Anant Ambani कौन है और जाने अनंत अम्बानी का जीवन परिचय

Anant Ambani Kon Hai और अनंत अम्बानी का जीवन परिचय क्या है एवं इसकी से जुड़े रोचक तथ्य क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

मुकेश अंबानी यह नाम शायद दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो इस नाम से वाकिफ ना एशिया के सबसे अमीर और विश्व के Top 10 में अमीरों की लिस्ट में अपना स्थान स्थापित करने वाले मुकेश अंबानी Reliance Industries के मालिक और इन्हीं के दो बेटे जो कि बड़े आकाश अंबानी और छोटे अनंत अंबानी हैं जो कि अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने रिलायंस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं आज हम मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे Anant Ambani के बारे में आपको रूबरू कराएंगे की अनंत अंबानी कौन है और उनके जीवन परिचय को आपके सामने एक व्यवस्थित तौर पर प्रकट करने का कार्य करेंगे तो आइए आज हम आपको Anant Ambani से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से बताते हैं।

कौन है Anant Ambani?

भारत के जानी मानी हस्ती और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे पुत्र Anant Ambani का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था ये उस समय ज्यादा सुर्खियों में थे जब इनके वजन 175 किलोग्राम के हुआ करते थे जिसके कारण लोगों ने इन्हें काफी Troll भी किया था परंतु विदेश से बुलाए गए Trainer की सहायता से उन्होंने 18 महीने में ही अपने वजन को कम करके 65 किलो पर ला दिया Anant Ambani वर्तमान समय में राधिका मर्चेंट के साथ Dating कर रहे हैं और राधिका शीघ्र ही अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं अनंत अंबानी ने अपनी शिक्षा इंग्लैंड में पूरी की और वर्तमान समय में वह अपने पिता के बिजनेस में हाथ बढ़ाते हुए नजर आते हैं।

Anant Ambani Kon Hai
Anant Ambani Kon Hai

यह भी पढ़े: Sidhu Moose Wala कौन है

Anant Ambani का जीवन परिचय

जैसा कि आपको बताया कि अनंत अंबानी शुरुआती दौर से ही अपने मोटापे को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं उसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने वतन को काफी कम किया और वह अब Slim Fit हो चुके हैं मुंबई में ही पले बढ़े अनंत ने अपनी स्कूली शिक्षा Dhirubhai Ambani International School से की तथा उसके आगे की पढ़ाई के लिए वो Graduation करने ब्राउन विश्वविद्यालय अमेरिका चले गए और वहां पर उन्होंने अपने आप को एक Graduate के तौर पर प्रकट किया बाद में वह वापस आकर अपने पिता के ही बिजनेस में लग गए उनसे संबंधित हम आपको निम्नलिखित जानकारियां मुहैया कराने जा रहे हैं।

Anant Ambani के जीवन से जुड़ी जानकारी

नामAnant Ambani 
पिता का नामMukesh Ambani 
माता का नामNita Ambani 
जन्मतिथि10 April 1995 
जन्मस्थानMumbai,India 
राशिAries 
नागरिकताIndian 
स्कूल/विश्विद्यालयDhirubhai Ambani International School,Mumbai Brown University,USA 
शैक्षिक योग्यताGraduate 
परिवारिक सदस्यFather- Mukesh Ambani (Chairman & President Reliance Industries Limited) Mother- Nita Ambani(President & Chairman Reliance Foundation) Brother- Akash Ambani(Chairman Reliance Jio) Sister- Isha Ambani
धर्मHindu
कंपनीReliance Industries Limited

Anant Ambani Habit:

बहुत ही शांत स्वभाव के अनंत अंबानी की अभिरुचि ज्यादातर पुस्तकें पढ़ना तथा खाली समय में Writing करने की है क्योंकि हाल ही के दिनों में जब मैं उनसे एक Interview के दौरान उनकी Hobby के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की पुस्तकें पढ़ने का उन्हें काफी शौक है और वह इस शौक को काफी हद तक पूरा भी करते हैं।

यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma कौन हैं

Anant Ambani की Favorite

गत दिनों हुए एक Interview में अनंत अंबानी ने काफी खुलकर बातचीत की और उन्होंने अपने पसंदीदा पकवान के बारे में भी जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि गुजराती व्यंजन उनका सबसे पसंदीदा खाना है जिससे वह बहुत ही अच्छा हो के साथ उठाते हैं और Bollywood Industries में Shahrukh Khan के वह बहुत बड़े फैन हैं शायद यही कारण है की Anant Ambani के द्वारा आयोजित की जाने वाली हर पार्टी में शाहरुख खान को देखा जाता रहा है।

Anant Ambani की संपत्ति

जैसा कि आपको बताते चलें कि Anant Ambani अपने पिता के साथ ही रहते हैं और उनके कामों में हाथ बढ़ाते हैं वही उनके संपत्ति की बात की जाए तो विश्व के Top 10 में अमीरों की List में मुकेश अंबानी को रखा गया है जो कि Forbs के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें Anant Ambani के पिता की संपत्ति लगभग 100 अरब डॉलर से अधिक की दर्शाई गई है और यह भारत के सबसे बड़े शेयर होल्डर भी माने जाते हैं।

अनंत अंबानी की जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य

जैसा कि आपको पता है कि मुकेश अंबानी हमेशा से ही Reliance Industries को विश्व स्तर पर काफी ज्यादा आगे बढ़ा चुके हैं और उनके छोटे बेटे Anant Ambani उनके बिजनेस में काफी हेल्प भी करते रहे हैं आज हम अनंत अंबानी की जिंदगी से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य आपको बताने जा रहे हैं।

  • ऐसा क्या आपको पता है कि Anant Ambani मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र हैं और वह पिछले सालों काफी सुर्खियों में रहे हैं अपने वजन को लेकर।
  • 6 साल पहले अनंत अंबानी का जो वजन था वह 175 किलो था जिसकी वजह से उन्हें अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी भी हो गई थी और वह चलने फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करते थे।
  • बाद में उन्होंने विदेशी Trainer की सहायता से 18 महीने के अथक प्रयास और मेहनत से अपने वजन को कम किया और अपने गंभीर बीमारी अस्थमा को भी खत्म किया और 108KG वजन को कम करके एक नया कीर्तिमान भी रच दिया वर्तमान समय में अनंत अंबानी 65 किलो ग्राम के हैं।
  • यदि कहा जाता है कि Anant Ambani अपने वजन को कम करने के लिए प्रतिदिन 21 किलोमीटर चला करते थे और योग का सहारा भी लेते थे इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने खानपान पर भी Control करते हुए जितने भी Fat और Carbohydrates पदार्थ थे उनका सेवन करना बंद कर दिया था।
  • Anant Ambani काफी ज्यादा धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं और वह भगवान बालाजी के बहुत बड़े भक्त भी हैं
  • तिरुमला में वेंकटेश मंदिर की यात्रा 1 साल में दो बार जरूर करते हैं और उन्होंने हाल ही में एक सफेद हाथी को भी इस मंदिर के लिए दान में दिया था।

Leave a comment