Whatsapp Channel Kaise Banaye | आसान तरीका, Create Channel Whatsapp

व्हाट्सप्प चैनल क्या होता है और Whatsapp Channel Kaise Banaye एवं व्हाट्सप्प चैनल क्रिएट कैसे करे जाने हिंदी में

वर्तमान समय में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा तेजी से किया जाता है ऐसे में Internet के ही कारण Social Media Platform भी काफी प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं जिसमें से मुख्य तौर पर Facebook , WhatsApp, Instagram, Snapchat आदि का इस्तेमाल अधिकतर आबादी करती है और लगातार इनके Users में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है हालांकि इन Social Media Company के द्वारा अपने यूजरों को कई नई Feature भी प्रदान किए जाते हैं जिसमें हाल ही में Meta के स्वामित्व वाली WhatsApp Company ने Whatsapp Channel Feature को भी Launch किया है जिसके द्वारा अब कोई भी WhatsApp Users अपना खुद का व्हाट्सप्प चैनल बना सकेगा इसके बारे में इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Whatsapp Channel Kya Hai?

व्हाट्सप्प पर META स्वामित्व के द्वारा Launch किए गए Whatsapp Channel भी एक प्रकार का Facebook Page या Telegram पर Channels की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है जोकि अपने Followers को किसी भी प्रकार की जानकारी से अवगत कराने का कार्य कर सकते हैं और व्हाट्सप्प चैनल पर आप विभिन्न Platform पर जाकर भी अपना Link Share करके अधिक से अधिक लोगों को अपने WhatsApp से जोड़ सकते हैं और इसके माध्यम से Users को काफी ज्यादा लाभ भी प्राप्त होगा जिससे उनके ज्यादा Followers और इस्तेमाल से कंपनी उन्हें लाभान्वित करने का भी कार्य करेगी हालांकि यदि इसके Google Reting की बात की जाए तो यह 4.3 है जो की Meta के माध्यम से संचालित किया जाता है।

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye

यह भी पढ़े: WhatsApp Status क्या होता है

व्हाट्सप्प चैनल की प्रमुख विशेषता क्या है?

WhatsApp App पर शुरू किए गए Whatsapp Channel के माध्यम से आप आसानी से विश्व के प्रसिद्ध अभिनेता, अभिनेत्री, युटुब, व्यक्ति, लेखक, ब्लॉगर,वेबसाइट, राजनेता, न्यूज़ पोर्टल, राजनीतिक पार्टी एवं अन्य सभी प्रकार की जानकारी को Follow कर सकते हैं और उनसे संबंधित जानकारी को भी हासिल कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने पसंदीदा विषयों को भी फॉलो करके उसकी महत्वपूर्ण बातों का भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में यह आपके मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन भी बन सकेगा जिससे आपका एक अच्छा Time Spend Social Media के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा और यही इसकी प्रमुख विशेषताओं में भी माना जाता है।

Key Highlights of Whatsapp Channel

लेखWhatsapp Channel Kaise Banaye | आसान तरीका
AppWhatsApp
Established18 Oct 2018
Version2.23.18.79
Google Reting View178M
Download5B+
Official WebsiteClick Here

यह भी पढ़े: WhatsApp Web क्या हैं

Whatsapp Channel कैसे बनाते है?

यदि आप अपने WhatsApp पर Whatsapp Channel बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपने WhatsApp के Letest Version को Update करना होगा जिसके पास ही आप आसानी से अपने WhatsApp पर व्हाट्सप्प चैनल बना सकेंगे।ऐसे में निम्नलिखित हम आपको व्हाट्सप्प चैनल कैसे बनाते हैं उसके तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं

  • यदि आप अपने व्हाट्सएप पर Whatsapp Channel बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Smartphone में WhatsApp App को Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको Updates का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जहां पर आपको Status का विकल्प दिखाई देगा और उसके नीचे ही Channels का Option प्रदर्शित किया जाएगा और जब आप इस पर Click करेंगे तो आपके सामने प्लस(+) का चिन्ह दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब उसके बाद आपके सामने Find Channels और Create Channel का Option प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको Create Channel के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ नियम एवं शर्तें प्रदर्शित किए जाएंगे जिसको पढ़ने के बाद आपको Agree and Continue पर Click कर देना होगा।
  • अब अगले Page पर आपसे Whatsapp Channel की Details मांगी जाएगी।
  • जिसको आप ध्यान पूर्वक दर्ज करने के साथ-साथ अपनी Profile Photo को भी Upload कर दें।
  • जब सभी जानकारी दर्ज कर दें तो आपको Create Channel पर Click कर देना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Whatsapp Channel बनकर प्रदर्शित हो जाएगा। तो इस प्रकार आप आसानी से अपना Whatsapp Channel बना सकेंगे।

WhatsApp Channel की Info बदलने का तरीका

  • यदि आपके द्वारा व्हाट्सएप पर Whatsapp Channel बना लिया गया है परंतु आप उसकी Info को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को Open करना होगा।
  • उसके बाद आपको Whatsapp Channel में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक कर देना होगा।
  • जहां पर आपके Channel Info का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब वहां से आप अपने चैनल की फोटो और इन्फो को अपनी आवश्यकता अनुसार बदल भी सकते हैं।
  • और आप अपनी बदली हुई जानकारी को लोगों तक शेयर करने के लिए Channel Forward Share भी कर सकते हैं जिससे आपसे जुड़े हुए लोग आपकी जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे।
व्हाट्सप्प चैनल से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से क्या जानकारी प्राप्त हो सकेगी?

जो भी यूजर्स व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करेगा उसके माध्यम से उसे विश्व के प्रसिद्ध अभिनेता, अभिनेत्री, युटुब, व्यक्ति, लेखक, ब्लॉगर,वेबसाइट, राजनेता, न्यूज़ पोर्टल, राजनीतिक पार्टी एवं अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

क्या व्हाट्सएप चैनल पर इन्फो में बदलाव किया जा सकता है?

जी हां व्हाट्सएप चैनल पर आप आसानी से अपनी प्रोफाइल फोटो एवं अन्य जानकारी को अपडेट कर सकेंगे।

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए क्या करना होगा?

यदि आप व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने पुराने व्हाट्सएप को नए वर्जन में अपडेट करना होगा जिसके बाद ही आप व्हाट्सएप चैनल को बना सकेंगे।

Leave a comment