FREE SMS Kya Hote Hai और इंटरनेट से फ्री एसएमएस कैसे भेजे एवं अनलिमिटेड फ्री मैसेज भेजने का तरीका क्या है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि इंटरनेट से फ्री s.m.s. कैसे भेज सकते हैं। आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करके एक दूसरे से बात करता है और बात करने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिससे हम फ्री में चैट कर सकते हैं। पर कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको जिसको मैसेज भेजना होता है उसका इंटरनेट बंद होता है या खत्म हो जाता है ऐसे में हम लोगों को Internet से FREE SMS कैसे भेजें यह हम आज आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे
SMS क्या होता है?
जो मैसेज किसी को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल किए डायरेक्ट उसके नंबर पर भेजा जाता है उसे s.m.s. कहते हैं। यह हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक आदि के माध्यम से नहीं भेज सकते। SMS आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है। इसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके मोबाइल में सिम है तो आपके मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त हो जाता है। पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना नंबर का इस्तेमाल करे एसएमएस भेज सकते हैं।
SMS बिना नंबर के कैसे भेजें?
फ्री में एस एम एस सेंड करने के 2 तरीके होते हैं पहला के आप किसी वेबसाइट से फ्री में s.m.s. सेंड कर सकते हैं और दूसरा आप कुछ मोबाइल ऐप से फ्री में एसएमएस सेंड कर सकते हैं
एस एम एस सेंड करने के लिए कौन सी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है?
दोस्त आपको बता दें कि कुछ वेबसाइट ऐसी बना दी गई है जिसके माध्यम से आप उसका इस्तेमाल करके फ्री में मोबाइल नंबर पर एसएमएस सेंड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उनको वेबसाइट के नाम
- Fullonsms.com
- Ways2SMS.com
- Fast2SMS.com
- Site2SMS.com
- Globefone.com
- Smsbomber.biz
यह भी पढ़े: Free में Internet कैसे चलाएं
Internet से FREE SMS कैसे भेजे
दोस्तों आपको बता दूं लगभग सभी वेबसाइट का s.m.s. भेजने का तरीका बिल्कुल एक समान है तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि s.m.s. कैसे भेजा जाता है।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में एक वेबसाइट को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा।
- वह आपको वीडियो चैट ऑडियो कॉल और एसएमएस ऑप्शन दिखाई देगा s.m.s. के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करना होगा इंडिया का कंट्री कोड (+91) सिलेक्ट करें।
- अब आपको जिस व्यक्ति को एस एम एस सेंड करना है उसका नंबर दर्ज करें।
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको जो एसएमएस भेजना है उसे टाइप करें।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है और सेंड पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपका कुछ ही देर में एसएमएस सेंड हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Internet से Free Call कैसे करे
फ्री एस एम एस भेजने के लिए कौन सी एप्स का इस्तेमाल किया जाता है?
- Way2sms App
- JustSMS App
- TextFree App
- TextraSMS App
यह है कुछ आपसे जिन्हें डाउनलोड करके आप किसी भी मोबाइल नंबर पर फ्री एस एम एस भेज सकते हैं।
Conclusion
प्रिय दोस्तों मीत करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि बिना सिम का इस्तेमाल किए इंटरनेट से फ्री में s.m.s. कैसे भेजा जाता है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।