MY Jio App Kya Hai और माय जिओ ऐप मोबाइल में कैसे इंस्टॉल करें एवं डाउनलोड करने का तरीका क्या है व लॉगिन कैसे करे जाने हिंदी में
दोस्तों आप तो जानते हैं कहकर आजकल रिलायंस जिओ कितना पॉपुलर है यह सभी जानते हैं बड़े से लेकर छोटा तक सबको जिओ के बारे में पता है आजकल आधे से ज्यादा लोगों के पास जिओ है एक जिओ नंबर पर आपको फ्री सेवा मिलती है जिओ के अन्य सभी भी बहुत कमाल की है आजकल जिओ बहुत सी सेवाएं देता है नेटवर्क कॉल को छोड़कर जिओ ने एप्लीकेशन बनाने में भी सबसे आगे निकल रहा है आपकी रोज रोज इस्तेमाल होने वाली ऐप लगभग जियो भी प्रदान कर रहा है आइए जानते हैं जिओ की कौन-कौन सी ऐप है और इनके क्या उपयोग हैजिओ की सबसे जरूरी ऐप है MY Jio App आइए जानते हैं my.jio.app क्या है उससे क्या कर रहे होते हैं
My Jio App
जिओ से होने वाली सभी ऑफर माय जिओ ऐप पर एक्टिवेट होती है जियो में माय जिओ ऐप के साथ-साथ काफी सारे ऐप्स स्थापित किए हैं माय जिओ ऍप से क्या कार्य हो सकते हैं आइए आपको बताते हैं
- कॉल्स डाटा और s.m.s. चेक कर सकते हैं: माय जिओ ऐप से आप कॉल डाटा और s.m.s. की वैधता जान सकते हैं कि यह कब खत्म होंगी और यह कितने वैधता बची है
- भुगतान कर सकते हैं: माय जिओ एप के द्वारा डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड पेटीएम और जियो मनी से रिचार्ज का भुगतान कर सकते हैं
- माय जिओ के मालिक से संपर्क कर सकते हैं: अगर आपको जिओ से संबंधित कोई कठिनाई आती है तो आप माय जिओ से संपर्क में जिओ सिम के मालिक को जान सकते हैं |
यह भी पढ़े: Telegram App
माय जिओ के अलावा और काफी सारी ऐप्स है आइए जानते हैं जिओ की बाकी एप्स के बारे में
Jio Saavan
जिओ सावन जिओ का म्यूजिक ऐप है जिससे आप बिना किसी परेशानी से गाने सुन सकते हैं जिओ म्यूजिक एप से आप ऑनलाइन ऑफलाइन गाने सुन सकते हैं जिओ म्यूजिक एप तो आपको कम से कम एक करोड़ गाने मिलेंगे जिओ म्यूजिक एप कॉलर ट्यून लगाने में काम आती है जिओ म्यूजिक एप से कुछ फायदा है आइए आपको बताते हैं
- गाने हर भाषा में मिलते हैं: जिओ म्यूजिक एप से आपको गाने हर भाषा में मिल जाते हैं
- Song डाउनलोड कर सकते हैं: जिओ म्यूजिक एप से आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी टाइम और फ्लाइंग वह गाने सुन सकते हैं
- गाने बिना रुके भी सुन सकते हैं: जिओ म्यूजिक एप से आप हाई क्वालिटी में 320 केबीपीएस तक का मजा ले सकते हैं
यह भी पढ़े: जिओ फ़ोन में जिओ टीवी एप कैसे डाउनलोड करें
Jio Cinema
जिओसिनेमा के माध्यम से आप हर म्यूजिक वीडियो और मूवी अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं जिओसिनेमा से मूवी डाउनलोड हो सकती है जिओसिनेमा पर लगभग 7000 से ज्यादा मूवीस अपलोड होती है आइए जानते हैं जिओसिनेमा के फीचर्स क्या है
- मूवी हर भाषा में उपलब्ध होती है: जिओसिनेमा में आप हर भाषा में मूवी देख सकते हैं यह सबसे अच्छा टीचर है जिओसिनेमा का
- जिओसिनेमा दसवीं वीडियो एप की तरह ही है: जिओसिनेमा और वीडियो ट्रेंडिंग आपके तरह है जैसे आवश्यकता है और नेटफ्लिक्स
- जिओ सिनेमा ऐप में आपको कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं: जिओसिनेमा मैं आपको कंट्रोल फीचर्स भी मिलेंगे जैसे के पैरेंटल कंट्रोल वर्क क्वालिटी कंट्रोल आदि
Jio Switch App
जिओ स्विच एप एक शेयरिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप डाटा और फाइल्स एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं जियो स्विच ऐप से आपको रफ्तार से आपकी फाइल से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल तक भेजने का आनंद प्राप्त होता है
Jio Switch App के फीचर्स जानते हैं आइए
- कोई सीमा नहीं: जिओ स्विच एप से आपको कोई सीमा की फिक्र नहीं होती आप बड़ी से बड़ी फाइल भेज सकते हैं
- इंटरनेट की जरूरत नहीं: जिओ स्विच एप से आप बिना इंटरनेट कोई भी फाइल भेज सकते हैं
- तेज रफ्तार: जिओ स्विच एप से आप तेज रफ्तार से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल शेयर कर सकते हैं
जिओ ऍप को कैसे डाउनलोड करें
जिओ ऍप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- प्ले स्टोर पर जाएं
- आप अपने आप सर्च करो जो भी आपको डाउनलोड करने हैं चाहे माय जिओ ऐप जिओ म्यूजिक एप्स फॉर जिओ सिनेमा ऐप्स जिओ सिक्योरिटी एप नाम डालकर कोई भी आप सर्च करें
- आपको एप्स की नस दिखेगी आपके सामने भी गए आप पर क्लिक करें जो आपको डाउनलोड करनी है
- स्टार ऐप पर क्लिक करें आपकी ऐप डाउनलोड होने लगेगी
Jio App से रिचार्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- जिओ एप पर लॉगिन करें
- उसे खोलने के बाद आपको 3 लाइन सीखेंगे उस पर क्लिक करें
- आपकी स्क्रीन पर रिचार्ज ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें
- आपको रिचार्ज ऑप्शन देखेंगे क्लिक करें और नंबर डालें
- नंबर डालने के बाद फांसी पर क्लिक करें फिर आपको आपके फ्रेंड्स दिखेंगे कॉन्फ्रेंस को सेलेक्ट करें और उसी पर क्लिक करें इससे आपका रिचार्ज हो जाएगा |
CONCLUSION
उम्मीद रखते हो क्या आपको समझ आ गया होगा कि jio.app क्या होते हैं उनके महत्व क्या है और उनको कैसे डाउनलोड किया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम पर हर चीज समझाता रहूंगा