बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें- Bank Passbook Lost Application

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें और एप्लीकेशन लिखने का आसान तरीका क्या है एवं Bank Passbook Lost Application In Hindi

आज के समय में हम अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों का इस्तेमाल करते हैं जहां पर हमारे द्वारा जमा किए गए रुपयों पर बैंक के द्वारा ब्याज भी दिया जाता है और ऐसे में इन सभी जानकारी को लिखित तौर पर एवं उपभोक्ताओं की पहचान के लिए जो दस्तावेज हमें प्रदान किया जाता है वह Bank Passbook कहलाता है जिसके अंतर्गत हमने पैसा कब और कितना जमा किया यह जानकारी दर्ज होती है हालांकि कभी-कभी लोगों के द्वारा बैंक पासबुक खो भी जाता है जिससे उन्हें काफी ज्यादा सुविधाएं होने लगते हैं ऐसे में उन्हें Bank Passbook Lost Application अपने Bank के नाम लिखना होता है जिसके बाद ही दूसरा Bank Passbook उन्हें Issue कराया जाता है।

Bank Passbook Lost Application

जब भी हम बैंकों के अंतर्गत अपना लेनदेन करते हैं तो वह सारा विवरण एक बैंक पासबुक के अंतर्गत दर्ज किया जाता है जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं की पहचान की जाती है ऐसे में कभी-कभी जब बैंक पासबुक खो जाता है तो उसके लिए हमें Bank Passbook Lost Application लिखने की आवश्यकता पड़ती है जो कि हमें Bank Manager को संबोधित करते हुए लिखना होता है जिसके बाद हमें दोबारा बैंक पासबुक प्रदान की जाती है जिससे हम फिर से अपना सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं ऐसे में बहुत से लोगों को Bank Passbook Lost Application लिखने नहीं आता इसके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया जाएगा।

Bank Passbook Lost Application In Hindi
Bank Passbook Lost Application In Hindi

यह भी पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bank Passbook क्या होती है?

किसी भी बैंक में जब आप खाता खुलवाते हैं तो वहां पर उपभोक्ताओं की पहचान के लिए हमें Bank Passbook प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत बैंक का नाम, उपभोक्ता का नाम,Bank Account Number,Bank IFSC Code आदि जानकारियां को दर्ज किया जाता है और इसके साथ ही साथ जब भी आप बैंक से पैसा निकालने या जमा करने जाते हैं तो वहां पर भी बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में बैंक पासबुक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होता है इसलिए जब भी आप कोई लोन लेते हैं या फिर किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं तो वहां पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों में Bank Passbook भी आवश्यक माना जाता है।

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

यदि किसी कारण से आपकी बैंक पासबुक खो गई है और आपको असुविधा होने लगी है जिसके लिए आप दोबारा नई बैंक पासबुक चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसके बाद ही आपको पुनः बैंक पासबुक प्रदान की जा सकती है यदि आपको Bank Passbook Lost Application लिखने नहीं आता तो निम्नलिखित हम विस्तार से उसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Book Bank Application in Hindi 

Bank Passbook Lost Application Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

पंजाब नेशनल बैंक

लहुराबीर,चेतगंज

वाराणसी 221001

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित सर्राफ आपके बैंक की लहुराबीर शाखा का उपभोक्ता हूं और मेरा बैंक अकाउंट नंबर 59837 54392 है और मैं पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक में निरंतर पैसों का लेन-देन भी करता आ रहा हूं परंतु कल शाम जब मैं आपके बैंक की शाखा से घर जा रहा था तो रास्ते में मेरा बैंक पासबुक कहीं पर गिर गया जिससे मैं बहुत कोशिश की ढूंढने की परंतु वह मिला नहीं और ऐसे में मुझे बैंक की लेनदेन में पासबुक ना होने के कारण काफी असुविधा भी हो सकती है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे पुनः सा एक नई बैंक पासबुक प्रदान करने का कार्य कर सकें जिससे मैं बिना रुकावट के बैंक में लेन देन कर सकूं ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

नाम:रोहित सर्राफ

पता: भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली,वाराणसी

बैंक खाता संख्या:59837 54392

हस्ताक्षर:

दिनांक:0210/2023

यह भी पढ़े: बैंक के खिलाफ शिकायत कैसे करें

Bank Passbook Lost Application Demo-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर साहब

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

गोराबाजार, गाज़ीपुर

महाशय,

निवेदन है कि मैं रंजीत यादव आपके बैंक का गत 10 वर्षों से खाता धारक हूं और मेरा खाता संख्या 3791254783 है जिसके माध्यम से ही मैं बैंक के अंतर्गत सभी प्रकार के लेनदेन को पूरा करता हूं परंतु कल मैं अपने पासबुक की फोटो कॉपी करने बाजार में गया था जहां पर भूल वश मुझे मेरी पासबुक कहीं पर हो गई है हालांकि मैंने उसे ढूंढने का काफी प्रयत्न किया परंतु वह मुझे नहीं मिली जिससे मुझे लेनदेन में काफी दिक्कत होने लगी है और जैसा की आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं और प्रत्येक वर्ष मुझे रिटर्न भरने के लिए बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ती है।

अतः आप श्रीमान से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी परिस्थितियों को समझे और मुझे फिर से एक नई बैंक पासबुक उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे मैं अपने रिटर्न को भर सकूं।

ऐसे में प्रति आपका सदा आभारी रहेगा।

नाम:रंजीत यादव

पता: सहेड़ी, गाज़ीपुर

बैंक खाता संख्या:3791254783

मोबाइल नंबर:9415****36

दिनांक:02/10/2023

यह भी पढ़े: बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bank Passbook Lost Application से संबंधित कुछ सवाल और जवाब
बैंक पासबुक खो जाने पर किसके नाम प्रार्थना पत्र लिखा जाता है?

जब भी आपका बैंक पासबुक खो जाए तो ऐसे में आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक यानी ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसके बाद आपको दोबारा से बैंक पासबुक उपलब्ध करा दिया जाता है।

Bank Passbook क्यों महत्वपूर्ण होती है?

किसी भी बैंक के द्वारा उपभोक्ताओं को बैंक पासबुक उपलब्ध कराई जाती है जिसके अंतर्गत उपभोक्ता के द्वारा किया गया लेनदेन का विवरण दर्ज होता है।

बैंक पासबुक के अंतर्गत क्या जानकारी उपलब्ध होती है?

बैंक पासबुक के अंतर्गत उपभोक्ताओं का नाम पता खाता संख्या आईएफएससी कोड और उनके द्वारा की गई लेन-देन की जानकारी उपलब्ध होती है।

Leave a comment