सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

नगर निगम क्या होता है और Safai Hetu Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe एवं शिकायत पत्र लिखने का तरीका क्या होता है जाने हिंदी में

हमारे देश में जितने भी नगरीय क्षेत्र हैं या फिर शहर है वहां पर सारी व्यवस्थाएं नगर निगम के हाथों में होती है जिसके द्वारा ही शहर की साफ सफाई सड़क मरम्मत बिजली पानी आदि की व्यवस्था की जाती है ऐसे में यदि शहर के अंतर्गत कहीं पर गंदगी एवम दुर्व्यवस्था देखने को मिलती है तो इसके लिए Nagar Nigam को एक शिकायत पत्र लिखा जाता है जोकि उस नगर के आयुक्त,महापौर आदि के नाम होता है जिसके बाद उस शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर तुरंत ही नगर निगम के द्वारा उन जगहों की साफ सफाई कराई जाती है या फिर जो भी कार्य नहीं हुआ रहता है वह तुरंत कराने का आदेश दिया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र किस तरह लिखते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

नगर निगम क्या होता है?

हमारे देश में 74वें संविधान संशोधन के अंतर्गत शहरी स्थानीय निकाय को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया जिसे हम नगरपालिका के रूप में जानते हैं और यदि देखा जाए तो शहरी स्थानीय प्रशासन को हम तीन स्तर पर बांट देते हैं जिसमें नगर पंचायत,नगर पालिका और नगर निगम है और यदि बात Nagar Nigam की करें तो संविधान की नौवीं सूची में इसे विस्तार से परिभाषित भी किया गया जिसका गठन प्रत्यक्ष रूप से चुनाव के माध्यम से सदस्यों को चुना जाता है जो कि बाद में सभी सदस्य जो निर्वाचित हुए होते हैं वह नगर निगम के मुख्य संचालक(महापौर) को चुनते हैं।

यदि Nagar Nigam की व्यवस्था को देखें तो प्रत्येक 5 वर्ष पर चुनाव प्रक्रिया के द्वारा इसमें सदस्यों का बदलाव होता रहता है जो कि जनता के वोटों के द्वारा चुने जाते हैं और जीते हुए सदस्य ही नगर निगम का व्यापक रूप से गठन करने में अपना योगदान देते हैं। जिसके साथ ही शहर में व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना साफ-सफाई बिजली पानी आदि की जिम्मेदारी नगर निगम की ही होती है।

Safai Hetu Nagar Nigam Ko Shikayat Patra
Safai Hetu Nagar Nigam Ko Shikayat Patra

सफाई हेतु नगर निगम के अंतर्गत शिकायत पत्र किसको लिखते हैं?

शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य Nagar Nigam का होता है ऐसे में सभी शहरों में नगर निगम के माध्यम से ही वहां की व्यवस्था को व्यवस्थित तौर पर देखा जाता है और इस नगर निगम का जो संचालक होता है वह मेयर अथवा महापौर होता है इसके माध्यम से ही सारी व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाता है ऐसे में यदि सफाई हेतु Nagar Nigam के अंतर्गत कोई शिकायत पत्र लिखा जाता है तो वह महापौर, नगर आयुक्त,कार्यपालक अधिकारी या नगर प्रबंधक के नाम लिखा जाता है जिसके बाद इन लोगों के संज्ञान में आने से शिकायत का निवारण हो पाता है।

नगर निगम के अंतर्गत शिकायत पत्र किन किन कारणों से लिखा जा सकता है?

Nagar Nigam के अंतर्गत उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र कई कारणों से लिखा जा सकता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • शहर में फैली हुई गंदगी को दूर करने के लिए
  • साफ सफाई की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए
  • रोड एवं गलियों में गंदे पानी हो के कारण गंदगी हो को दूर करने के लिए
  • खुले नालों में गंदे पानी के बहने से मच्छरों के आतंक को रोकने के लिए
  • गंदगी से फैली है जो मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए
  • यदि किसी वार्ड के अंतर्गत गली या सड़क खराब हो चुकी है तो उसके मरम्मत कार्य हेतु
  • धूल,गर्द एवं सैनिटाइजेशन करने के लिए
  • सफाई कर्मचारियों के द्वारा समय पर झाड़ू ना लगाने के लिए
  • कूड़े का ढेर एवं समय पर कूड़ा ना उठने के लिए

Safai Hetu Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe

यदि आप अपने क्षेत्र में सफाई की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप अपने नगर निगम के कुछ अधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखकर उस समस्या को हल करा सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले उस अधिकारी को संबोधित करते हुए अपनी समस्या बतानी होगी जिसके बाद ही उनके संज्ञान में आने से आपकी समस्या का निवारण किया जा सकेगा तो निम्नलिखित हम आपको नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं उसका डेमो प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

सफाई के लिए Nagar Nigam को शिकायत पत्र

सेवा में,

श्रीमान नगर आयुक्त

नगर निगम,वाराणसी

उत्तर प्रदेश

महोदय,

हम सभी वार्ड नंबर 86 जमालुद्दीन पुरा के निवासी है और हमारे क्षेत्र में गली नंबर 4 बिजली के खंभे के पास पिछले 1 हफ्ते से कूड़ा फेंका हुआ है जो कि जानवरों के कारण काफी ज्यादा फैल चुका है और ऐसे में पूरी गली में गंदगी फैली हुई है और इसके साथ ही साथ काफी दूरी तक इसकी दुर्गंध भी फैल चुकी है और इस कूड़े के कारण काफी ज्यादा मच्छरों का भी आतंक देखने को मिला है ऐसे में हमारे वार्ड में अब तक दर्जनों भर मलेरिया एवं डेंगू के मरीज हो चुके हैं परंतु अभी तक इन गंदगियों को साफ नहीं किया जा सका और सफाई कर्मी भी किसी की भी नहीं सुनते और हफ्ते में केवल एक बार ही आकर झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाते हैं

ऐसे में हम लोगों का आना जाना काफी मुश्किल हो चुका है और इन्हीं परिस्थितियों में हमें काफी कठिनाइयों से आवागमन भी पड़ करना पड़ रहा है। विवश होकर हमें इसी परिस्थितियों में रहना पड़ रहा है लेकिन जिस तरह से हमारे देश के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी ऐसे में इस गंदगी ने उस अभियान को एकदम रोक कर रखा हुआ है अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी शिकायत को तुरंत संज्ञान में लें और संबंधित अधिकारियों के द्वारा हमारे यहां साफ सफाई की व्यवस्था करें।

हम आशा करते हैं की हमारे इस शिकायत पत्र को संज्ञान में लेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।

धन्यवाद!

समस्त निवासीगण

मुहल्ला जमालुद्दीनपुरा

वार्ड नं 86

वाराणसी,उत्तर प्रदेश

दिनांक:12/12/2022

Leave a comment