जिओ क्या है, Reliance JIO 4G की पूरी जानकारी हिंदी में

JIO Kya Hai और जिओ की सेवाएं क्या क्या है एवं Reliance JIO 4G एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आजकल के ट्रेंडिंग नेटवर्क के बारे में आपको जानकारी तो होगी ही आप अच्छी तरह जानते होंगे जियो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग जिओ नेटवर्क चल रहा है। आप सभी को मालूम होगा कि जियो क्या है और जियो हमारी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण नेटवर्क बन चुका है जिओ सारी सुविधाएं फ्री में प्रदान करता है और यह एक अहम चीज है भारत के लिए सारे नेटवर्क में से सबसे ज्यादा जिओ आजकल ट्रेंडिंग है जो के सारे नेटवर्क को पीछे छोड़ता हुआ आगे बढ़ गया है। इसके फ्री सुविधाओं के माध्यम से। Reliance JIO 4G के कुछ चीजें ऐसी हैं जिसके बारे में शायद आपको मालूम हो। आइए जानते हैं जियो क्या है?

 JIO क्या है?

 रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड एक भारत की दूरसंचार कंपनी है और रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जिसके हेडक्वार्टर महाराष्ट्र इंडिया में स्थित हैं। यह 22 दूरसंचार क्षेत्रों में कवरेज के साथ राष्ट्रीय एलटीइ नेटवर्क देता है जिओ की फुल फॉर्म है जॉइंट इंप्लीमेंटेशन अपॉर्चुनिटी। जिओ को 2G या 3G ऑफर सेवन नहीं देता बल्कि यह बोल्ट सेवा देता है 4G। नेटवर्क पर।

JIO Kya Hai
JIO Kya Hai

यह भी पढ़े: Reliance Jio Glass क्या है

जिओ का इतिहास

 Reliance JIO 4G कंपनी की स्थापना 15 फरवरी 2007 को अंबाबाड़ी अहमदाबाद गुजरात में हुई थी जिओ को मुकेश अंबानी द्वारा भारत में लाया गया था। मुकेश अंबानी जिओ के सीईओ है। जिओ की 4G सेवा 27 दिसंबर 2015 में स्थापित हुई थी कंपनी ने इस सेवा को 5 सितंबर 2016 में व्यवसायिक रूप से स्थापित कर दिया था। जिओ के पहले महीने में ही इसके ग्राहक 16 मिलियन हो गए थे 23 दिन के अंदर अंदर इसके ग्राहक में 36 मिलियन का उछाल आया और संपूर्ण ग्राहक 50 मिलियन तक पहुंच गए थे और ऐसे करते-करते 2017 तक इसके 100 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हो चुके थे।

 JIO की और कंपनियों के साथ संधि

 2016 तक जिओ कंपनी ने किस किस कंपनी को संपूर्ण रूप से अपने अंदर स्थापित कर लिया था। आइए जानते हैं उनमें से कुछ नेटवर्क के नाम।

  • BT GROUP
  • DEUTSCHE TELECOM
  • MILICOM
  • ORANGE S. A.
  • ROGERS COMMUNICATION
  • MTS
  • TELIA COMPANY
  • TELECOM ITALIA

 

यह भी पढ़े: भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है

जिओ की सेवाएं और वस्तु।

 आइए जानते हैं जिओ की कुछ सेवाएं और वस्तु के बारे में।

MOBILE BROADBAND

 जिओ ने अपने मोबाइल से 4G ब्रॉडबैंड सेवा पूरी भारत में 2016 में लागू की थी जीवन एक फौजी का प्रस्ताव के साथ-साथ वॉइस सेवा तुरंत मैसेज और मूवीस म्यूजिक का भी प्रस्ताव किया था।

DEVICES

 जिओनी 4G के साथ-साथ अपने मोबाइल को भी स्थापित किया आइए जानते हैं जियो फोन के बारे में।

  • LYF SMARTPHONE :  अक्टूबर 2015 में जियो ने अपना स्मार्टफोन स्थापित किया था जिसका नाम लाइफ स्मार्टफोन था। जिसकी श्रंखला  कुछ इस प्रकार थी। 
  • WATER 2
  • EARTH 1
  • FLAME 1
  • JIO PHONES:  जिओ ने अपना फीचर फोन अगस्त 2017 में स्थापित किया था जो एलटीइ फीचर फोन था इसमें के आईओएस प्लेटफॉर्म। 2.4  इंच की स्क्रीन,  Dual-core प्रोसेसर,  4GB इंटरनल स्टोरेज था। 2017 में एक और अपडेटेड मोबाइल की स्थापना हुई थी जिसका कीबोर्ड क्वर्टी कीबोर्ड था और बाद में जियो ने घोषणा की थी कि फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब। दोनों ही मोबाइल में चलेंगे।
  • Reliance JIO NET WIFI:  जिओ फोन सर्विस के अथवा जिओ ने वाईफाई हॉटस्पॉट सेवा भी जारी कर दी थी। कुछ शहरों में जैसे के सूरत अहमदाबाद गुजरात विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश इंदौर जबलपुर देवास उज्जैन, महाराष्ट्र कोलकाता, लखनऊ मसूरी, मेरठ एवं विजय वादा में 2016 में जियो ने मुफ्त वाईफाई देने की सेवा जारी कर दी थी क्रिकेट स्टेडियम में।

JIO फाइबर

 अगस्त 2018 में इन्होंने टीवी फॉर लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस देना शुरू कर दी थी जिसमें इंटरनेट की सेवा भी उपलब्ध थी कम से कम 100 से 1000 एमबीपीएस तक जियो ने घोषणा की थी कि जियो ग्राहकों को फिल्म थिएटर के तरह फर्स्ट डे फर्स्ट शो का मौका देंगे।

 जिओ एप्लीकेशन

 जिओ ने 2016 में कई एप्लीकेशंस की स्थापना की थी गूगल प्ले स्टोर से आपको वह जिओ ऐप फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा भी थी और उनको डाउनलोड करने के लिए आपको जिओ सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं उन्हें पब्लिकेशंस के नाम।

Jio Kya Hai
JIO Application
  • JIO CHAT:  इससे ग्राहक फ्री मैसेज भेज  और पा सकते हैं।
  • JIO CINEMA:  इससे ग्राहकों को एचडी मूवी देखने का आनंद प्राप्त होता है।
  • Reliance JIO CLOUD:  इससे ग्राहक क्लाउडवेज बैकअप कर सकते हैं।
  • JIO MAGS:  इससे ग्राहकों को लीडर मशीन का आनंद प्राप्त होता है
  • Reliance JIO SAAVN:  इससे ग्राहकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन गाने सुनने का आनंद प्राप्त होता है।
  • JIO MONEY WALLET:  इससे ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने में आसानी होती है।
  • JIO SECURITY:  इससे ग्राहकों को सुरक्षा एप्लीकेशन का आनंद मिलता है।
  • MY JIO:  इससे ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं का आनंद प्राप्त होता है।

CONCLUSION

 उम्मीद रखता हूं क्या आपको इस आर्टिकल से समझ आ गया होगा कि जियो क्या होता है? जिओ की एप्लीकेशन और जियो की सेवाओं और वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a comment