IC15 Kya Hoti Hai और क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स कैसे काम करेगा एवं इसे डाउनलोड कैसे करे व क्रिप्टोवायर आईसी15 लॉन्च कब किया गया है
वर्तमान समय क्रिप्टो करेंसी का व्यापार जगत काफी तेजी से फैल रहा है जिससे व्यापार करने में काफी सुविधा होती है हाल ही में देश का प्रथम क्रिप्टो करेंसी index IC15 लॉन्च हुआ है,परंतु जिसे अधिकारिक तौर पर रेगुलेट करने के लिए CryptoCurrency & Regulation of Official Digital Currency Act 2021 नामक बिल लाने की पेशकश केंद्र सरकार द्वारा संसद में किया जा चुका है। इससे यह भी साबित होता है कि इस बिल के द्वारा क्रिप्टो करेंसी में कुछ अपवादों के साथ बैन लगाया जा सकता है जिससे किसी भी प्रकार की निजी क्रिप्टोकरंसी भारत में अमान्य घोषित हो जाएगी।
यदि हम बात करें विश्व के मुख्य crypto exchange के अनुरूप शीर्ष 15 क्रिप्टो करेंसी के कारोबार पर व्यापक रूप से नजर रखने के लिए तो ये क्रिप्टो वायर ic15 के द्वारा किया जा सकता है। आज इस लेख के द्वारा Crypto Index ic50 क्या है तथा यह किस प्रकार कार्य करता है इसकी पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
CryptoCurrency kya hai?
क्रिप्टो इंडेक्स(Crypto Index) IC15 के बारे में जानने से पहले हम सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में आपको बताते चलें कि एक प्रकार की Digital cash प्रणाली है जोकि निजी तौर पर कंप्यूटर एल्गोरिदम के द्वारा बनी है इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई भी प्रकार का नियंत्रण नहीं होता है परंतु इसे कई देश आधिकारिक तौर पर मान्यता दे चुके हैं। इसके द्वारा किसी भी करेंसी को एक्सचेंज किया जा सकता है यह आमतौर पर क्रिप्टो एक्सचेंज के नाम से भी जाने जाती है दुनिया भर में तमाम क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज आधिकारिक तौर पर कार्य कर रहे हैं इसके द्वारा दुनिया भर की तमाम डिजिटल मुद्राएं आसानी से परचेज की जा सकती है भारत में zebpay,wazir X,Coin dcx Go नाम के कई क्रिप्टोएक्सचेंज कार्य कर रहे हैं।
क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 किस तरह कार्य करता है?
क्रिप्टो वायर के अंतर्गत INDEX GOVERNANCE COMMITTEE का मुख्य रूप से गठन किया गया है जिसके सदस्य डोमेन एक्सपर्ट शिक्षाविद तथा कारोबारियों को रखा गया है जो व्यापार तौर पर विश्व के TOP 400 CRYPTO COINS का चयन करेंगे। यदि इनकी विशेषता की बात करें तो एक क्रिप्टो करेंसी का औसतन कारोबार 90% अथवा उससे अधिक होना जरूरी माना गया है तथा ट्रेडिंग वैल्यू के हिसाब से 100 शीर्ष करेंसी में इसकी गिनती होनी चाहिए। इसका कार्य लगभग 75% से अधिक बाजार गतिविधियों पर समीक्षा करना, जिससे वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इससे व्यापार जगत के विकास पर भी असर पड़ेगा और बाजार में होने वाली असुविधाओं को रोका जा सकता है इसी के साथ साथ क्रिप्टोवायर(CRYPTOWIRE) हर 3 महीने पर सूचकांक संचालन समिति द्वारा संतुलित किया जाता रहेगा।
Crypto index IC15 के अंतर्गत Top 15 Cryptocurrency निम्नलिखित है:
- Bitcoin
- Ethereum
- Binance coin
- Solana
- Cardano
- Ripple
- Uniswap
- Litecoin
- Dogecoin
- Terra
- Chainlink
- Bitcoin cash
- Polkadot
- Shiba Inu
- Avalanche
Crypto Index IC15 के फायदे
क्रिप्टो इंडेक्स IC15 के कई तरह के फायदे बाजार की स्थिति में देखने को मिलेंगे जिससे या और भी अच्छे से कार्य कर सकता है इसके कुछ चुनिंदा फायदे बताए जा रहे हैं
- इसके द्वारा वास्तविक स्थिति का पता चलेगा जिससे निवेशिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी वह अपने अनुरूप समीक्षा कर सकेंगे
- व्यापार जगत में इसके आने से पारदर्शिता बढ़ेगी जिससे सभी चीज खुले तौर पर सामने रहेगी
- प्रत्येक 3 महीने पर शीर्ष 401 वाइंस गिफ्ट वायर के द्वारा समीक्षा की जाएगी जिससे इनकी बढ़त का अनुमान लगाया जा सकेगा।
- लगभग 75 से 80 फ़ीसदी क्रिप्टो बाजार की गतिविधियों की निगरानी भी ic15 इंडेक्स के द्वारा की जाएगी।
Crypto Index IC15 (क्रिप्टो इंडेक्स) Crypto investor की सहायता किस प्रकार करता है?
क्रिप्टोवायर के सीईओ जीगिश सोनागरा के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि IC50 लॉन्च करने का सबसे बड़ा मकसद नए निवेशकों को व्यापार में सीखने के लिए एक व्यवस्था उपलब्ध कराना था जिससे इन निवेशकों को क्रिप्टो बाजार से संबंधित ज्ञान बढ़ेगा और उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए एक जरिया भी प्राप्त होगा जिससे व्यापार में पारदर्शिता भी होगी और सटीक एवं सही जानकारियां अर्जित होगी इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम बहुत ही कम होगा जिससे नुकसान ना के बराबर होने का अनुमान रहेगा।