JN 1 Covid 19 New Variant क्या है और जेएन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट से बचाव के लिए उपाए व जाने लक्षण एवं स्तिथि के बारे में हिंदी में जाने
दुनिया भर में कोरोना वायरस का एक नया JN 1 Covid 19 New Variant लगातार स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है और दुनिया के कई देशों के साथ ही साथ भारत में भी इस नए वेरिएंट ने अपने कदम रख दिए हैं जिससे लोगों को एव स्वास्थ्य संबंधित समस्या होना शुरू हो गई है और ऐसे में दुनिया भर की सरकारों एवं स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए फिर से परेशानियों का माहौल बनने लगा है और यही कारण भी है कि देशभर में डर का माहौल भी बना हुआ है ऐसे में भारत में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक चिंता का विषय है और यह किस प्रकार का कोरोना का वेरिएंट है और इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे तो आज इस लेख में JN 1 Covid 19 New Variant के बारे में हम आपको लक्षण बचाव संबंधित जानकारी देते हैं।
क्या है JN 1 Covid 19 New Variant?
किसी भी Covid-19 के नया वेरिएंट के बारे में वैश्विक स्तर पर तभी पता चल पाता है जब उसके वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और JN 1 Covid 19 New Variant एक प्रकार का ओमिक्रोन का ही Sub Variant है जो की मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों को भी बहुत ही आसानी से संक्रमित करने का कार्य करता है और वर्तमान समय में अमेरिका में यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला वेरिएंट भी है और शायद यही कारण है कि अमेरिका में 20% तेजी से इस एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट ने अपनी दस्तक दी है जिससे दुनिया भर में एक नया खतरा मंडराने को तैयार हो चुका है और सभी देशों ने अपनी-अपनी जगह पर हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया है और भारत में भी यह तेजी से अपने पैर पसारने की कोशिश में लगा हुआ है।
यह भी पढ़े:- कोरोना ई-पास कैसे बनवाएं
भारत में JN 1 Covid 19 New Variant की स्तिथि
भारत में जेएन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट ने केरल राज्य से ही दस्तक देनी शुरू कर दी है और ऐसे में लगातार बढ़ रही मौतों से सरकार की भी चिंता बढ़ गई है और दक्षिण भारत के केरल राज्य में एक ही दिन में तीन मौत होने से वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और उसके साथ ही साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी JN 1 Covid 19 New Variant के संक्रमण की खबरें आ रही हैं यही नहीं गुजरात, गोवा, उड़ीसा और राजस्थान राज्यों में भी Covid के इस नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं लेकिन केंद्र सरकार ने इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च को एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट की जिनोम सीक्वेंसिंग पर काम करने का निर्देश दिया है और विश्व स्वास्थ संगठन(WHO)ने भी Variant of Interest की कैटेगरी में एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट को रखा है।
JN 1 Covid 19 New Variant के लक्षण क्या है?
यदि एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट के बारे में बात करें तो यह बिल्कुल ही Covid-19 के अन्य वेरिएंट की तरह ही लगने वाले लक्षणों के समान ही होता है जिस कारण से इसकी पहचान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि यदि इसके लक्षण आपको कभी भी अपने शरीर के अंतर्गत दिखाई दें तो अपनी जांच जरूर करवाएं जिससे आपका जल्द से जल्द इलाज कराया जा सके ऐसे में अब हम आपको Covid-19 के लक्षण के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:- वियतनाम COVID-19 मॉडल क्या है
JN 1 Covid 19 New Variant के लक्षण
- छाती में भारीपन होना
- सूखी खांसी
- लगातार नाक बहना
- थकावट महसूस होना
- सिरदर्द रहना
- मांसपेशियों में दर्द
- बुखार
- दस्त
- सूंघने की क्षमता कम होना
- सांस लेने में तकलीफ
JN 1 Covid 19 New Variant से बचाव हेतु क्या करें
जैसा की हम सब जानते है एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट जो है वह कोरोना का ही एक खतरनाक वेरिएंट है ऐसे में यदि आप इस खतरनाक वेरिएंट से बचाव चाहते हैं तो उसके बारे में भी हम आपको निम्नलिखित कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।
COVID-19 JN.1 से बचाव
- हमेशा मास्क लगाएं
- जब भी बाहर जाए या अंदर आए बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं
- जहां साबुन-पानी उपलब्ध न हो, वहां सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें
- जितना जरूरी हो सके घर पर ही रहें,
- बेवजह अपनी नाक,आंख और मुंह को छूने से बचें इससे संक्रमण फैलने का खतरा होता है
- यदि किसी मरीज के अंदर लक्षण नजर आता है तो उसे घर में ही आइसोलेट करें
- कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं
- यदि आपको लक्षण नजर आता है तो अपना टेस्ट ज़रूर करवाएं।
यह भी पढ़े:- कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करे
कोविड-19 जेएन.1 से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना
जिस तरह से Covid-19 की दुनिया भर में नए-नए वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं ऐसे में यह ज्यादा जरूरी है कि आप अपने को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें और उसके लिए डॉक्टर की सलाह के आधार पर हर साल वैक्सीन को जरूर लगाएं क्योंकि वैक्सीन जो होती हैं वह प्रत्येक वर्ष Update करके नए वेरिएंट के लिए तैयार की जाती हैं ऐसे में आपको उम्र, स्वास्थ्य और अपने वातावरण के आधार पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और उसे Covid-19 वैक्सीन की डोज भी सलाह के अनुसार ही लेनी चाहिए जिससे आप खुद को बचा सके और इसमें एन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट का सामना कर सके।
JN 1 Covid 19 New Variant से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो अमेरिका से जेएन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट की शुरुआत हुई है जो की ओमिकरों का ही एक सब वेरिएंट है जिसके माध्यम से अब तक कई जगह पर मौत हो चुकी है।
भारत में केरल राज्य से जेएन.1 कोविड-19 नई वैरिएंट की पहचान की गई है और यहीं से ज्यादातर कोरोना के केस सामने भी आ रहे हैं और हाल ही में वहां पर म्यूट का सिलसिला भी कोरोना के कारण देखने को मिला है।
महाराष्ट्र कर्नाटक जैसे राज्यों में भी JN 1 Covid 19 New Variant के संक्रमण की खबरें आ रही हैं यही नहीं गुजरात गोवा उड़ीसा और राजस्थान राज्यों में भी कोविद के इस नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं