National Power Systems Conference (NPSC) क्या है- जाने विशेषता व लाभ

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार करने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शोध एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे कि तकनीक का विकास किया जा सके। भारत सरकार द्वारा एक सम्मेलन का भी आयोजन किया जाता है। जिसका नाम नेशनल पावर सिस्टम कॉन्फ्रेंस है। इस कांफ्रेंस के माध्यम से ऊर्जा और संबंधित क्षेत्रों के नवीनतम विकास पर चर्चा की जाती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से National Power Systems Conference (NPSC) से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप हमारे इस लेख को पढ़कर इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपको NPSC के लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य आदि से संबंधित जानकारी भी बताई जाएगी।

National Power Systems Conference- NPSC

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विद्युत प्रणाली सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। यह एक शैक्षणिक शोध संस्था द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस सम्मेलन के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र और संबंधित तकनीकी क्षेत्र में नवीनतम विकास पर ज्ञान विशेषज्ञ और अनुभव के आदान-प्रदान के लिए उद्योग, उपयोगिता और शिक्षा से बिजली प्रणाली के शोध दाता और engineers को एक मंच प्रदान किया जाता है। अब तक सरकार द्वारा 22 ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। वर्ष 2022 में इस सम्मेलन को दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन Indian Institute of technology तथा power system operation corporation limited द्वारा आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन 17 से 19 December तक आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन की theme reliable and carbon neutral future electricity grid थी। इस सम्मेलन में प्लैनरी टाक्स, ट्यूटोरियल्स तथा इंडस्ट्री सेशंस आयोजित किए गए थे।

यह भी पढ़े: Solar Energy Kya Hoti Hai 

National Power Systems Conference का उद्देश्य

  • National Power Systems Conference मुख्य उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र का विकास करना है।
  • जिसके लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
  • इस सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न stakeholder को एक मंच पर लाया जाता है।
  • जिससे कि वह ऊर्जा क्षेत्र को विकसित करने की रणनीति तैयार कर सकें।
  • यह सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
  • अब तक भारत में 22 सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।
  • दिसंबर 2022 में 22वा सम्मेलन आयोजित किया गया था।
  • इस सम्मेलन के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
  • जिससे कि देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार भी आएगा।

Key Highlights National Power Systems Conference

योजना का नामNational Power Systems Conference
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यऊर्जा क्षेत्र का विकास करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iitk.ac.in/npsc/
साल2023
National Power Systems Conference (NPSC) Committee
  • Organising committee
  • Course steering committee
  • Advisory committee
  • Technical committee
  • Publicity committee
  • Publication committee
  • Finance committee
  • Hospitality committee

वर्ष 2022 में आयोजित किया गया सम्मेलन

वर्ष 2022 में इस सम्मेलन को दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन Indian Institute of Technology Delhi द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमे मिनिस्ट्री ऑफ पावर के सेक्रेटरी आलोक कुमार चीफ गेस्ट थे। उनके द्वारा भारत को वर्ष 2070 तक जीरो एडमिशन तक लाने का उद्देश्य बताया गया। इसके अलावा उनके द्वारा विद्युत से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई।

  • उन्होंने National Power Systems Conference में बताया कि भारत में ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से शोध किया जा रहा है और इस क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। जिससे कि प्रदूषण भी कम हो सकेगा।
  • इसके अलावा इस सम्मेलन में प्रोफेसर रंगन बनर्जी, डायरेक्टर ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर सिंह, एसआर नरसिम्हा आदि भी उपस्थित थे।
  • NPSC सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े नागरिक जैसे कि प्रोफेसर एचपी खींचा, अनिल सरदाना, श्री इंदु शेखर झा को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। यह सम्मेलन विद्युत क्षेत्र का नवीनतम विकास करने के उद्देश्य से आरंभ किया जाता है।

अब तक आयोजित किए गए National Power Systems Conference

NPSC OrganizedYearPlace
1st NPSC1981College of Engineering, Osmania University, Hyderabad
2nd NPSC1983Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad
3rd NPSC1984Regional Engineering College, Warangal
4th NPSC1986Banaras Hindu University
5th NPSC1988CPRI, Bangalore
6th NPSC1990Indian Institute of Technology Bombay & RGIDER
7th NPSC1992Jadavpur University
8th NPSC1994Indian Institute of Technology Delhi
9th NPSC1996Indian Institute of Technology Kanpur
10th NPSC1998University of Baroda
11th NPSC2000Indian Institute of Science, Bangalore
12th NPSC2002Indian Institute of Technology Kharagpur
13th NPSC2004Indian Institute of Technology Madras
14th NPSC2006Indian Institute of Technology Roorkee
15th NPSC2008Indian Institute of Technology Bombay
16th NPSC2010College of Engineering, Osmania University, Hyderabad
17th NPSC2012Indian Institute of Technology BHU
18th NPSC2014Indian Institute of Technology Guwahati
19th NPSC2016Indian Institute of Technology Bhubaneswar
20th NPSC2018National Institute of Technology Trichy
21st NPSC2020Indian Institute of Technology Gandhinagar
22nd NPSC2022Indian Institute of Technology Delhi

National Power Systems Conference Sponsors

  • IEEE Delhi
  • IEEE industry application society
  • IEEE power and energy society
  • IEEE Power electronics society

यह भी पढ़े: Output Device Kya Hai  

National Power Systems Conference Contributor
  • Grid India
  • Adani renewables
  • Caterpillar
  • Nayak power system
  • INSERB India
  • NPTI
  • NHPC
  • OPAL RT technologies
  • Renew power
  • Power grid
  • NTPC

यह भी पढ़े: Smart Meter Kya Hai 

National Power Systems Conference के लाभ

  • भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विद्युत प्रणाली सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
  • यह एक प्रकार का शैक्षणिक शोध संस्था द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है।
  • इस सम्मेलन में ऊर्जा एवं संबंधित क्षेत्रों के विकास पर सभी स्टेकहोल्डर को एक मंच प्रदान किया जाता है।
  • जिससे कि ऊर्जा क्षेत्र का विकास हो सके।
  • नागरिकों द्वारा रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए जाते हैं जिससे कि ऊर्जा क्षेत्र के नए शोध सामने आते हैं।
  • इस सम्मेलन के माध्यम से देश के ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रहे नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है।
  • इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
  • अब तक देश भर में 22 सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।
  • आखिरी सम्मेलन वर्ष 2022 में आयोजित किया गया था।
  • इस सम्मेलन की थीम रिलायबल एंड कार्बन न्यूट्रल फ्यूचर इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड थी।

Important Links

Important NPSC FAQs

NPSC सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया जाता है?

यह सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भारत सरकार के साथ मिलकर NPSC सम्मेलन का आयोजन करते हैं।

National Power Systems Conference में कौन भाग ले सकता है?

इस सम्मेलन में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े नागरिक भाग ले सकते हैं। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को यह सम्मेलन एक मंच प्रदान करता है जिससे कि वह अपने शोध दुनिया के आगे ला पाते हैं।

आखिरी NPSC सम्मेलन कब आयोजित किया गया था?

आखरी सम्मेलन दिसंबर 2022 में आयोजित किया गया था। अब तक देश में 22 सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।

वर्ष 2022 में आयोजित NPSC सम्मेलन की थीम क्या थी?

17 से 18 दिसंबर तक वर्ष 2022 में सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन की थीम रिलायबल एंड कार्बन न्यूट्रल फ्यूचर इलेक्ट्रिसिटी ग्रेड 3।

Leave a comment