भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम- Indian Freedom Fighters List In Hindi

स्वतंत्रता सेनानी क्या होता है और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम क्या है एवं Indian Freedom Fighters Name List In Hindi

हम सबको पता है की भारत एक समय में अंग्रेजों का गुलाम था ऐसे में देश को स्वतंत्र करना कोई आसान काम नहीं रहा होगा, ना जाने कितने ही देश के क्रांतिकारी ने अपना बलिदान देकर भारत को आजाद कराया और समय समय पर कई सफल आंदोलन भी किया तब जाकर हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ है जोकि सबसे गर्व का छड़ हम सब के लिए रहा है। देश को आजाद करने के लिए भारत के बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों (Indian Freedom Fighters) ने अपना लहू बहाकर और अपनी वीरता का परिचय देकर अंग्रेजों को अपनी मातृभूमि से खदेड़ दिया और आज हम एक आजाद हिंदुस्तान में रहते हैं

जहां पर उन क्रांतिकारी को देवता समान माना जाता है जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी जान न्योछावर करदी आज हम आपको क्रांतिकारी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का कार्य करेंगे जिससे आने वाली पीढ़ी भी उनके बलिदान को याद कर सके।

Indian Freedom Fighters

भारत की आजादी में बहुत सारे ऐसे क्रांतिवीर रहे हैं जो अपनी छोटी सी उम्र में ही अपना घर बार सब कुछ न्योछावर करके भारत को आजाद करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े जिसके लिए उन्होंने भारत को अपना तन मन धन सब समर्पित कर दिया और ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराने के लिए हर संभव प्रयास किया उन क्रांतिकारीयों का नाम देश की आजादी के स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया गया ऐसा नहीं है

की सिर्फ पुरुषों ने देश की आजादी को दिलाने में अपना योगदान दिया जबकि कई युवा और महिलाओं ने भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने परिवार से दूर होकर देश को ही अपना परिवार समझा और स्वतंत्रता संग्राम में कूद कर आजादी का बिगुल फूका बहुत से ऐसे क्रांतिकारी भी रहे हैं जिन्होंने देश के बाहर रहकर गुप्त संगठन बनाया और ब्रिटिश शासन को जड़ से उखाड़ फेंकने की रणनीति भी बनाई।

Indian Freedom Fighters List In Hindi
Indian Freedom Fighters List In Hindi

यह भी पढ़े: Top Indian Origin CEOs 

भारत के स्वतंत्रता सेनानीयों के नाम

देश का आजाद कराने में बहुत से लोगों ने अपना बलिदान दिया है जिसके बाद आज हम आजाद भारत में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे में ब्रिटिश शासन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बहुत से ऐसे क्रांतिकारी Freedom Fighters रहे हैं जिन्होंने तन मन धन से लगकर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े और देश में ब्रिटिश शासन के नीव को हीला दिया।निम्नलिखित हम आपको भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की List दर्शाने जा रहे हैं।

स्वतंत्रता सेनानियों की सूंची-1

Sr.NoIndian Freedom Fighterजन्म कब हुआमृत्यु कब हुए
01महात्मा गांधी2 अक्टूबर 186930 जनवरी 1948
02सुभाष चन्द्र बोस 23 जनवरी 189718 अगस्त 1945
03भगत सिंह 28 सितम्बर 190723 मार्च 1931
04चंद्रशेखर आजाद23 जुलाई 190627 फरवरी 1931
05बेगम हजरत महल 18207 अप्रैल 1879
06जवाहर लाल नेहरू 14 नवम्बर 188927 मई 1964
07सरदार वल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर 187515 दिसम्बर 1950
08बाल गंगाधर तिलक 23 जुलाई 18561 अगस्त 1920
09बाल कृष्ण शर्मा8 दिसम्बर 189729 अप्रैल 1960
10लक्ष्मी सहगल24 अक्टूबर 191423 जुलाई 2012

स्वतंत्रता सेनानियों की सूंची-2

11भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल 18916 दिसम्बर 1956
12रामप्रसाद बिस्मिल11 जून 18979 दिसम्बर 1927
13खुदीराम बोस 3 दिसम्बर 188911 अगस्त 1908
14अशफाक उल्लाह खान 22 अक्टूबर 190019 दिसम्बर 1927
15लाला हरदयाल14 अक्टूबर 18844 मार्च 1939
16एनी बेसेंट 1 अक्टूबर 184720 सितम्बर 1933
17मदन लाल ढींगरा8 फरवरी 188317 अगस्त 1909
18सीताराम राजूवर्ष 18987 मई 1924
19सुखदेव15 मई 190723 मार्च 1931
20राजगुरु26 अगस्त 190823 मार्च 1931

स्वतंत्रता सेनानियों की सूंची-3

21बिरसा मुंडा 15 नवम्बर 18759 जून 1900
22दादाभाई नौरोजी 4 सितम्बर 182530 जून 1917
23भीकाजी कामा 24 सितम्बर 186113 अगस्त 1936
24गोपाल कृष्ण गोखले 9 मई 186619 फरवरी 1915
25लाला लाजपत राय 28 जनवरी 186517 नवम्बर 1928
26बिपिन चंद्र पाल 7 नवम्बर 185820 मई 1932
27मोतीलाल नेहरू 6 मई 18616 फरवरी 1931
28मौलाना अबुल कलाम आजाद 11 नवम्बर 188822 फरवरी 1958
29राम मनोहर लोहिया 23 मार्च 191012 अक्टूबर 1967
30सरोजनी नायडू 13 फरवरी 187902 मार्च 1949

स्वतंत्रता सेनानियों की सूंची-4

31शहीद उधम सिंह26 दिसम्बर 189931 जुलाई 1940
32लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर 190411 जनवरी 1966
33टीपू सुल्तान20 नवम्बर 17504 मई 1799
34बहादुर शाह जफर24 अक्टूबर 17757  नवम्बर 1862
35मंगल पांडे 19 जुलाई 18278 अप्रैल 1857
36बाबू कुंवर सिंह नवम्बर 177726 अप्रैल 1858
37रानी लक्ष्मीबाई 19 नवम्बर 182818 जून 1858
38कस्तूरबा गांधी 11 April 186922 फरवरी 1944
39चितरंजन दास 5 नवम्बर 186916 जून 1925
40मदन मोहन मालवीय 25 दिसम्बर 186112 नवम्बर 1946

स्वतंत्रता सेनानियों की सूंची-5

41खान अब्दुल गफ्फार खान6 फरवरी 1890           20 जनवरी 1988
42अरुणा आसफ अली 16 जुलाई 1909           29 जुलाई 1996
43कमला नेहरु   1 अगस्त 189928 फरवरी 1936
44तात्या टोपेवर्ष 181418 अप्रैल 1859
45सुरेन्द्रनाथ बनर्जी  10 नवंबर 18486 अगस्त 1925
46रास बिहारी बोस    25 मई 188621 जनवरी 1945
47दुर्गावती देवी7 अक्टूबर 190715 अक्टूबर 1999
48बटुकेश्वर दत्त18 नवम्बर 191020 जुलाई 1965
49नाना साहब    19 मई 1824वर्ष 1857
50सर अरविन्द घोष     15 अगस्त 18725 दिसम्बर 1950

Leave a comment