क्रिकेट अंपायर कैसे बने- Cricket Umpire Kaise Bane जाने योग्यता व सैलरी

Cricket Umpire Kya Hota Hai और क्रिकेट अंपायर कैसे बने एवं इसकी योग्यता, कार्य और चयन प्रक्रिया जाने हिंदी में

वर्तमान समय में पूरे विश्व भर का सबसे पसंदीदा खेल जो है वह क्रिकेट को माना जाता है क्योंकि क्रिकेट एक रोमांचक मुकाबला से भरा हुआ ऐसा खेल होता है जो दो टीमों के बीच खेला जाता है और प्रत्येक टीम में ग्यारह ग्यारह खिलाड़ी होते है और एक टीम जीत ती है तो दूसरी हारती है परंतु कई बार ऐसा भी होता है की मैच ड्रा भी हो जाता है लेकिन जब मैदान में यह खेल खेला जाता है जो सबसे महत्वपूर्ण किरदार इस खेल का होता है वह Cricket Umpire का होता है क्योंकि अंपायर एक ऐसा पद होता है जिसने यदि एक बार खिलाड़ी को आउट दे दिया तो उसे हर किसी को मानना होता है

वर्तमान समय में क्रिकेट जगत में हर कोई अपना कैरियर बनाना चाहता है ऐसे में यदि आप Cricket Umpire बनना चाहते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से क्रिकेट अंपायर से संबंधित योग्यता और उनकी सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Cricket Umpire Kya Hai?

जब भी आप कभी क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे होते हैं तो ऐसे में आप देखते हैं की दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा दो अन्य लोग भी मैदान पर मौजूद होते हैं जो की एक सामने की तरफ विकेट के पीछे और दूसरे लेग साइड पर खड़े होते हैं ये दोनों ही अंपायर होते हैं जिनके द्वारा ही रन, विकेट, वाईड बॉल, नो बॉल आदि का संकेत दिया जाता है जिसके बाद ही स्कोर बोर्ड पर सभी चीज दर्शकों को प्रदर्शित की जाती है यह Cricket Umpire जो भी फैसला लेते हैं वह सर्वोपरि होता है जिसको दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मानना अनिवार्य होता है।

Cricket Umpire Kaise Bane
Cricket Umpire

यह भी पढ़े: Cricketer Kaise Bane

अंपायर कैसे बनते हैं?

जब भी किसी व्यक्ति को क्रिकेट अंपायर बनना होता है तो उसे सबसे पहले क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी होना अनिवार्य होता है और उसके साथ ही साथ अंपायर को क्रिकेट से संबंधित सभी नियमों के बारे में जानकारी भी रखनी होती है तभी वह एक बेहतर Cricket Umpire बन सकता है भारत में अंपायर बनने के लिए राज्य स्तरीय स्पोर्ट बोर्ड के द्वारा समय समय पर प्रायोगिक एवं लिखित परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सफलता मिलने के बाद ही किसी व्यक्ति को Cricket Umpire का पद प्रदान किया जाता है और उस पद पर रहते हुए उसे शुरुआती दौर में निम्न स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने का मौका प्रदान किया जाता है।

बीसीसीआई(BCCI) के अधीन Umpire कैसे बनते है?

जब कोई अंपायर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर चुका होता है और वह बीसीसीआई के अधीन Cricket Umpire बनना चाहता है तो उसे बीसीसीआई के द्वारा आयोजित की जाने वाली एक अंपायरिंग परीक्षा में शामिल होना पड़ता है जिसके बाद आपको बीसीसीआई मुख्य परीक्षा के लिए ट्रेनिंग प्रदान करता है और यदि आप इस मुख्य प्रायोगिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो आपको बीसीसीआई के पैनल में व्यवस्थित रूप से शामिल कर लिया जाता है और फिर आपको राष्ट्रीय स्तर के Cricket में अंपायरिंग करने का मौका प्रदान किया जाता है और जिसके कुछ वर्ष बाद ही Experience के आधार पर अंतरराष्ट्रीय मैच में Cricket Umpire के तौर पर आपकी तैनाती कर दी जाती है।

अंपायर(Umpire) बनने हेतु क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप Cricket Umpire बनना चाहते हैं और अपने Career को अंपायरिंग के क्षेत्र में व्यवस्थित करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम उसकी योग्यता के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

  • एक क्रिकेट अंपायर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं होनी अनिवार्य है।
  • यदि कोई व्यक्ति Cricket Umpire बनना चाहता है तो उसे क्रिकेट से संबंधित 42 नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
  • क्रिकेट से संबंधित एक बेहतरीन समझ होना अंपायर के लिए काफी ज्यादा जरूरी मानी जाती है।
  • एक कुशल नेतृत्व और व्यवस्थापक होना अंपायर का अति आवश्यक होता है जिसके अंतर्गत किसी भी फैसले को सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए।
  • एक Cricket Umpire को विनर्म में स्वभाव का होना आवश्यक है।

Cricket Umpire का कार्य क्या है?

  • जब क्रिकेट मैच शुरू होता है तो उससे पहले अंपायर को जाकर Field का पूर्ण रूप से जायजा लेना होता है जिसके बाद ही उसकी सहमति से क्रिकेट मैच को शुरू कराया जाता है
  • जब भी मैच शुरू होता है तो उसे दिन सुबह 9:00 बजे ही Cricket Umpire को ग्राउंड पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संवाद करना होता है
  • यदि खेल के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो उसको सुलझाने का कार्य एक Umpire का ही होता है
  • Cricket Umpire के द्वारा किसी भी परिस्थिति में यदि आउट होने पर, नॉट आउट होने पर, चौका लगने पर, छक्के लगने पर इन सभी की जानकारी को स्कोर बोर्ड की तरफ संकेत करना होता है।

Cricket Umpire Selection Process

बीसीसीआई के अंतर्गत किसी भी क्रिकेट अंपायर का Selection उसकी समझदारी, सूझबूझ, विनर्म स्वभाव और क्रिकेट से संबंधित जानकारी के आधार पर किया जाता है यदि उसके पास क्रिकेट से संबंधित 42 नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी है तो वह एक बेहतर और अच्छा Cricket Umpire बन सकता है और इस पद पर आसानी से सिलेक्शन पा सकता है इसीलिए शुरुआती दौर में बीसीसीआई किसी भी अंपायर को राष्ट्रीय एवं राज्य स्टार पर अंपायरिंग का मौका देती है जो की एक प्रकार का Training Session होता है उसमें अच्छा करने के बाद ही किसी Cricket Umpire को अंतरराष्ट्रीय मैच की कमान सौंप जाती है।

Cricket Umpire की Salary कितनी होती है?

वर्तमान समय में बीसीसीआई के पास लगभग 105 Reserve Cricket Umpire हैं जिन में से 20 अंपायरों को टॉप 20 के अंतर्गत रखा गया है और उन Umpire को प्रतिदिन 40000 सैलरी प्रदान की जाती है और T20 मैच के लिए उन्हें ₹20000 सैलरी देने का कार्य किया जाता है और यदि दो टीमों के बीच तीन मैच की श्रृंखला चल रही है तो उन्हें 2.5 लाख रुपए और 5 मैच की श्रृंखला चल रही है तो 3 लाख रुपए वेतन के रूप में प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही साथ उन Cricket Umpire को बीसीसीआई की तरफ से ₹1500 दैनिक भत्ता के तौर पर भी देने का कार्य किया जाता है।

Leave a comment