइल नंबर मेरे बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है पैसे में मैं एक नया नंबर अपने बैंक खाते से जोड़ना चाहता हूं।
प्रताप श्रीमान जी से मेरा विनर अनुरोध है कि मेरे मोबाइल नंबर 6555 70 80 90 को मेरे बैंक अकाउंट से जोड़ने का कार्य करें जिससे प्रार्थी बैंक के ऑनलाइन सेवा का भी लाभ ले सके।
धन्यवाद!
रोहन कुमार
खाता संख्या:46258653284519
मोबाइल नंबर:6555 70 80 90
पता:टकटकपूर,शिवपुर वाराणसी
दिनांक:24/11/2024
यह भी पढ़े: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Account mein Mobile Number Badalna Demo-2
सेवा में,
ब्रांच मैनेजर महोदय
बैंक ऑफ बड़ौदा
पीलीकोठी,आदमपुर
वाराणसी
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं संजीत सोनकर आपके बैंक में पिछले 3 वर्षों से बचत खाता धारक हो और आपको अवगत कराना चाहता हूं की बैंक खाते में जो मेरा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है वह किसी कारणवश बंद हो चुका है ऐसे में मुझे बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है इसलिए मैं अब एक नया नंबर बैंक खाते में जोड़ना चाहता हूं।
प्रताप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है की बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने की कृपा करें जिससे मैं दोबारा से अपने बैंक के अकाउंट को संचालित कर सकूं।
धन्यवाद!
संजीत सोनकर
खाता संख्या:6352896421385
मोबाइल नंबर:6395658235
पता: कुतबन शहीद,हरतिरथ वाराणसी
दिनांक:25/11/2023