Mobile Tower Kaise Lagwaye 2024 | मोबाइल टावर कैसे लगवाये- आसान तरीका

Mobile Tower Kaise Lagwaye 2024 और मोबाइल टावर लगवाने का आसान तरीका क्या है एवं कुछ महत्वपूर्ण नियम व लाभ जाने हिंदी में

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास पर्याप्त जमीने होने के बावजूद वह उन्हें खाली ही छोड़ देते हैं जिसका इस्तेमाल वह कभी नहीं कर पाते परंतु क्या आपको पता है उस जमीन का इस्तेमाल करके आप आसानी से 20 हजार से 40 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ अपनी भूमि पर एक मोबाइल टावर लगवाने की आवश्यकता पड़ेगी और Mobile Tower लगवाने के लिए मोबाइल फोन कंपनियां आपको हर महीने मोटी रकम देंगी तो आज इसलिए हम आपको अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Mobile Tower Kya Hota Hai?

किसी भी मोबाइल कंपनी के द्वारा लगाया गया मोबाइल टावर एक प्रकार का Electronic उपकरण होता है जिसमें एंटीने के माध्यम से Cell Phone से Signal भेजने और प्राप्त करने का संकेत प्रदान किया जाता है जोकि पूर्ण रूप से Satellite से Connect होता है इसी के द्वारा आप आसानी से अपने Mobile Phone में Internet सेवा का लाभ उठा सकते हैं यदि Mobile Tower पर लगे एंटीने के माध्यम से सेटेलाइट को कनेक्ट नहीं किया जाता तो ऐसे में आपके मोबाइल फोन में किसी भी कंपनी के SIM Card का Network Show नहीं हो पाएगा।

Mobile Tower Kaise Lagwaye
Mobile Tower

यह भी पढ़े: भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है

मोबाइल टावर(Mobile Tower) कैसे लगवाए?

  • यदि आप अपनी खाली जमीन पर Mobile Tower लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना जरूरी होगा कि आपको किस कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने की आवश्यकता है।
  • उसके बाद आप उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Mobile Tower लगवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या फिर आप उस कंपनी के शहर के कार्यालय के अंतर्गत जाकर भी इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • जिसके बाद कंपनी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है और आपकी भूमि को देखकर यह Decide किया जाता है कि आप की जमीन पर Mobile Tower लगवाया जा सकता है या नहीं।
  • उसके बाद आपके सभी Documents का Verification किया जाता है और फिर टावर लगवाने से संबंधित Agreement Company के द्वारा किया जाता है।
  • इस Agreement के अंतर्गत समयावधि मासिक किराया और एग्रीमेंट के पैसे से संबंधित जानकारी दर्ज रहती है।
  • उसके कुछ दिन बाद कंपनी के द्वारा आपकी जमीन पर टावर लगवाने का कार्य शुरू किया जाता है जिसके बाद आप आसानी से घर बैठे ही मोबाइल टावर लगवा कर पैसे कमा सकते हैं

Mobile Tower लगवाने के कुछ महत्वपूर्ण नियम

यदि कोई व्यक्ति अपनी भूमि पर मोबाइल टावर लगवाना चाहता है तो उसे भारतीय टेलीग्राफ नियम 2023 के तहत कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना आवश्यक होता है जिसके बारे में निम्नलिखित हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

  • Mobile Tower लगवाने की अनुमति केवल विशेष परिस्थितियों में ही प्रदान की जाती है जिसमें यदि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सही नहीं कार्य कर रहा है तो आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं।
  • मोबाइल टावर को लगाने की अनुमति तभी प्रदान की जाती है जिसमें 100 मीटर के दायरे के अंतर्गत कोई अस्पताल ना मौजूद हो।
  • यदि कोई मोबाइल कंपनी के द्वारा आप की भूमि पर Mobile Tower लगाया जा रहा है तो ऐसे में किसी भी प्रकार की Security Money या फिर पैसा देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसका सारा खर्च मोबाइल कंपनी के द्वारा ही वहन किया जाएगा।
  • किसी ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाने के लिए कम से कम 2500 स्क्वायर फीट की जमीन होनी चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र में अपनी जमीन पर Mobile Tower लगवाना चाहता है तो उसके पास न्यूनतम 2000 स्क्वायर फीट की जगह होनी अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: ई सिम क्या है

मोबाईल टावर(Mobile Tower)लगवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़

यदि आप अपनी भूमि पर Mobile Tower लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी होना जरूरी है जो कि निम्नलिखित हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • Structural Safety Certificate
  • जमीन के मालिक और कंपनी के बीच समझौता हेतु Agreement और Bond Paper
  • शहरी क्षेत्र में यदि टावर लगवा रहे हैं तो नगर पालिका की तरफ से प्रदान किया गया No Objection Certificate
  • जिस भी व्यक्ति की जमीन पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है उसके द्वारा प्रदान किया गया No Objection Certificate यानी Affidavit
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Bank Account Details
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
मोबाईल टावर(Mobile Tower)लगवाने का लाभ क्या है?
  • Mobile Tower लगवाने से प्रतिमाह एक अच्छी खासी इनकम प्राप्त हो सकती है।
  • अब अपनी खाली जगह का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
  • मोबाइल टावर आपके नजदीक होने से आपके मोबाइल फोन में बढ़िया Network Quality प्राप्त हो सकेगी।
  • क्षेत्र में नेटवर्क संबंधी शिकायतें दूर की जा सकेगी।
  • मोबाइल कंपनियां टावर लगवाने के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाई हेतु जनरेटर भी चालू करते हैं जिसके द्वारा आपको भी बिजली मुफ्त में प्राप्त हो सकेगी।

किन Mobile Company का Tower लगवाया जाता है?

  • Airtel
  • American Tower Corporation India Limited.
  • Bharti Infratel
  • BSNL Telecom Tower Infrastructure.
  • Essar Telecom
  • GTL Infrastructure
  • HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
  • Voda/Idea Telecom Infrastructure
  • India Telecom Infra Limited
  • Indus Tower Limited
  • Quippo Telecom Infrastructure Limited
  • Reliance Infratel
  • Tower Vision India Pvt Ltd

मोबाईल टावर लगवाने हेतु भूमि कितनी होनी चाहिए?

यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन,भूमि,छत पर Mobile Tower लगवाना चाहता है तो ऐसे में वह आसानी से एक बेहतर कमाई प्राप्त कर सकता है और भूमि पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए उसके पास पर्याप्त जमीन का होना भी आवश्यक होता है जो कि यदि छत पर आप टावर लगवा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास न्यूनतम 500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह पैमाना 2500 वर्ग फीट तक का निर्धारित किया गया है और यदि कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र में अपने प्लॉट पर टावर लगवाना चाहता है तो उसके लिए उसके पास 2000 स्क्वायर फीट की जगह उपलब्ध होनी चाहिए। इतनी भूमि होने के बाद ही आप आसानी से Mobile Tower को लगवा सकते हैं।

Mobile Tower से मासिक किराया कितना प्राप्त होता है?

मोबाइल टावर लगवा कर अच्छी खासी मासिक इनकम कमाना हर कोई चाहता है परंतु आपको यह बताते चलें कि Mobile Tower का जो मासिक किराया प्रदान किया जाता है वह क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किया गया है ऐसे में सामान्य तौर पर ₹10000 से ₹50000 महीने तक मोबाइल टावर लगवा कर कमाया जा सकता है जिसके लिए अलग-अलग भूमि का अलग-अलग मासिक किराया मोबाइल कंपनियों के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
मोबाइल टावर कौन लगवा सकता है?

जिस व्यक्ति के पास निर्धारित की गई पर्याप्त भूमि या जमीन उपलब्ध है आसानी से अपनी जगह पर मोबाइल टावर लगवा कर प्रतिमा अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकता है।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए भूमि की क्या योग्यता मानक के तौर पर रखी गई है?

जो भी व्यक्ति अपने खाली पड़ी जमीन एवं प्लाट पर मोबाइल टावर लगवाना चाहता है तो उसके पास ग्रामीण क्षेत्र की जमीन के लिए न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट भूमि उपलब्ध होनी चाहिए और वह शहरी क्षेत्र के लिए या पैमाना मानक के तौर पर 200 स्क्वायर फीट तक निर्धारित किया गया है।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए किसकी अनुमति लेना अनिवार्य होता है?

किसी भी मोबाइल टावर को लगवाने से पहले उस क्षेत्र के नगर पालिका के अनुमति लेना अनिवार्य होता है क्योंकि जब तक नगरपालिका या नगर पंचायत इसकी अनुमति नहीं देगा तब तक आप इसे अपनी भूमि पर नहीं लगवा सकेंगे।

Leave a comment