e-book क्या होती है और कैसे बनाएं ई-बुक संपूर्ण जानकारी हिंदी में

ई-बुक क्या होती है और इसे कैसे बनाये एवं बनाने का तरीका क्या है व e-book के फायदे क्या है तथा डाउनलोड काने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

आज के आधुनिक युग के लोग पेन और कॉपी से नहीं लिखना चाहते इसलिए यह बुक का निर्माण हुआ ताकि सारे काम आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर और मोबाइल पर कर सकें। दोस्तो आपने e-book का नाम तो सुना ही होगा यह इलेक्ट्रॉनिक किताब की तरह है जिस पर आप लिख भी सकते हैं और इसे पढ़ भी सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे हम कॉपी पर लिखते थे फिर उसे पढ़ते थे।आज से करीब वीर 25 साल पहले हमें किसी विषय में जानकारी प्राप्त करनी होती थी तो हम मार्केट से उस विषय पर आधारित कोई किताब लेकर आते थे फिर उसे किताब को पढ़ते थे और उससे जानकारी हासिल करते थे लेकिन आज का इंटरनेट युग में सब कुछ इंटरनेट पर ही मिल जाता है हर तरह के किताब आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं वह आपको ई-बुक के तौर पर मिलती है।

ई- बुक क्या है?

दोस्तों आज हम आपको e-book के बारे में जानकारी दे रहे हैं ई-बुक क्या होती है और इसे कैसे बनाते हैं ? जैसे कि आप जानते हैं आज का दौर इंटरनेट का दौर है और हर व्यक्ति सारा काम इंटरनेट के जरिए ही करना चाहता है ई-बुक एक इलेक्ट्रॉनिक किताब है इसे इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर भी कह सकते हैं आज के जमाने में ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्ट फोन है जो लोग इस बारे में जानते हैं वह लोग ई बुक का इस्तेमाल करते हैं। e-book का इस्तेमाल मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर तीनों पर हो सकता है यह इंटरनेट के जरिय मिलने वाली सुविधा है। आप ऑफिस का काम भी कर सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल पर भी इसका काम किया जा सकता है इस इलेक्ट्रॉनिक बुक हो आप पीडीएफ भी कह सकते हैं।

E-Book Kya Hai
E-Book Kya Hai

यह भी पढ़े: IMPS क्या है

ई- बुक के फायदे

  • ई बुक से बहुत से फायदे हैं आज के जमाने में हर किसी के पास मोबाइल फोन तो होता ही है तो उसे अलग से कोई किताब ले जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल अगर साथ में है तो उसके साथ ई बुक भी है।
  • आज के जमाने में कोई किताबें पढ़ना नहीं चाहता इन किताबों की जगह ई-बुक ने ले ली है आप अपनी ई बुक   खुद बना सकते हैं
  • आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इसे पढ़ भी सकते हैं आज कल लेखक अपनी किताबों को ई बुक के जरिय ही लांच करते हैं
  • इसे अपने साथ बड़ी  आसानी से जा सकते हैं इसमें ऐसे ही पेज नंबर होते हैं जैसे साधारण किताब में होते हैं आप कहीं से भी कोई सा भी पेज खोल कर पढ़ सकते हैं।
  • आप e-book के अंदर इमेज वीडियो एनिमेशन भी ऐड कर सकते हैं जिससे पढ़ने वाले को समझने में और भी आसानी हो जाती है आप ई-बुक आसानी से ऑनलाइन घर बैठे भी मंगा सकते हैं और जिस विषय पर आप पढ़ना चाहें उस विषय की बुक आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी
  •  इसका एक फायदा यह भी है अब आपको कोई किताब खरीदने बाजार जाने की जरूरत नहीं है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट  फ्लिपकार्ट,ऐमेज़ॉन आदि हर तरह की बुक बेचते हैं आपको जिस विषय से संबंधित किताब चाहिए होती है ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाती है आप इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ई-कॉमर्स

e-book बनाने का तरीका 

अगर आपके पास मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप ई  बुक बड़ी आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इन्हीं डिवाइस पर इसको बना सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। e-book बनाने के लिए आपकी डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का होना बहुत जरूरी है वैसे हम आपको बता रहे हैं ई बुक कैसे बनाते हैं।

  •  सबसे पहले आपको एमएस वर्ड को ओपन करना है
  • उसके बाद आपको किस सब्जेक्ट पर आप काम करना चाहते हैं उसको एक टाइटिल देना होगा।
  • यह ई-बुक आपके सब्जेक्ट के हिसाब से बड़ी या छोटी हो सकती है।
  • अब आप लिखना शुरू कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि आप की बोडॅ से टाइप करें आप वॉइस टाइप के जरिए भी लिख सकते हैं।
  • जब आपका काम पूरा हो जाए तो आप इसे पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको क्लिक सेव ऐज  पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेव फाइल पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी इ- बुक फाइल तैयार हो गई।

ई बुक से होने वाली परेशानियां

आज के आधुनिक युग में कोई भी काम करने के लिए हमें लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल चाहिए। ई बुक लिखने के लिए हमें यह सब चीजें चाहिए और उसके साथ एक हाई स्पीड इंटरनेट भी चाहिए इसमें सबसे बड़ी परेशानी है बिना डिवाइस के ना हम इसे लिख सकते हैं और ना पढ़ सकते हैं इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन जी बहुत जरूरी है बिना इंटरनेट के हम इस पर कोई काम नहीं कर सकते।

Leave a comment