ई-मुलाकात सिस्टम 2024: emulakat system, जेल कैदी से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन

ई-मुलाकात सिस्टम 2024 क्या होता है और emulakat system के अंतर्गत ऑनलाइन Registration कैसे करे एवं इसकी विशेषताएं व उद्देश्य जाने

भारत के जेलों में बंद कैदियों को केंद्र सरकार के द्वारा एक नई सुविधाएं प्रदान करते हुए नए Web Portal की शुरूआत की गई है जिसका नाम E Mulakat System है जिसके माध्यम से अब जेलों में बंद जितने भी कैदी हैं उन्हें उनके परिजनों से मिलने और वीडियो कॉल पर बात करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू की गई है जिससे अब कैदियों के परिजनों को जेल के अंतर्गत लगने वाली लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ऐसे में उनके डॉक्टर और वकील भी आसानी से उनसे राब्ता कर सकेंगे इस सुविधा के माध्यम से देश में डिजिटल करण को भी बढ़ावा दिया गया है जिससे कागज पेन प्रणाली को कम करने का कार्य किया जा रहा है |

E Mulakat System Kya Hota Hai?

भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई थी मुलाकात सिस्टम एक प्रकार की ऐसी ऑनलाइन सुविधा है जिसके माध्यम से अब जेलों में बंद जितने भी कैदी हैं अपने परिजनों से Video Call पर आसानी से बात कर सकेंगे या फिर मिल सकेंगे जिसके लिए उनके परिजनों को घर बैठे हैं Online Registration प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा तब जाकर उन्हें इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा इसकी शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा सितंबर 2017 को की गई जो कि राष्ट्रीय कारागार विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है इसके तहत कैदी अपने वकील,डॉक्टर, परिवार आदि से वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकेगा।

E Mulakat System Kya Hota Hai
E Mulakat System Kya Hota Hai

यह भी पढ़े:सरल पेंशन योजना

ई मुलाकात सिस्टम को शुरू करने का क्या उद्देश्य है?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि जब भी जेलों में कोई कैदी बंद होता है तो उसे सप्ताहिक तौर पर अपने परिजनों या फिर वकीलों से मिलने की इजाजत दी जाती है परंतु कई बार कैदियों की संख्या अधिक होने पर उन्हें अपने परिजनों से मिलने में देरी भी होती है इन्हीं सब सुविधाओं को देखकर अब E Mulakat System के माध्यम से सरकार कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध करा रही है इसके माध्यम से अब कैदी अपने परिजन वकील, डॉक्टर आदि से वीडियो कॉल पर मिल सकते हैं या फिर आमने-सामने भी मुलाकात कर सकते हैं ऐसे में अब कागज पेन प्रणाली को धीरे-धीरे कम किया जा सकेगा और डिजिटल करण में भी एक बढ़ावा देखने को मिलेगा।

Key Highlights of E Mulakat System

लेख ई-मुलाकात सिस्टम 2024
शुरुवातSeptember 2017
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
विभागराष्ट्रीय कारागार विभाग
लाभार्थीजेल में बंद कैदी और उनके परिजन
उद्देश्यकैदीयों को अपने परिवार के सदस्य, वकील, डॉक्टर से वीडियो कॉल और मिलाने का कार्य
मुख्यालय पता National Informatics Centre A-Block, CGO Complex, Lodhi Road New Delhi – 110 003
प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम

ई-मुलाकात सिस्टम के अंतर्गत ऑनलाइन Registration करने की प्रक्रिया

  • यदि आप जेल में बंद कैदियों से ऑनलाइन माध्यम से मिलना चाहते हैं या फिर Video Call करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ई मुलाकात सिस्टम के अंतर्गत सबसे पहले पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आपको इस की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्व प्रथम जाना होगा।
E Mulakat System
E Mulakat System
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जहां पर Portal की शुरूआत में ही आपको E Mulakat का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
New Visitor Registration Form
New Visitor Registration Form
  • अब आपके सामने एक New Visitor Registration Form खुलकर आएगा जिसमें आपको सबसे पहले Visitor Details में अपना नाम पता और सभी प्रकार के विवरण को दर्ज करना होगा ध्यान रहे वी Details में उन्हीं के विवरण को दर्ज करना है जिसे जेल में बंद कैदी से मिलना होगा।
  • उसके बाद आपको To Meet का कॉलम दिखेगा जिसके अंतर्गत आपको उस कैदी के विवरण को दर्ज करना होगा जिससे आप मिलना चाहते हैं।
  • जब आप सभी जानकारियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर दें तो दिए गए Captcha Code को Box में दर्ज करके Submit के Button पर Click कर दें।
  • इस प्रकार से आपका ऑनलाइन माध्यम से E Mulakat System के अंतर्गत Registration प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ई मुलाकात सिस्टम से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

ई मुलाकात सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://eprisons.nic.in/

ई मुलाकात सिस्टम किस विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है?

राष्ट्रीय कारागार विभाग

E Mulakat System के माध्यम से किसे सुविधा प्रदान की गई है?

जेलों में बंद कैदी और उनके परिजनों को

E Mulakat System Portal को कब लॉन्च किया गया?

सितंबर 2017

Leave a comment