खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें- आसान तरीका

वर्तमान समय में शिक्षा का अत्यधिक महत्व देखने को मिलता है और ऐसे में जब भी हम किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो ऐसे में एक प्रमाण के तौर पर हमें मार्कशीट प्रदान की जाती है जो कि हमें परीक्षा देने के बाद परीक्षा फल के तौर पर देने का कार्य किया जाता है और वह  Marksheet हमारे भविष्य के लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी होती है क्योंकि जब भी हम किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसे में मार्कशीट काफी ज्यादा अहमियत रखती है परंतु कभी-कभी किसी परिस्थिति के कारण हमारी मार्कशीट या तो खो जाती है

या फिर हमें किसी अन्य कारण से डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए हमें अपने कॉलेज से संपर्क करना पड़ता है या फिर अपने बोर्ड ऑफिस कार्यालय में जाना पड़ता है ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको खोई हुई या Duplicate Marksheet किस प्रकार से प्राप्त करते हैं |

Duplicate Marksheet Kya Hoti Hai?

किसी भी कक्षा में जब हम होते हैं तो 1 साल पढ़ाई करने के बाद हमें परीक्षा देनी होती है और जब परीक्षा को हम पास कर लेते हैं तो परीक्षा फल के तौर पर हमें एक दस्तावेज प्रमाण पत्र के तौर पर दिया जाता है जिसे हम Marksheet कहते हैं उसी मार्कशीट के अंदर हमारे सभी विषयों में प्राप्तांक दर्ज होते हैं और यह भी सिद्ध होता है कि हम किस कक्षा में और किस विद्यालय से अपनी पढ़ाई को पूर्ण किए हैं उसके बाद ही हमें अगली कक्षा में दाखिला प्रदान किया जाता है ऐसे में इस मार्कशीट के माध्यम से हमें बहुत से सरकारी गैर सरकारी नौकरियों में भी सहायता मिलती है।

Duplicate Marksheet
Duplicate Marksheet

यह भी पढ़े: Duplicate RC कैसे बनाये

Key Highlights of Marksheet Download

लेख खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें
राज्यउत्तर प्रदेश
बोर्डउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
संचालनशिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी अभ्यार्थी
उद्देश्यविद्यार्थियों को मार्कशीट प्रदान करना

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए अपने जिले के शिक्षा बोर्ड को प्रार्थना पत्र लिखना

यदि आप की मार्कशीट खो गई है या फिर अब Duplicate Marksheet को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक प्रार्थना पत्र अपने जिले के शिक्षा बोर्ड को लिख कर देना होगा जिसका डेमो हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं।

Duplicate Marksheet के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा मे,

श्रीमान सचिव महोदय

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

वाराणसी,उत्तर प्रदेश

विषय:डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय सविनय निवेदन है कि मैंने अपनी 12वीं की परीक्षा 2017 में उड़ती है जो कि मैं हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज,मैदागिन का छात्र था और मेरा सेंटर जेपी मेहता इंटर कॉलेज कचहरी वाराणसी पर गया था और मैंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी परंतु कुछ दिनों से मेरी इंटर की मार्कशीट जिसका रोल नंबर 3632358 है वह मिल नहीं रही है ऐसे में मैंने इसके लिए अखबारों में ज्ञापन भी छुपाया था परंतु काफी खोजबीन के बाद भी मेरी मार्कशीट नहीं मिली।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 12वीं की मार्कशीट पुनः प्रदान करने की कृपा करें जिससे मैं अपने आगे की पढ़ाई हेतु दाखिला किसी यूनिवर्सिटी में ले सकूं।

प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका का आज्ञाकारी

विनोद कुमार

रोल नं:3632358

विद्यालय: हरिश्चंद्र इंटर कालेज,मैदागिन वाराणसी

डुप्लीकेट मार्कशीट(Duplicate Marksheet)ऑनलाइन माध्यम से कैसे प्राप्त करें?

  • यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के अभ्यार्थी हैं और आपको 10वीं और 12वीं की Marksheet का ऑनलाइन माध्यम से Download करना है तो उसके लिए आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Duplicate Marksheet
Duplicate Marksheet
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर ऊपर की तरफ 3 लाइन का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने समस्त परीक्षा फल का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।
Duplicate Marksheet
Duplicate Marksheet
  • उसके बाद आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा जिसमें आपको जिस भी Class यानी 10वीं और 12वीं की Marksheet को Download करना है उसका Selection कर लेना होगा।
View Result
View Result
  • उसके बाद आपको जिस भी वर्ष की Marksheet चाहिए उस वर्ष को चुनना होगा
  • और उसके बाद आपको अपने कक्षा का Roll Number दर्ज कर देना होगा और फिर नीचे दिए गए Box में Security Code को दर्ज करके Submit के Button पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने PDF Format में Downloading शुरू हो जाएगी।
  • जैसे ही Downloading पूरी हो जाएगी आप उस पर Click करके अपनी Marksheet को देख सकते हैं इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Duplicate Marksheet प्राप्त कर सकते हैं।

खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षा बोर्ड का पूरा नाम क्या है?

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://upmsp.edu.in/

उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षा बोर्ड को किस विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाता है?

शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षा बोर्ड को किस विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाता है?

शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार

खोई हुई मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए किसके नाम प्रार्थना पत्र लिखना होता है?

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव के नाम

Leave a comment