ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट 2024- Gram Panchayat Voter Online Check

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले और Gram Panchayat Voter List ऑनलाइन कैसे देखे एवं ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट लाभ क्या है जाने हिंदी में

जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में लगभग 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी निवास करती है जो कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है यदि शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो वहां पर नगर पंचायत होता है जिसमें शहरी नागरिकों का Voter List में नाम दर्ज कराया जाता है वही अधिक ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो ग्राम पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों का नाम दर्ज होता है वह Gram Panchayat के अंतर्गत कराया जाता है पहले Voter List निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों एवं कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके लिए काफी असुविधा होती थी

उन्हीं असुविधा को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से कर दी है जिसे अब कोई भी ग्रामीण व्यक्ति आसानी से मोबाइल के माध्यम से अपने वोटर लिस्ट निकाल सकता है तो आइए हम Gram Panchayat Voter List Online कैसे निकालते हैं उसका तरीका आपको बताते हैं।

Gram Panchayat Voter

जैसा कि पता है कि भारत में कानून जो वोट देने का बना है वह 18 वर्ष के बाद का ही बना है कोई भी व्यक्ति अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो वह कानून के हिसाब से वोट देने के लायक हो चुका है ऐसे में उसका नाम चढ़ाकर वोटर लिस्ट तैयार की जाती है उसी प्रकार Gram Panchayat में भी Voter List को चढ़ाया जाता है परंतु लोगों को अपनी वोटर लिस्ट देखने में कठिनाइयां होती थी इसीलिए चुनाव आयोग ने अब इसे ऑनलाइन माध्यम से कर दिया है जिससे यह आसानी से अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं जो कि एक काफी साहसिक कार्य माना जा रहा है इस आर्टिकल के माध्यम से Gram Panchayat Voter List Online Check कैसे देखते हैं वह हम आपको निम्नलिखित बताएंगे।

Gram Panchayat Voter List
Gram Panchayat Voter List

Gram Panchayat Voter List की संक्षेप जानकारी

संबंधित लेखग्राम पंचायत वोटर लिस्ट
शुरुवातचुनाव आयोग के द्वारा
वर्ष2024
उद्देशमतदाता को लिस्ट देखने में होने वाली असुविधा को दूर करना
लाभार्थीसमस्त ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता
माध्यमOnline Mode

यह भी पढ़े: डिजिटल वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करे

Gram Panchayat Voter List Online होने से लाभ

जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया कि Gram Panchayat Voter List ऑनलाइन माध्यम से कर देने से समस्त मतदाताओं को जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं काफी सुविधाएं मिली है उसका हम लाभ आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जो मतदाता है उन्हें अपना नाम सूची में Check करने के लिए अब किसी भी सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह आसानी से घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से अपनी Voter List Check कर सकते हैं
  •  इस सुविधा से जनता की जो समय की बर्बादी होती थी वह अब नहीं हो पाएगी और उनका समय बचेगा
  • मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने इच्छा अनुसार कर सकते हैं उनके लिए अब किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जा सकेगा
  • यदि किसी भूलवश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में किसी मतदाता के नाम या अथवा किसी भी चीज में गलती हो जाती है तो Online माध्यम से इसे करेक्शन भी किया जा सकेगा
  • Online Mode होने से अब मतदाताओं को उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती रहेंगी
  •  इस Gram Panchayat Voter List को प्रत्येक वर्ष चुनाव आयोग के द्वारा Update किया जाएगा जिससे मतदाताओं को और भी सुविधाएं प्रदान की जा सके।

Gram Panchayat (ग्राम पंचायत) की वोटर लिस्ट किस प्रकार देखें

जबसे ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट ऑनलाइन कर दी गई है इस सुविधा का लाभ लगभग हर क्षेत्रों में उठाया जा रहा है अब बहुत से ऐसे मतदाता है जो घर बैठे इसे आसानी से इस्तेमाल करके अपनी लिस्ट को देख ले रहे हैं परंतु कुछ ऐसे भी मतदाता हैं जिन्हें अभी तक Gram Panchayat की वोटर लिस्ट Online माध्यम से देखने नहीं आई तो उनके लिए हम निम्नलिखित तरीके बताने जा रहे हैं जिसको वह फॉलो करके आसानी से अपने List को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले मतदाताओं को अपनी Gram Panchayat वोटर लिस्ट Check करने के लिए राष्ट्रीय सेवा मतदाता फोल्डर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Gram panchayat Voter List
Gram panchayat Voter List
  • उसके बाद उनके सामने एक Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर उन्हें Download Electoral Roll PDF के विकल्प पर Click करना होगा।
  • उसके बाद मतदाता से उनके State के नाम के बारे में पूछा जाएगा तथा उन्हें चयन करके ‘Go’ के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • अब उन्हें ‘Roll Select’ करना होगा उसके बाद ‘District’ का नाम चयन करना होगा तथा बारी-बारी से ‘A/C, भाग इन दोनों का चयन करना होगा तथा अंत में दिए गए Captcha Code को दर्ज करके ‘पीडीएफ देखें’ के विकल्प पर Click करना होगा
  • अगले ही पेज पर मतदाता के सामने उनकी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट PDF Format में खुलकर आ जाएगी
  • जिसके बाद वह उस PDF में अपने नाम को वोटर लिस्ट में Check कर सकते हैं।

Leave a comment