Google Gemini AI क्या है और गूगल जैमिनी कैसे सबसे अलग पावरफुल AI मॉडल है

Google Gemini AI क्या है और गूगल जैमिनी किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है व इसके क्या-क्या फायदे है एवं गूगल जैमिनी AI का निर्माता कौन है व इसके के कौन- कौन से Version है जाने Google Gemini AI को कहां Access किया जा सकता हैं

गूगल अपने नई-नई इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से विश्व में एक अलग महत्व पूर्ण स्थान बरकरार रखने में कामयाब होता रहता है और हाल ही में गूगल में Artificial Intelligence की एक नई टेक्नोलॉजी Google Gemini AI को Launch किया है जो की एक प्रकार का ऐसा AI मॉडल है जिसे खास तौर से इंसानों की तरह ही व्यवहार करने के लिए बनाया गया है और Google ने इसके तीन अलग-अलग वजन को लॉन्च भी किया है जो कि उनके Advance Language Processing के हिसाब से कर भी रहे हैं तो लिए आज हम आपको गूगल जैमिनी AI से संबंधित जानकारी को विस्तार से बताने का प्रयास करते हैं।

Google Gemini AI क्या है?

गूगल कंपनी के द्वारा यदि देखा जाए तो Google Gemini AI एक बहुत Powerful Artificial Intelligence Model है जिसके माध्यम से इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है जो आसानी से किसी भी Text ,Images,Videos और Audios को समझने में माहिर है और यह Complex Tasks को पूर्ण करने की क्षमता भी रखता है फिर चाहे वह मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री या कोई दूसरा ही विषय क्यों ना हो और इसकी Understanding क्षमता की बात करें तो वह बहुत ही आसानी से Programming Language की High-quality Code Generate करने में काफी ज्यादा सक्षम भी है।

Google Gemini AI Kya Hai
Google Gemini AI Kya Hai

यह भी पढ़े: गूगल एआई बार्ड (Google Bard AI) क्या है

Key Highlights of Google Gemini AI

Technology NameGoogle Gemini AI
Released7 December 2023
CreatedGoogle & Alphabet Company
Version3 Version(Ultra,Pro,Nano)
CompetitorsChatGPT,Claude

Google Gemini AI का निर्माता कौन है?

गूगल जैमिनी आई का निर्माण Google और Alphabet कंपनी के द्वारा में किया गया है हालांकि Alphabet जो है वहां Google की Parent Company है और वहीं यदि गूगल का एक खास RD Department जिसे Google DeepMind कहते हैं उसी के द्वारा गूगल जैमिनी AI का निर्माण किया गया है इसके सीईओ Demis Hassabis है इसके अलावा वह इस कंपनी के को फाउंडर भी हैं और गूगल जैमिनी AI की डेवलपमेंट में यदि देखा जाए तो सबसे ज्यादा Project में कंट्रीब्यूशन इसी कंपनी का रहा है तो आप मुख्य तौर पर कह सकते हैं की Google DeepMind के द्वारा ही Gemini AI को निर्मित किया गया है।

यह भी पढ़े: Google Bard AI Login

Google Gemini AI के सभी Version

जैसा की हम सब जानते है की Google Gemini AI एक ऐसी Flexible Model है जो की किसी भी Platform में आसानी से Run की जा सकती है ऐसे में Google Gemini AI ने अपने 3 अलग अलग Version Launch किए है जो Gemini Nano,Gemini Pro, और Gemini Ultra है।

जैमिनी Nano

Gemini Nano Version को किसी भी Smartphones के अंतर्गत Run करने के लिए निर्मित किया गया है जोकि खास तौर से Google Pixel 8 के लिए बनाया गया है जब On Device Tasks को चलाने में जब किसी Efficiency AI Processing की जरूरत पड़ती है तब यह आसानी से External Servers को Connect कर लेता है।

Gemini Pro

Google ने Gemini Pro को Chatbot Bard की Latest Version को Power करने के लिए बनाया है जोकि Google Data Center पर भी Run karta रहता है इसके साथ ही यह Fast Response Times Deliver करने में भी Capable है और इसके अतिरिक्त यह Complex Queries को समझने में भी सक्षम है।

यह भी पढ़े: Chat GPT क्या है 

Gemini Ultra

Google ने Gemini Ultra को Launch तो कर दिया है परंतु यह अभी उपयोग में नहीं है हालांकि यह अगले वर्ष तक उपलब्ध हो सकेगा वैसे यदि देखा जाए तो Google के अनुसार Gemini Ultra सबसे Capable Model होने वाली है इसलिए इसके में थोड़ा समय लग रहा है और यह Academic Benchmarks है जो की Large Language Model (LLM) के Research और Development में इस्तमाल किया जाता है।

Google Gemini AI को कहां Access किया जा सकता हैं?

Gemini AI जो है वह वर्तमान समय में Google के कुछ Products में उपलब्ध है जोकि आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है जिसमे Pixel 8 Phone और Bard Chatbot आदि जिसमे कोई भी आसानी से Search, Ads,Chrome,Other Services का लाभ ले सकेगा और खास कर के Android Users इसे आसानी से अपने Smartphones में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: Chat GPT Login 

गूगल जैमिनी कैसे सबसे अलग पावरफुल AI मॉडल है?

  • यदि वर्तमान समय में देखा जाए तो GPT 4 की तुलना में Gemini AI ज्यादा Flexible नजर आ रहा है जो की Multimodal होने के कारण अतिरिक्त तौर पर ज्यादा प्रभावी लग रहा है जिसे आप किसी एक प्रकार की Information तक सीमित नहीं कर सकते हैं और यह बहुत ही आसानी से किसी भी Text ,Image,Audio,Video,Code आदि को समझने में सक्षम भी है
  • और इसके अतिरिक्त बात की जाए तो जहां ChatGPT4 केवल Paid Users के लिए उपलब्ध है वहीं Gemini अभी सभी प्रकार के Users के लिए पूर्ण रूप से Free है।
  • AI Chatbot को पावर प्रदान करने वाले जितने भी मॉडल्स है यू से Gemini AI Multimodal Characteristic की वजह से ज्यादा प्रभावी लग रहा है और इसी की अपेक्षा GPT-4 जैसे अन्य मॉडल,वास्तव में Multimodal होने के लिए Plugins और Integrations पर ज़्यादा निर्भर होते है।

Gemini AI से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

Gemini AI को कब शुरू किया गया?

गूगल के द्वारा 7 दिसंबर 2023 को इस महत्वपूर्ण Multimodel Artificial Intelligence को लॉन्च किया गया।

Gemini AI किसके द्वारा निर्मित है?

गूगल जैमिनी आई का निर्माण Google और Alphabet कंपनी के द्वारा में किया गया है हालांकि Alphabet जो है वहां Google की Parent Company है

Gemini AI के वर्जन के नाम क्या है?

Google Gemini AI ने अपने 3 अलग अलग Version Launch किए है जो Gemini Nano,Gemini Pro, और Gemini Ultra है।

Leave a comment