शस्त्र लाइसेंस ऑनलाइन 2024- ndal-alis.gov.in ऑनलाइन आवेदन, फीस व दस्तावेज

शस्त्र लाइसेंस क्या होता है और Arms Licence Online Registration Kaise Kare एवं फीस व दस्तावेज क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हमारे देश में लगातार Crime जो है वह बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आम जनता को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही नहीं Businessman, Politician,Government Employees और अमीरों को अपनी सुरक्षा का खतरा हमेशा बना रहता है जिसकी वजह से वह Police Protection भी लेते हैं परंतु उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो शस्त्र लाइसेंस(Arms Licence) बनवा कर अपनी Security के लिए आदमी रखते हैं लेकिन जो शस्त्र लाइसेंस होता है वह हर किसी को नहीं दिया जा सकता इसलिए Arms Licence लेने के लिए बहुत से लोग आवेदन करते हैं परंतु उनमें से कुछ ही लोगों को यह प्रदान किया जाता है शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए उसकी काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है जिस वजह से बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इसके लिए आवेदन तो कर देते हैं परंतु ले नहीं पाते।

Arms Licence Kya Hota Hai?

जब भी किसी व्यक्ति को अपनी जान का खतरा महसूस होता है या फिर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करना होता है तो इसके लिए वह अपने जिला अधिकारी के यहां शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करता है जो कि उसे एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रदान किया जाता है उसके बाद ही वह किसी भी प्रकार का हथियार या शस्त्र अपनी सुरक्षा के लिए रख सकता है अन्यथा यदि वह बिना Arms Licence के कोई हथियार या शस्त्र रखता है तो वह गैरकानूनी माना जाएगा जिसके लिए उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए किसी भी व्यक्ति को शस्त्र रखने के लिए उसका लाइसेंस रखना अनिवार्य होता है।

Arms Licence
Arms Licence

Arms Licence में किन हथियारों का लाइसेंस प्रदान किया जाता है

वर्तमान समय में भारत सरकार के शस्त्र लाइसेंस के नियमों के अनुसार केवल तीन ही प्रकार के हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाता है जिनमें से Shotgun,Handgun,Sporting Gun का ही लाइसेंस प्रदान किया जाता है जिसे देश का कोई भी नागरिक बस इन्हीं तीन तरह की बंदूकों को अपने पास रख सकता है जोकि जरूरत पड़ने पर यह तीनों ही हथियारों को कोई एक व्यक्ति भी ले सकता है इसलिए आजकल बहुत से ऐसे नेता है जो अपनी सुरक्षा के लिए इन तीनों बंदूकों का लाइसेंस बनवा कर बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं जोकि उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का ही एक हिस्सा होता है।

Arms Licence हेतु कौन आवेदन कर सकता है 

यदि आप शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह बात जरूर ध्यान में रखनी होगी किस Arms Licence के लिए किसे प्राथमिकता दी जाती है जो कि हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं।

  • यदि कोई व्यक्ति अपराध पीड़ित है और अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र रखना चाहता है तो उसे शस्त्र लाइसेंस देने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बड़े व्यापारी उधमी को जिन्हें अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस होता है उन्हें भी Arms Licence प्रदान किया जाता है।
  • किसी भी बैंक, संस्था, वित्तीय संस्था आदि में कार्य कर रहे व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस दिया जाता है।
  • विभिन्न सरकारी विभागों में ऐसे कर्मी जिन्हें सुरक्षा कारणों से दिक्कत महसूस हो रही है वह Arms Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कोई भी सैनिक, अर्ध सैनिक, पुलिस बल आदि का कर्मचारी शस्त्र लाइसेंस के लिए अर्जी दे सकता है।
  • कोई भी नेता गढ़ जैसे एमएलए एमपी एमएलसी आदि शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • देश के राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के जितने भी निशानेबाज हैं वह सभी शस्त्र रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शस्त्र लाइसेंस(Arms Licence) हेतु फीस कितनी है

यदि कोई व्यक्ति शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहता है तो सबसे पहले उसे Arms Licence हेतु कितनी फीस लगती है इसकी जानकारी रखनी चाहिए तो आपको बताते चलें कि शस्त्र लाइसेंस हेतु स्टांप शुल्क जिला प्रशासन के पास जमा कराया जाता है जिसमें रिवॉल्वर के लिए ₹2000,22 बोर की राइफल के लिए 1500 रुपए तथा शार्ट गन के लिए ₹1000 का स्टांप शुल्क जमा किया जाता है जोकि सभी राज्य सरकारों के द्वारा यह स्टांप शुल्क निर्धारित किया जाता है।

Arms Licence हेतु कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने सभी Documents को तैयार करना होगा जो कि अनिवार्य तौर पर मांगे जाते हैं जिसकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित दे रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना पहचान पत्र Address Proof Documents जमा करना होगा।
  • जो भी शास्त्र आप लेना चाहते हैं उसके बाबत आपको जानकारी मुहैया करानी होगी।
  • 2 Passport Size Photograph
  • Aadhaar Card
  • यदि आप Income Tax भरते हैं तो उसका पिछले 3 साल का Return Record
  • गवाही हेतु दो व्यक्तियों का Character Certificate
  • Physical Fitness Certificate
  • शैक्षणिक योग्यता
  • Birth Certificate
  • एक एफिडेविट जिस पर आपको हथियार रखने का कारण बताना होगा
  • आपको हथियार रखना क्यों जरूरी है इसका भी कारण सिद्ध करना होगा।

शस्त्र लाइसेंस हेतु Online Registration कैसे करें

यदि आप Arms Licence के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको Online माध्यम से किस प्रकार से Registration करते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

  • सर्वप्रथम आपको शस्त्र लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए National Database of Arms Licence की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Arms Licence
Arms Licence
  • इसके बाद आप Website के Homepage पर पहुंच जाएंगे
  • जहां पर आप को ऊपर की तरफ Left Side में Apply Online  का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Arms Licence
Apply Online
  • जिसके बाद आपको सबसे पहला विकल्प Apply Here का दिखेगा जिस पर आपको Click करना होगा
Licence Registration
Licence Registration
  • अब आपके सामने Click करते ही ‘Category’ का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको अपने अनुसार कैटेगरी को चुनना होगा।
  • अब आपसे कुछ Basics Details मांगी जाएंगे जैसे आपके State, District,Block आदि की जानकारी
  • उसके बाद आपसे आपकी Personal Information मांगी जाएंगे जिसे आपको सही एवं सटीक भर देनी होगी
  • अब आपसे आपके Documents को Upload करने को कहा जाएगा जिसे आप को Scan करके Upload कर देना होगा
  • जिसके बाद आपसे Online माध्यम से आवेदन शुल्क की मांग की जाएगी जिसे आपको Net Banking,Debit/Credit Card आदि माध्यम से शुल्क को अदा करना होगा
  • अतः अंत में आपको ‘Submit’ के विकल्प पर Click करके अपने आवेदन को जमा कर देना होगा।

Leave a comment