बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Application In Hindi, सभी बैंक एप्लीकेशन

Bank Application Kya Hoti Hai और बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे एवं एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है आवेदन प्रत्र से जुडी सभी जानकारी हिंदी में

आज के समय में बैंक हमारे निजी जीवन का एक बेहतरीन हिस्सा बन चुका है जिसमें हम अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं इसके द्वारा हम बहुत सी ऐसे सुविधाएं हैं जो उठा सकते हैं जिसकी हमें जरूरत होती है आज हम आपको Bank Application कैसे लिखते हैं उनके बाबत सभी प्रकार की जानकारी देंगे तथा कौन से एप्लीकेशन किस तरह लिखे जा सकते हैं यह भी बताएंगे क्योंकि आपने देखा होगा कि बैंक में जब भी हम किसी काम को जाते हैं तो उसके लिए हमें आवेदन देना होता है जिसकी सहायता से मैं अपनी बातों को प्रबंधक तक पहुंचा सकते हैं।इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें तथा इससे अंत तक जुड़े रहे जिससे आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल सके।

Bank Application Kaise Likhe?

जैसा कि आपको पता है कि हम जब भी बैंक में किसी कार्य को जाते हैं तो उसके लिए हमें अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखना होता है जिसके माध्यम से हम अपनी बातों को प्रबंधक तक पहुंचा सकते हैं एक प्रमाण के रूप में भी होता है इसीलिए हम हर चीजों से संबंधित एप्लीकेशन लिखते हैं चाहे वह बैंक में खाता खुलवाना हो या मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना हो या फिर एटीएम कार्ड हेतु सभी के लिए एप्लीकेशन लिखना अनिवार्य होता है लिखित हम आपको कुछ बैंक एप्लीकेशन के डेमो दिखाने जा रहे हैं जो कि आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।

यह भी पढ़े: जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

1.नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवेदन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा

पीलीकोठी,वाराणसी

विषय:नया बैंक खाता खोलने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक ऑफ बड़ौदा में एक नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन दे रहा हूं| जिससे मैं बैंक में उपलब्ध सुविधाओ का लाभ उठा सकूँ। बैंक खाता खुलवाने के लिए मैने सभी दस्तावेज और जरुरी कागज सलंगन करके आपके पास आवेदन पत्र कर दिया है।

अतः आपसे श्रीमान जी से विनर्मतापूर्वक निवेदन है की शीग्र ही अपने बैंक में मेरा खाता खोलने की अनुकंपा कीजिए। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपके विश्वासयोग्य

नाम

पता

मोबाइल

दिनाक

हस्ताक्षर

यह भी पढ़े: सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

2.बंद खाते को खोलने के लिए आवेदन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

मुंब्रा,महाराष्ट्र

विषय:- बंद खाते को पुनः खुलवाने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन हैं, कि मैं जयंत सोलके (अपना पूरा नाम लिखे) और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx8967(खाता नंबर लिखे) आपके बैंक का पुराना खाताधारी था परंतु मुझे किसी कारणवश बैंक खाता बंद करना पड़ा तथा अब मैं दुबारा अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सभी सुविधा का लाभ उठा सकूँ |

अतः आप श्रीमान जी से विनम्र निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू करवाने की कृपा करें।प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका विश्वासयोग

जयंत सोलके

बिल्डिंग न.14 मुंब्रा

मोबाइल नंबर:

दिनांक

3.चेक बुक हेतु आवेदन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

काज़ीसराय,आजमगढ़

विषय:- चेक बुक लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन हैं कि, मैं शंकर पात्रे आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ | मुझे पैसे के लेन-देन में काफी परेशानियो का सामना करना होता हैं।जिसके लिए मैं एक नया चेक बुक चाहता हूं| जिससे मैं चेक बुक से आसानी से फायदा उठा सकूँ |

अतः आपसे श्रीमान जी से विनर्मतापूर्वक निवेदन हैं कि मुझे बैंक खाते का एक नया चेक बुक देने की कृपा करें मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |

आपका विश्वासी |

शंकर पात्रे

मुहल्ला काजीसराय उत्तरी

आजमगढ़

4.ATM Card के लिए आवेदन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

एचडीएफसी बैंक

जामनगर,गुजरात

विषय – ATM Card लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं मुन्ना पटेल (अपना नाम लिखे) आपका बैंक खाताधारी पिछले 4 वर्ष से हूं। मेरा खाता नंबर XXXXXX990 हैं। मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी असुविधा हो रही है। इसलिए मैं एटीएम कार्ड चाहता हूं।

अतः आपसे श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते पर एक एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा की जाए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

मुन्ना पटेल

सेक्टर.12

जामनगर,गुजरात

Conclusion:

उपरोक्त आपको बैंक खाते में आवेदन पत्र कैसे लिखें उसका डेमो तथा उसके बारे में संबंधित जानकारी आपको बता दी गई हैं जिससे आप यदि भविष्य में आवेदन पत्र लिखने की जरूरत होती है तो आप फ्री डेमो के द्वारा आसानी से लिख सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे दोस्तों में भी शेयर करें और हमारा हमेशा से उद्देश रहा है कि आपके लिए सही-सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

Leave a comment