VFX क्या है- VFX Full Form, वीएफएक्‍स कैसे काम करता है, Virtual Effect हिंदी में

वीएफएक्‍स क्या है और VFX Full Form Kya Hoti Hai एवं इसके कार्य, सॉफ्टवेयर की सूची एवं Virtual Effect क्या होते है हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि VFX क्या है अथवा इसकी फुल फॉर्म क्या है और यह कैसे काम करताहै। जैसे कि हम सब जानते हैं कि आजकल मूवीस में इतने खतरनाक सींस का इस्तेमाल किया जाता है जो असल जिंदगी में होने असंभव हैं ऐसे में इन सींस को वीएफएक्स द्वारा एडिट किया जाता है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके सामने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की वीएफएक्स कैसे काम करता है |

VFX Kya Hai?

वीडियो प्रोडक्शन में जब भी किसी सीन की शूटिंग होती है तो कुछ सींस को शूट करने के लिए स्पेशल इफैक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। काफी सींस ऐसे होते हैं जो बहुत महंगे और खतरनाक होते हैं तो उस सीन को शूट करने के लिए और वीडियो एडिट करने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो को काफी अट्रैक्टिव बनाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है और इससे एडिट हुए सींस भी असली मालूम पड़ते हैं तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि वीएफएक्स कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

VFX Kya Hai
VFX Kya Hai

यह भी पढ़े: Netflix क्या है

वीएफएक्‍स की फुल फॉर्म क्या है?

VFX की फुल फॉर्म है Visual Effects.

VFX कैसे काम करता है

दोस्त आपको बता दें कि किसी सीन को विजुअल्स इफैक्ट्स बनाने से पहले एक्टर द्वारा शूटिंग की जाती है। फिर जब एक्टर शूटिंग करता है तो उसका बैकग्राउंड ग्रीन या ब्लू कर दिया जाता है जिसके बाद उसके बैकग्राउंड को बदलने में आसानी होती है। किसी भी सिनो के शूट हो जाने के बाद उसे कंप्यूटर में उपलब्ध वीएफएक्स सॉफ्टवेयर से एडिट किया जाता है। VFX की खास बात यह है कि यह सिर्फ ग्रीन या ब्लू बैकग्राउंड को ही बदल कर एक अच्छा बैकग्राउंड तब्दील करता है अरे ऐसे बैकग्राउंड काफी बेहतरीन बनाया जाता है जो लोगों द्वारा बहुत लोकप्रिय हो जाता है।और अगर बात हॉलीवुड की की जाए तो हॉलीवुड मूवीस में काफी ऐसे भव्य सीन होते हैं जिनको देखकर इंसान हैरान रह जाता है उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि यह भव्य सींस कैसे बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़े: ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है

वीएफएक्‍स की विशेषताएं

  • वीएफएक्स वीडियो को एक स्पेशल इफेक्ट दिया जाता है।
  • वीएफएक्स के माध्यम से आप एक भव्य बैकग्राउंड दे सकते हैं।
  • विजुअल्स अफेक्ट्स दिया गया बैकग्राउंड आपको बिल्कुल असली दिखाई देता है।
  • वीएफएक्स के इस्तेमाल करके आप वीडियो को बेहतरीन बना सकते हैं।
VFX सॉफ्टवेयर की सूची
  • Hit film
  • Media Composer
  • After effects
  • Filmora
  • Fusion
  • Flame
  • Smoke
  • Blender
  • Red giant effects suite
  • Nuke
  • Z brush
  • Motion studio 3D
  • Houdini FX
  • Final effects complete
  • Sapphire
  • Natron
  • Real flow
  • Speedtree cinema
  • Massive prime
  • Particle illusion
  • Silhouette
  • SGO Mistika
Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा के विजुअल इफेक्ट क्या होते हैं अथवा इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको इस विषय से संबंधित कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है

Leave a comment