Top Indian Origin CEOs 2024 List- सीईओ क्या है और CEO फुल फॉर्म

CEO Kya Hota Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं Check New Indian Origin CEOs List व इसके कार्य होते है जाने हिंदी में

जिस तरह से प्राइवेट कंपनियां तथा संस्थाएं भारत में और विदेशों में पैर जमा रही हैं। उससे रोजगार की उपलब्धि भी बढ़ती जा रही है आमतौर पर देखा जाता है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में जिस तरह से भारतीयों का योगदान देखने को मिल रहा है, वह काफी सराहनीय है। इससे देश का मान सम्मान तथा गौरव बढ़ता है यदि किसी बड़ी कंपनी की बात करें तो उस कंपनी का जो मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे सीईओ कहा जाता है उस कंपनी की बागडोर संभालता है तथा का प्रयास करता है कि कंपनी के निवेशकों में लाभ अधिक से अधिक अर्जित किया जा सके जिससे कंपनियां विशेष रुप से अपने क्षेत्रों में कामयाबी की तरफ अग्रसर हो सके। सीईओ मुख्य रूप से अपनी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मिलकर कंपनी के नीतियों पर काम करता है तथा उन्हें दिशा निर्देश देने के लिए कार्यबद्ध होता है।

CEO क्या होता है एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है?

किसी कंपनी या संस्था को चलाने के लिए एवं उसी दिशा निर्देश देने के लिए एक बड़े अधिकारी या कहे तो मुख्य अधिकारी की जरूरत पड़ती है जो कंपनी एवं संस्था को सही दिशा निर्देश दे सके तथा अपने कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर रखें जिससे कंपनी को लाभ हो सके इन्हीं सब को देखते हुए कंपनी में जो सिर्फ पद होता है उसे CEO कहते हैं जिस का फुल फॉर्म CHIEF EXECUTIVE OFFICER होता है। जिस का हिंदी में मतलब मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है कंपनी के जो भी प्रोजेक्ट होते हैं उन्हें कर्मचारियों में बांटकर कथा कर्मचारियों की नियुक्ति एवं टीम बनाने तक का कार्य सीईओ का ही होता है सभी कर्मचारियों को अपने कार्य की रिपोर्ट अपने सीईओ के पास देनी होती है जिसकी वह कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा करता है।

किसी भी कंपनी या संस्था में सीईओ का होना काफी ज्यादा आवश्यक माना गया है क्योंकि किसी भी टीम को लीड करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत पड़ती है जो अपने कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर रखें जिसके प्रति कंपनी का सारा उत्तरदायित्व होता है जो विश्व स्तर पर कंपनी को रिप्रेजेंट करता है।

Top Indian Origin CEOs
Top Indian Origin CEOs

CHIEF EXECUTIVE OFFICER (CEO) का कार्य

किसी भी कंपनी के संस्था को चलाने के लिए कहो ना बहुत जरूरी होता है तथा कंपनी की सारी भाग 2 एवं संचालन प्रक्रिया की भी जिम्मेदारी सीईओ के पास ही होती है। उन्हें अपनी कंपनी में समझ में बनाने के लिए कई कार्य करने पड़ते हैं जो निम्नलिखित हैं:–

  • उस कंपनी एवं संस्था में कार्य कर रहे कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखना सीईओ का मुख्य कार्य होता है
  • कंपनी की जरूरत को समझना तथा उनके अनुसार नीतियों में बदलाव करते रहना
  • कंपनी की बिक्री पर जिद्दी कराना तथा उससे संबंधित जो भी निर्णय हो वह सीईओ के पास होता है
  • बीच-बीच में कर्मचारियों में एनर्जी देना उन्हें मोटिवेट करने का कार्य भी सीईओ का होता है
  • कंपनी में बनाए जाने वाले प्रोडक्ट तथा उनकी क्वालिटी से संबंधित जो भी चीजें होती हैं उन सब की जिम्मेदारी सीईओ की होती है
  • कंपनियों को कुशल कर्मचारी ढूंढ कर देना तथा उससे संबंधित आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराना एवं कोआपरेटिव से संबंधित जितनी भी जानकारी होती हैं उन सब को मैनेज करना सीईओ का ही काम होता है
  • मुख्य रूप से कहा जाए तो कंपनी के संरक्षक की तरह उसके संचालन की सारी जिम्मेदारी सीईओ की होती है

एक CHIEF EXECUTIVE OFFICER(सीईओ)की सैलरी कितनी होती है?

सीईओ की सैलरी का आंकड़ा निश्चित नहीं होता है क्योंकि यहां कंपनी के अनुसार तय किया जाता है बड़ी-बड़ी कंपनियों में आंकड़े कुछ ज्यादा मान्य होते हैं

बड़ी कंपनियों में सीईओ को वेतनमान के साथ-साथ अलग से भी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनका उनकी निजी भी प्रभाव होता है। यदि किसी बड़ी कंपनी कैसी हो की बात करें तो हाल ही में टि्वटर ने अपना सीईओ भारतीय मूल के निवासी पराग अग्रवाल को नियुक्त किया है जिन्हें वार्षिक वेतनमान के तौर पर 7.5 करोड़ रुपए सालाना मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। जो की काफी बड़ी राशि होती है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं एक सीईओ की सालाना आमदनी कितनी हो सकती है।किसी सीईओ का वेतनमान उसकी क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जाता है जिससे उसे उस पद पर कार्यभार सौंपा जा सके।

विदेश में भारतवंशी सीईओ की स्थिति

विदेशों में पहले भारतीयों को बहुत खास नहीं समझा जाता था परंतु पिछले कुछ सालों से जिस तरह से भारतवंशियों ने विदेशों में जाकर भारत के नाम का डंका बजाया है उससे साफ तौर पर पता चलता है कि अब भारत को कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि सामान्य तौर पर जितनी भी बड़ी कंपनियां है उनमें अब धीरे-धीरे भारतवंशी सीईओ का पदभार संभाल रहे हैं जो कि काफी ज्यादा काबिले तारीफ माना गया है और इससे हमारे देश के नौजवानों के लिए भी इकरा खुल चुकी है ऐसे बहुत से विदेशों में भारतवंशी सीईओ है जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की हुई है और विदेशों में अपनी अलग पहचान बना कर देश को गौरवमानित महसूस करा रहे हैं।

धीरे धीरे यह तादाद भी बढ़ती जा रही है और जिस तरह से या मालूम पड़ रहा है कि आने वाले समय में यह काफी अधिक हो जाएगी। वर्तमान में कुछ भारतवंशी जो अमरीकी कंपनियों को संभाल रहे हैं उनकी कंबाइंड मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा है इससे बड़ा आश्चर्य तो ये है कि ये भारत की जीडीपी जो वर्तमान में 2.7 ट्रिलियन डॉलर है उससे दोगुना है।

भारतीय मूल के विदेशी कंपनियों के सीईओ

भारतीय मूल के कुछ विदेशी कंपनियों के सीईओ की लिस्ट नीचे जारी की गई है जिससे आप पढ़कर उनसे संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं:–

1. सुंदर पिचाई– GOOGLE

2. सत्या नडेला– MICROSOFT

3. पराग अग्रवाल– TWITTER

4. निकेश अरोरा– PALO ALTO NETWORKS

5. थॉमस कुरियन– GOOGLE CLOUD

6. अरविंद कृष्णा– IBM

7.शांतनु नारायन– ADOBE SYSTEMS

8. जयश्री उल्लाल– ARISTA NETWORKS

9. रेवथी अधैथी– FLEXTRONICS

10. राजीव सूरी– INMARSAT

भारतीय कंपनी के सीईओ की स्थिति

जिस तरह से भारतवंशी विदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ का पदभार संभाल रहे हैं उससे विश्व में भारत का नाम काफी चर्चा में रहता है जिससे देशवासी काफी गौरवान्वित महसूस करते हैं लेकिन कुछ भारतीय जो देश में रहकर ही कंपनी की बागडोर संभाल रहे हैं और देश की जीडीपी में काफी ज्यादा योगदान दे रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे भारत में रोजगार में काफी बढ़ावा मिला है बड़ी-बड़ी कंपनियां जो देशों में चल रही है रोजगार प्राप्त हुआ है जिनके सीईओ ने विदेश में जाकर भारत में रह कर कार्य करना जारी रहा जो काफी अच्छे संकेत को दर्शाता है।

भारतीय कंपनी के सीईओ- Top Indian Origin CEOs

कुछ Top Indian Origin CEOs बारे में तथा उनकी कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी जी है जिसके द्वारा आप उन जानकारियों को जान सकते है जोकि निम्लिखित है:–

1. प्रवीण कुमार पुरवार- BSNL

2. सतीश कुमार गुप्ता- PAYTM PAYMENT

3. भाविश अग्रवाल- OLA CAB

4. रविंद्र टक्कर- VI(VODA-IDEA)

5. एन चंद्रशेखर- TATA SONS

6. संजीव मेहता- HINDUSTAN UNILIVER LT.

7. गोपाल वित्तल- AIRTEL

8. समीर अग्रवाल- WALMART INDIA

9. राहुल शर्मा- MICROMAX

10. अनंत नारायण- MYNTRA

11. कल्याण कृष्णमूर्ति- FLIPKART

12. कुणाल बहल- SNAPDEAL

13.प्रदीप सिंह खारोला- AIR INDIA

विश्व की कुछ नामवर कंपनी के सीईओ

1.GOOGLE के सीईओ– सुंदर पिचाई

2. MICROSOFT के सीईओ– सत्य नडेला

3. INFOSYS के सीईओ– सलिल पारेख

4. FACEBOOK के सीईओ–मार्क जुकरबर्ग

5. AMAZON के सीईओ– जेफ बेजोस

6. TESLA के सीईओ– एलान मस्क

7.APPLE के सीईओ– टीम कुक

Leave a comment