Indian Mobile Company List और इंडियन मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है एवं भारतीय मोबाइल कंपनी नाम सूची देखे हिंदी में
जैसे कि हम सब जानते हैं पूरे विश्व में मोबाइल का बहुत महत्व है बिना मोबाइल अब किसी का भी कोई कार्य संभव नहीं है। क्योंकि मोबाइल से हमारे सारे हम काम जुड़े होते हैं और बिना मोबाइल के उन कामों को पूरा करना काफी मुश्किल होता है और जैसे कि हम सब जानते हैं मोबाइल भी विभिन्न प्रकार के होते हैं। भारत में भी मोबाइल की विभिन्न प्रकार की कंपनी है जिसके बारे में लोगों को संपूर्ण जानकारी नहीं है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रही हैं कृपया हमारे इस लेख को विस्तार से पढ़ें |
Indian Mobile Company
हमारे देश में ज्यादातर लोगों को विदेशी मोबाइल फोन काफी आकर्षित लगते हैं और अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको भारतीय मोबाइल कंपनी के बारे में जानकारी बिल्कुल नहीं है दोस्तों आपको बता दें कि भारत में भी काफी ऐसी मोबाइल कंपनियां है जो विभिन्न प्रकार के मोबाइल का निर्माण कर रही हैं। हालांकि भारत की मोबाइल कंपनियां विदेशी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही हैं क्योंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन नहीं बना पा रही हैं। यदि आपको Indian Mobile Company के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको भारत के लोकप्रिय मोबाइल ब्रांड कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |

भारत की मोबाइल कंपनियों के नाम
- लावा (Lava)
- इंटेक्स (Intex)
- माइक्रोमैक्स (Micromax)
- कार्बन (Karbonn)
- जोलो (Xolo)
- लाइफ (Lyf)
- वीडियोकॉन (Videocon)
- आईबॉल (i-ball)
- सेलकॉन (Celkon)
- स्पाइस टेलीकॉम (Spice Telecom)
- अकाई (Akai)
- ओनिडा (Onida)
- विप्रो (Vipro)
- जिओ (Jio)
- टी सीरीज (T-Series)
- ऐराइज (A-Rise)
- सलोरा (Salora)
- यू टेलिवेंचर्स (YU Televenures)
- सी रियो (Creo)

भारत की कुछ मुख्य कंपनियों के बारे में
माइक्रोमैक्स (Micromax)
भारत का सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल माइक्रोमैक्स के नाम से जाना जाता है। माइक्रोमैक्स भारत के घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनियों में से सबसे बड़ी कंपनी है और माइक्रोमैक्स की विक्रेता भी काफी बढ़ चुकी है। माइक्रोमैक्स ने अपना मार्केट हांगकांग तथा नेपाल में भी खोल लिया है यह एक काफी बड़ा ब्रांड बन चुका है जो डाटा कार्ड में विभिन्न सेवा प्रदान करता है
कार्बन (Karbonn)
भारत का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल कार्बन के नाम से जाना जाता है कि एक प्रमुख भारतीय मोबाइल उपकरण निर्माण कंपनी में से है जो एक फीचर फोन स्मार्टफोन टेबलेट और मोबाइल फोन के विक्रेता है। इस कंपनी का एयरटेल वोडाफोन आइडिया जिओ जैसे प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के साथ संबंध है।
लावा (Lava)
लावा एक इंटरनेशनल लिमिटेड मोबाइल हैंडसेट उद्योग में बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत में मोबाइल फोन डिजाइन करती है तथा यह कंपनी नई विनिर्माण सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उम्मीद है कि भविष्य में लावा कंपनी काफी तेजी से बढ़ने वाली मोबाइल कंपनियों में से एक हो जाएगी।
इंटेक्स (Intex)
इंटेक्स भारत की एक टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन कंस्यूमर और आईटी एक्सेसरीज निर्माण कंपनी है जो भारत में सबसे बड़ी बिक्री वाली मोबाइल कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भी लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है और उम्मीद है कि भविष्य में यह कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी।
आईबॉल (i-ball)
आईबॉल की बात की जाए तो आईबॉल महाराष्ट्र में मुख्यालय वाली एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है जिसके द्वारा मोबाइल हैंडसेट के साथ-साथ उपकरणों जैसे टेबलेट कंप्यूटर आदि का भी निर्माण किया जाता है।

चीन की मोबाइल कंपनियों के नाम
- विवो (Vivo)
- ओप्पो (Oppo)
- हुआवेई (Huawei)
- लेनोवो (Lenovo)
- वन प्लस (One Plus)
- शाओमी (Xiaomi)
- रियल मी (Realme)
- कूलपैड (Cool Pad)
- जिओनी (Gionee)
- निन्गबो बोर्ड (Bingo Bird)
- पीसीएल कॉरपोरेशन ( TCL Corporation)
- जोपो मोबाइल (Zopo Mobile)
- जेडटीई (JTE)
- ज़ूक मोबाइल (Zuk Mobile)
- टेक्नोलॉजी हैप्पी लाइफ (Technology Happy Life)
- टेक्नो मोबाइल (Techno Mobile)
- वसुं (Vsun)
- वासम (Wasam)

जापान की मोबाइल कंपनियों के नाम
- सोनी (Sony)
- सैंसुइ (Sansui)
- तोशीबा (Toshiba)
- पैनासोनिक (Panasonic)
- डोकोमो (Docomo)
- अकाई (Akai)
- फुजित्सु (Fujitsu)
- कसिओ (Casio)
- हिताची (Hitachi)
- क्योेसेरा (Kyocera)
- मित्सुबिसी इलेक्ट्रिक (Mitsubishi Electric)
- शार्प (Sharp)

अमेरिका की मोबाइल कंपनियां
- एप्पल (Apple)
- गूगल (Google)
- डेल (Dell)
- मोटरोला (Motorola)
- एचपी (HP)
- इनफोकस (InFocus)
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- फायरफ्लाई (Firefly)
- ब्लू प्रोडक्ट्स (BLU Products)
- गारमीन (Garmin)
- कैटरपिलर (Caterpillar)
- इन्फो सोनिक (Infosonic)
- ओ बी आई वर्ल्ड फोन (OBI World Phone)
- नेक्स्ट बिट (Nextbit)
- SPC

ताइवान की मोबाइल कंपनीयां
- असूस (Asus)
- एचटीसी (HTC)
- एसर (Acer)
- BenQ
- डबटेल (DBTel)
- फॉक्सकॉन (Foxconn)
- गीगाबाइट टेक्नोलॉजी (Gigabyte Technology)
- डोपोड (Dopod)
दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी
- सैमसंग (Samsung)
- एलजी (LG)
- पंटेक (Pantech)
- KT Tech
अन्य देशों की मोबाइल कंपनियां
- नोकिआ- फिनलैंड कि
- फिलिप्स- नीदरलैंड की
- ब्लैकबेरी- कनाडा की

Conclusion
प्रिय दोस्तों हम अपने लेख के माध्यम से कोशिश करते हैं कि आपको हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि भारत की मोबाइल कंपनियां कौन-कौन सी हैं तथा अन्य देशों की मोबाइल कंपनियां कौन सी है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते रहेंगे। यदि आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।