FASTag ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024: NHAI फास्टैग रिचार्ज और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

फास्टैग क्या है और FASTag Online Aavedan Kaise Kare एवं NHAI फास्टैग रिचार्ज और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

जैसा कि आपको पता है कि हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि आपको भिन्न-भिन्न आर्टिकलो के द्वारा सही एवं सटीक जानकारियां मुहैया कराई जा सके इसलिए आज हम बात करेंगे FASTag के बारे में जोकि अभी कुछ महीने पहले ही सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा चालू किया गया है जिससे बहुत सी सुविधाएं राजमार्गों पर मिल रही है औपचारिक तौर पर 2014 में ही FASTag(फास्टैग) की शुरुआत हो गई थी जो कि टोल प्लाजा पर लगने वाला एक प्रकार का टैक्स इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम कहलाता है परंतु पूरे भारत में आधिकारिक तौर पर 2019 के अंत में उसे लागू किया गया। इससे संबंधित सभी जानकारियां आपको निम्नलिखित Article में दी जाएगी कि FASTag क्या होता है इसको कैसे बनाया जाता है सभी जानकारी को पाने के लिए आर्टिकल के अंत तक हम से जुड़े रहिए।

FASTag Online Aavedan

वर्तमान समय में भारत का सड़क मार्ग सबसे बेहतर और अच्छा माना जाता है क्योंकि यदि देखा जाए तो देश में परिवहन संचालन की जो व्यवस्था है उसे बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा काफी तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में गत वर्ष पूर्व ही सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा फास्टैग की शुरुआत की गई जोकि देश के सभी टोल प्लाजा पर लगने वाला एक प्रकार का टैक्स इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसे अधिकारिक तौर पर 2019 में लागू कर दिया गया है आज इस लेख के माध्यम से हम आपको फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं उससे संबंधित जानकारियां प्रदान करेंगे।

Fastag Online Aavedan Kare
Fastag Online Aavedan Kare

यह भी पढ़े: फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे

FASTag Kya Hai?

फास्टैग एक प्रकार का Digital Tag होता जिसे भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया जिसकी घोषणा 2014 में ही कर दी गई थी परंतु आधिकारिक रूप से यह पूरे देश में वर्ष 2019 से लागू हुआ। यह Toll plazas पर होने वाली असुविधा को जिससे घंटों जाम लग जाता था तथा किसी भी टोल केंद्रों पर शुल्क को लेने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया गया है।उसके लिए ये गाड़ियों के Wind Mirror पर लगा होता है जिसके द्वारा टोल प्लाजा पर Scan होकर रोड शुल्क अदा हो जाता है

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि टोल केंद्रों पर गाड़ियों के लंबे जाम से बचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिससे मात्र 2 से 4 सेकंड में गाड़ियां आसानी से टोल प्लाजा पर FASTag का स्कैन करा कर निकल जाते हैं वर्तमान समय में पूरे भारत में फास्टैग लागू कर दिया गया जिससे वाहनों की टोल शुल्क की चोरी भी बंद हो चुकी है।

FASTag कैसे कार्य करता है?

फास्टैग (FASTag) के इस्तेमाल की बात की जाए तो यह वाहनों की Windscreen पर एक Tag के तौर पर लगा होता है जिसमे Radio Frequency Identification Technique का Used किया गया है। ये Toll plaza पर लगे Sensor के द्वारा वाहनों पर लगे Tag को Scan करके शुल्क भुगतान कर लेता है। जिसके बाद फास्टैग अकाउंट से भुगतान राशि सीधे टोल प्लाजा पर जमा हो जाती है यदि FASTag के अकाउंट में राशि नहीं है तो उसके लिए रिचार्ज करवाने की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें Paytm l,UPI, Phone P, Credit card तथा अन्य किसी बैंक अकाउंट के द्वारा रिचार्ज कराया जा सकता है। FASTag के आने से सड़क परिवहन में आसानी देखने को मिलती है तथा टोल प्लाजा पर लंबी कतारों में खड़े वाहनों से छुटकारा भी मिलता है।

फास्टैग का लाभ क्या है?

यदि भारत सरकार द्वारा किसी भी परियोजना को लागू किया जाता है तो उसके कुछ ना कुछ फायदा जरूर होते हैं जिसका फायदा दोनों ही तरफ होता है चाहे वह सरकार हो या जनता,इस व्यवस्था को चालू करने के पीछे भी निम्नलिखित कई फायदे हैं जो कि आपको बताया जा रहे है:

  • FASTag के द्वारा समय की बचत होती है पहले जो टोल प्लाजा पर शुल्क अदा करने के लिए जाम लग जाता था उसके विपरीत अब FASTag Scanner में मात्र 2 से 4 सेकंड में ही पूरा हो जाता है जिससे समय की बहुत बचत होती है।
  • टोल केंद्रों के पास लंबी कतारों में खड़े वाहनों  की वजह से प्रदूषण में कमी आई है।
  • उचित दरों में टोल का भुगतान किया जा सकता है जिससे टोल प्लाजा में होने वाली चोरी से बचा जा सकता है।
  • टोल भुगतान में काफी आसानी हो गई है इसमें  उचित दरों पर शुल्क अदा किया जा सकता है जिसमें कोई असुविधा नहीं होती।
  • FASTag के द्वारा शुल्क अदा करने पर आपको Cashback offers की भी प्राप्ति होती है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों का विवरण दर्ज होता है इससे राष्ट्रीय मार्ग प्रबंधन में काफी आसानी होती है।
  • आपके द्वारा दिए गए शुल्क का विवरण आपके मोबाइल पर S.M.S. के द्वारा प्राप्त हो जाता है जिससे आपके FASTag संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं।
FASTag बनवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज:

यदि आप अपने वाहन के लिए FASTag(फास्ट टैग) बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित बताए जा रहे हैं जिससे आपको असुविधा ना हो तथा पहले से ही मालूम होने पर आप इसे भली-भांति बनवा सकते हैं:

  • Motor vehicle Registration
  • Aadhaar Card
  • Bank Account details
  • Address Proof(Electric bill,Phone bill,Domicile Certificate etc)

FASTag Online Aavedan प्रक्रिया Paytm के द्वारा

ऑनलाइन घर बैठे ही फास्टटैग Registration कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी Online Payment App के द्वारा आसानी से रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो जाएगा निम्नलिखित आपको पेटीएम के द्वारा फास्टैग रजिस्ट्रेशन बताया जा रहा है:

  • सबसे पहले आपको अपने Paytm Account को Login करना होगा।
  • उसके बाद Homepage पर नीचे Ticket Booking का ऑप्शन आएगा जिसमें दाएं तरफ नीचे Buy FASTag का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • Click करते ही अब आपके सामने एक Homepage खुलेगा जिसमें आपको अपनी गाड़ी का Registration Number उसके नीचे RC  की Front तथा Back दोनों तरफ की Photo क्लिक करके Upload करनी होगी यह याद रहे कि दोनों ही फोटो का Size 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • यह सब करने के बाद आपको नीचे की तरफ Proceed To Pay का Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना होगा।
  • अंतिम चरण में आपका FASTag हो जाएगा तथा आपके द्वारा दिए गए पते पर 1 हफ्ते में Post के द्वारा Deliver हो जाएगा।

Fastag Registration Bank के माध्यम से

यदि आप फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो उसके बारे में भी हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

FASTag Online Aavedan
Fastag Registration
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • इसके बाद आपके सामने कई Banks का Option आने लगेगा जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार बैंक का चयन कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको Apply Now का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
FASTag Online Aavedan
Apply Online
  • यदि आपके पास पहले से ही Bank Account है तो आप Yes के Option पर Click करके दिए गए Form को व्यवस्थित रूप से भर ले जिसमें आपको अपनी कुछ Basic Details की जानकारी को दर्ज करना होगा और उसके बाद Submit का Option पर Click कर दें।
  • अब आपके Mobile Phone पर एक Customer ID आएगी जिससे आप दर्ज कर दें और उसके बाद OTP आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा जिसे आप दर्ज करके Submit के Option पर Click कर दें। 
  • अब आपको अपने वाहन के प्रकार का चयन करना होगा इसके बाद आपके Account की Details Show होने लगेगी और जिस स्थान से आपने Registration किया है उससे संबंधित जानकारी को भी आपको दर्ज करना होगा और Next के Option पर Click कर देना होगा
  • अब आपको Upload Document के Option पर Click करना होगा जहां पर आपको अपनी RC और अन्य मांगेंगे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना होगा
  • उसके बाद आपको Generate Confirmation Code के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक Code आएगा जिसे इंटर कर देना होगा
  • इस प्रकार से आपका Fastag Online Registration पूर्ण हो जाएगा।
  • जिसके बाद बैंक के द्वारा कुछ ही दिनों में आप के डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
Fastag Recharge करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी Payment Application को Open करना होगा जैसे मान लीजिए आपने Paytm को Open कर लिया।
  • जिसके बाद आपके सामने Paytm App का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • जिसके बाद आप को नीचे जाना होगा यहां पर आपको Fastag Recharge का Option दिखेगा जिस पर Click कर देना होगा।
  • अब आपको अपने Fastag के बैंक को चुनना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने Vehicle Number को दर्ज करना होगा जैसे उदाहरण के तौर पर UP 65 AB xxxx.
  • उसके बाद आपको OK कर देना होगा उसके बाद आप को जितना भी रिचार्ज करना है उतना Amount डाल कर Recharge के Option पर Click कर दें
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे

Leave a comment