WhatsApp DP की Full Form क्या होती है- पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp DP Kya Hoti Hai और व्हाट्सएप डीपी की फुल फॉर्म क्या होती है एवं व्हाट्सएप पर डीपी को बदलने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

आजकल सोशल मीडिया का दौर है बच्चा हो या बड़ा सब लोग सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं लेकिन बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो उन्हें पता नहीं होती इसके बारे में हम लगातार आपको जानकारी देते रहते हैं व्हाट्सएप भारत में सबसे यूज होने वाली मैसेंजर एप्लीकेशन है जो लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं किसी को कोई फोटो भेज ना हो वीडियो डॉक्यूमेंट और प्रोडक्ट सैंपल फोटो सब कुछ व्हाट्सएप पर ही भेजा जाता है इसलिए हमें WhatsApp DP के बारे में भी पता होना चाहिए कि इसका क्या मतलब होता है और डीपी किसे कहते हैं यह सब जानकारी आज हम आपको बताएंगे। डीपी फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर लगाई जाती है यह एक तरह से प्रोफाइल पिक्चर ही होती है जैसे कि हम प्रोफाइल पर अपना फोटो अपलोड करते हैं उसे ही डीपी कहते हैं।

डी पी क्या होती है?

तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको डीपी की फुल फॉर्म बताएंगे डीपी की फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर होता है जैसे कि हम जब व्हाट्सएप या फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो हमें प्रोफाइल पिक्चर में अपना फोटो अपलोड करना होता है इसी को डीपी कहते हैं यानी के डिस्प्ले पिक्चर जब कोई हमारा अकाउंट खोलता है या हम किसी को कोई मैसेज भेजते हैं तो उस पर उसे हमारे अकाउंट पर हमारी डीपी दिखाई देती है जिसमें हमारा प्रोफाइल पर अपलोड फोटो दिखाई देता है |

Whatsapp DP Ki Full Form Kya Hai
Whatsapp DP Ki Full Form Kya Hai

Display Picture (WhatsApp DP) की जानकारी

वैसे तो फेसबुक व्हाट्सएप के अलावा भी बहुत से सोशल मीडिया अकाउंट है जैसे टि्वटर इंस्टाग्राम टिक टॉक स्माइली और एक टेलीग्राम मैसेंजर एप शुरू हुआ है उस पर भी डीपी लगाई जाती है यानी के डिस्प्ले पिक्चर। वैसे तो प्रोफाइल पिक्चर या डीपी में कोई अंतर नहीं होता वह एक ही बात है लेकिन हम डीपी को बार-बार चेंज कर सकते हैं और जरूरी नहीं है कि हम उस पर अपना ही फोटो लगाएं उस पर हम कोई संदेश भी लिख सकते हैं अपने देश के झंडे का फोटो भी लगा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर डीपी को बदलने का तरीका

जब हम व्हाट्सएप को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाते हैं तो हमें WhatsApp DP डालने पड़ती है उसके बाद अगर हम डिस्प्ले पिक्चर बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।

  • इसके लिए आप सबसे पहले आप व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप को ओपन करें।
Whatsapp DP
Whatsapp DP
  • इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर राइट साइड में ऊपर 3 डॉट नजर आएंगे उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Whatsapp DP
Whatsapp
  • जैसे ही आप सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी पुरानी डीपी के साथ नीचे एक छोटा सा कैमरा का आइकन दिखाई देगा।
  • इस कैमरे के आइकन पर क्लिक करना है।
Profile
Profile
  • कैमरे के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक तो आप डायरेक्ट कैमरे से फोटो लेकर उस पर लगा सकते हो या फिर गैलरी को सेलेक्ट करके उस में से अपना कोई फोटो लगा सकते हो।
  • नई पिक्चर आ जाने के बाद आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा।

तो दोस्तों इस तरह आपकी WhatsApp DP चेंज हो सकती है डीपी का मतलब डिस्प्ले पिक्चर आपकी बदल गई और इसे प्रोफाइल पिक्चर भी कह सकते हैं।

फेसबुक पर डीपी चेंज करने का तरीका

फेसबुक अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर चेंज करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप को ओपिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में एक बोक्स दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपडेट प्रोफाइल पिक्चर का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपकी पुरानी डीपी दिखाई देगी डीपी बदलने के लिए पुराने डीपी पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप अपनी पुरानी डीपी पर क्लिक करेंगे आपको कई ऑप्शन दिखाएं देंगे उसमें से दो ऑप्शन यह भी होंगे कि आपको गैलरी से अपना कोई नया फोटो सेलेक्ट करना है या डायरेक्ट कैमरे से फोटो खींचकर उस पर डालना है।
  • नई पिक्चर डालने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके फेसबुक अकाउंट पर नई डीपी लग जाएगी।

Leave a comment