पुस्तकालय में नई पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र | Letter to Librarian in Hindi

पुस्तकालय में नई पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे और Letter to Librarian लिखने की प्रक्रिया व डेमो देखे हिंदी में

जब भी हम किसी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हैं तो वहां पर एक पुस्तकालय का भाग भी होता है जिससे हमें अध्ययन करने के लिए पुस्तक प्राप्त होते हैं और जब आप उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने जाएंगे तो देखेंगे की बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो नई किताबों को ना खरीद कर इन्हीं पुस्तकालय के द्वारा किताबों को लेकर अध्ययन करते हैं और फिर जब उनकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो उसे Library में ही जमा कर देते हैं लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि जिस विषय की हमें पुस्तक चाहिए होती है वह पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं होती है उसके लिए पुस्तकालय अध्यक्ष या फिर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है इसके बारे में हम इस लेख में आपको बताएंगे।

पुस्तकालय में नई पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र

यदि आप किसी कॉलेज विश्वविद्यालय या फिर महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं तो अक्सर ही पुस्तकालय विभाग में आपका जाना होता होगा जहां से आप अध्ययन करने के लिए पुस्तक प्राप्त करते हैं लेकिन यदि देखा जाए तो बहुत से पुस्तकालयों में किताबों की कमी देखने को मिलती है या फिर वह किताब उपलब्ध नहीं होती जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है ऐसे में किताबों की उपलब्धता के लिए हमें अपने पुस्तकालय अध्यक्ष या फिर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है परंतु बहुत से लोगों को Library में नई पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता लेकिन आज इस लेख में प्रारूप के माध्यम से हम आपको वह लिखना सिखाएंगे।

पुस्तकालय में नई पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र
Letter to Librarian

यह भी पढ़े:- स्कूल में नाम ठीक करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे

Letter to Librarian in Hindi

यदि आप अपने पुस्तकालय अध्यक्ष को नई किताबें को मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम निम्नलिखित डेमो के माध्यम से प्रदर्शित करने जा रहे हैं की सहायता से आप आसानी से प्रार्थना पत्र को लिख सकेंगे।

Letter to Librarian in Hindi Demo-1

सेवा में,

पुस्तकालय अध्यक्ष महोदय

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज

मैदागिन,वाराणसी

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं अमन कुमार श्रीवास्तव आपके कॉलेज का वर्ष 2023 24 का पुस्तकालय मंत्री निर्वाचित हुआ हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की वर्तमान समय में पुस्तकालय में बहुत सी ऐसी पुस्तक हैं जो कि अध्ययन योग्य है परंतु उपलब्ध नहीं है जिस कारण से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी ज्यादा असुविधा हो रही है और जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे महाविद्यालय में बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं भी अध्ययन करते हैं जो नई किताब खरीदने हेतु असमर्थ है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्रता पूर्वक निवेदन है की प्रधानाचार्य महोदय को इस स्थिति से अवगत कराकर शीघ्र ही पुस्तकालय में नई पुस्तकों की उपलब्धता करने की कृपा करें जिससे छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में आसानी हो सके।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

अमन कुमार श्रीवास्तव

पुस्तकालय मंत्री

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज

मैदागिन वाराणसी

मोबाइल नंबर:9889****36

दिनांक:17/01/2024

यह भी पढ़े:- गलती होने पर प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र कैसे लिखे?

Letter to Librarian in Hindi Demo-2

सेवा में,

पुस्तकालय अध्यक्ष

जगतपुर पीजी कॉलेज

रोहनिया,जगतपुर

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहन कुमार आपके महाविद्यालय का बीए द्वितीय वर्ष का छात्र हूं और जैसा कि हम जानते हैं की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं परंतु पुस्तकालय में अध्ययन करने के लिए जिन किताबों की आवश्यकता है वह अभी तक आई नहीं है हालांकि अपने कॉलेज के पुस्तकालय मंत्री को भी इस स्थिति से अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसे पर अभी कार्रवाई नहीं हो सकी है और यदि देखा जाए तो कॉलेज में अधिकतर विद्यार्थी ऐसे हैं जो नई किताबों के खरीदने हेतु योग्य नहीं है ऐसे में पुस्तकालय ही उनका सहारा होता है।

अतः आप श्रीमान जी से हम सभी छात्र-छात्राएं प्रार्थना करते हैं इस शीघ्र ही पुस्तकालय में नई किताबें को आमंत्रित करें जिससे अध्ययन करके हम अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को दे सके ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

रोहन कुमार

बीए द्वितीय वर्ष

मोबाइल नंबर:7651****36

दिनांक:18/01/2024

यह भी पढ़े:- स्कूल में विषय में परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र

Leave a comment