एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी क्या है- जाने लाभ पात्रता व (Bima Ratan Plan) आवेदन प्रक्रिया

LIC Bima Ratan Policy Kya Hai और रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी की आवेदन प्रक्रिया व लाभ एवं पात्रता तथा दस्तावेज़ क्या है

विश्व में यह देखा जाता है कि जितने ही अच्छे सड़क व्यवस्था तथा परिवहन व्यवस्था है दुर्घटनाएं भी उतनी ही ज्यादा देखने को मिलते हैं भारत की बात की जाए तो यहां पर दुर्घटना बहुल क्षेत्र अत्यधिक देखने को मिलता है प्रतिदिन यहां पर हादसे होते रहते हैं जिनसे लोगों को अपनी जान माल का नुकसान देखने को मिलता है देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India(LIC) हमेशा से ही अपने ग्राहकों को नई-नई योजनाओं से रूबरू कराती है तथा उन्हें फायदा पहुंचाने का कार्य करते हैं

LIC Bima के द्वारा दुर्घटना में परिवारजनों को वित्तीय सहायता के रूप में राशि प्रदान करती है हाल ही में एलआईसी ने अपनी फिर एक नई Bima Policy के द्वारा लोगों को आकर्षित किया है जो कि LIC Bima Ratan Policy है तो आइए आज के इस लेख में हम आपको LIC की नई योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं तथा उनके द्वारा शब्दों का भी हम इसमें उल्लेख करेंगे।

एलआईसी बीमा रत्न(LIC Bima Ratan Policy) पॉलिसी क्या है?

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है तो वह Life Insurance Corporation of India है जोकि हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षा और बचत दोनों प्रकार की सुविधाओं के साथ Policy लाती है हाल ही में 27 मई शुक्रवार को एलआईसी ने एक नई योजना LIC Ratan Bima Policy Table No 864 की शुरुआत की जो कि एक प्रकार की Non-Linked,Non-Participated Personal  बचत जीवन बीमा योजना है इस योजना के अंतर्गत कोई Policyholder अपनी पॉलिसीअवधि के दौरान किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो जाता है,तथा उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और इसके साथ Guaranteed Bonus भी दिया जाएगा|

इस योजना में LIC ने अपने ग्राहकों को और भी बहुत सी सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ Liquidity की जरूरत का भी ख्याल रखा है इस योजना की Policy को खरीदने के लिए  Corporate Agent,Bima Marketing Firms Agent,CPSC,SVP & POSPLI के माध्यम की जरूरत पढ़ सकती है।

LIC Bima Ratan Policy Kya Hai
LIC Bima Ratan Policy Kya Hai

LIC Bima Ratan Policy के लाभ

जैसा कि आपको बताया गया कि एलआईसी ने अपने पॉलिसी धारक ग्राहकों के लिए समय-समय पर लाभ वाली योजना निकालती रहती है जिसका उदाहरण हाल ही में निकाली गई LIC Bima Ratan Policy Table No 864  है जिसके लाभ हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं।

Death Benefit

LIC की LIC Bima Ratan Policy के अंतर्गत यदि कोई पॉलिसी धारक व्यक्ति अपनी पॉलिसी अवधि के दौरान किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो वह पॉलिसी धारक के परिवार को लाभ भुगतान देने की पेशकश करता है वही यदि LIC मृत्यु बीमा राशि की बात करें तो जितने भी मूल बीमा राशि पॉलिसी धारक के द्वारा कराया जाता है उससे 125% से अधिक या वार्षिक प्रीमियम के लगभग 7 गुना के रूप में उस धनराशि को परिभाषित करके उक्त परिवार को प्रदान कर दिया जाता है तथा इसमें एक शर्त यह भी रहती है जो भी मृत्यु लाभ भुगतान होता है वह मृत्यु की तारीख तक जितना भी भुगतान किया गया उसके कुल से 105% से कम नहीं होगा।

Survival Benefit

LIC Bima Ratan Yojana के अंतर्गत यदि किसी योजना की अवधि 15 वर्ष निर्धारित है तो एलआईसी के द्वारा उक्त पॉलिसी धारक को प्रत्येक 13वीं और 14वीं साल के अंत में जमा की गई मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी तथा उसी तरह यदि 20 साल की योजना अवधि है तो उसके लिए 18वीं और 19वीं पॉलिसी सालों में प्रत्येक के अंत में जितनी भी मूल बीमा राशि जमा की गई है उसका 25% भुगतान करेगी और वही यदि 25 वर्षों के लिए योजना की पॉलिसी किसी खाता धारक द्वारा ली गई है तो LIC 23वें और 24 पॉलिसी साल के आखिर में उसी समान 25% का भुगतान करेगी यह एक प्रकार की Survival Benefits योजना है।

Maturity Benefit

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई भी पॉलिसी धारक व्यक्ति Maturity के द्वारा जो समय सीमा तय होती है उस दिनांक तक जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी पर बीमा राशि के साथ Guaranteed Addition का भी भुगतान किया जाएगा जिसके अंतर्गत पहले साल से 5 साल तक प्रति ₹1000 पर ₹50 का Guaranteed Bonus भी प्रदान किया जाएगा जबकि उसके बाद के वर्षों में जैसे 6 से 10 वर्षों तक  के द्वारा ₹55 बोनस तथा इसके बाद मैच्योरिटी की अवधि तक ₹60 प्रति 1000 सालाना बोनस भी प्रदान किया जाएगा परंतु ये भी निश्चित है Premium का भुगतान विधिवत तरीके से नहीं किया जाएगा तो पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाला गारंटीड एडिशन भी मिलना बंद हो सकता है।

Low Monthly EMI

LIC Ratan Bima policy के अंतर्गत जो किसने निर्धारित की गई हैं वह मासिक त्रैमासिक अर्धवार्षिक तथा वार्षिक रूप में व्यवस्थित की गई है यदि न्यूनतम मासिक किस्त की बात करें तो ₹5000 निर्धारित है तो वही त्रैमासिक किस्त ₹15000 निर्धारित की गई है और अर्धवार्षिक जो एलआईसी की तरफ से निर्धारित हुई है वह ₹25000 तय की गई है और जो भी पॉलिसी धारक इस बीमा योजना को वार्षिक तौर पर लेना चाहता है उसके लिए ₹50000 की राशि निर्धारित की गई है देखा जाए तो यह सभी धनराशि अन्य पॉलिसी के अंतर्गत जमा करने वाली जो राशि है उससे कम है तो इससे आपको कम मासिक किस्त पर एक अच्छी योजना का लाभ मिल सकता है।

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी की शर्ते

यदि LIC के द्वारा अपने पॉलिसी धारक को अथवा ग्राहक को कोई योजना प्रदान की जाती है तो उसके साथ ही साथ एलआईसी कुछ शर्तें भी निर्धारित करता है जिसका पालन करना सभी पॉलिसी धारकों को जरूरी होता है क्योंकि जितनी भी योजनाएं होती हैं वह सब सर तथा पात्रता पर ही निर्भर करते हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको इस योजना के अंतर्गत रखी गई शर्तों के बारे में बताते हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत LIC के द्वारा अपने Policy Holder को न्यूनतम ₹500000 की राशि प्रदान करना निर्धारित किया गया है वही अधिकतम मूल बीमित राशि की बात की जाए तो इसकी कोई भी सीमा तय नहीं की गई है परंतु यह ₹25000 के गुणको को में प्रदान की जाएगी
  • यदि इस योजना को POSP-LI/CPSC-SPV  के द्वारा से प्राप्त किया जाता है तो इसकी अवधि 15 साल तथा 20 साल होगी परंतु सामान्य तौर पर इस योजना की अवधि 15 साल 20 साल तथा 25 साल निर्धारित की गई है।
  • इस LIC Bima Ratan Yojana के अंतर्गत यदि कोई पॉलिसी धारक 15 साल तक की पॉलिसी अवधि लेता है तो उसे Premium भुगतान केवल 11 वर्षों तक करना होगा तथा कोई पॉलिसी धारक 20 अथवा 25 साल के लिए पॉलिसी अवधि लेता है तो उसके क्रमशः 16 तथा 21 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा।
  • एलआईसी की इस नई योजना के द्वारा आयु सीमा का जो मापदंड रखा गया है वह न्यूनतम 90 दिन से लेकर अधिकतम 55 वर्ष तक का है।
  • LIC Bima Ratan policy की Maturity की जो न्यूनतम आयु वर्ष निर्धारित की गई है वह 20 वर्ष है तथा अधिकतम आयु वर्ष 25 वर्ष निर्धारित है लेकिन परिपक्वता के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

LIC Bima Ratan Policy में आवेदन प्रक्रिया:

एलआईसी के द्वारा शुरू की गई बीमा रतन पॉलिसी अब कोई भी पॉलिसी धारक आसानी से ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन करके ले सकता है जिस का तरीका हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं।

LIC Bima Ratan Policy
LIC Bima Ratan Policy
  • उसके बाद आप एलआईसी के Homepage पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप ऊपर की तरफ ‘Product’ के विकल्प पर Click करें।
  • वहां पर आपको LIC के अंतर्गत जितने भी Policy चल रही हैं वह सभी दर्शाई जाएंगे जिनमें से आपको ‘Bima Ratan Policy’ पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ‘Buy a New Policy’ के विकल्प पर Click करना होगा।
  • अब आपको एक नए पेज पर Policy से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाएगी जिसे आप को भलीभांति पढ़ना होगा तथा उसके बाद आपको ‘Online Purchase’ के Button पर Click कर देना होगा।
  • जब आप लिख कर देंगे तो अगले पेज में आपको ‘Click to buy Online’ की विकल्प Tap करना होगा।
  • अब आपके सामने एक Form Open होकर आ जाएगा जिससे आपको अपनी Personal Details के साथ साथ दस्तावेजों को Scan करना होगा।
  • उसके बाद आप के Mobile Number और Email Id पर 9 अंकों का Access ID प्राप्त होगा जो कि आपकी LIC ID के रूप में आगे की कार्य को पूरा करने के लिए जरूरी होगा।

Conclusion:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Life Insurance Corporation of India की एक नई योजना जो कि हाल ही में शुरू की गई है एलआईसी रतन बीमा योजना को व्यवस्थित तरीके से बताने का प्रयास किया है तथा इसके साथ ही से होने वाले लाभ ज्ञान आपको दिया है LIC की Policy को कोई ग्राहक लेना चाहता है कल उसके लिए यह Article काफी फायदेमंद होगा हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आएगा।

Leave a comment