सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बने, सब इंस्पेक्टर योग्यता और उम्र-सीमा क्या है

सब इंस्पेक्टर किसे कहते है और Sub Inspector Kaise Bane एवं बनने की प्रक्रिया क्या है व जानिए इसकी योग्यता, उम्र-सीमा व वेतनमान  क्या है

आज के समय में प्रत्येक युवा चाहे वह युवक हो या युवती अपना भविष्य संवारने के लिए अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं परंतु सरकारी नौकरी उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है। यही कारण रहा है कि वर्तमान में Competition भी बहुत बढ़ गया है। यदि बात करें सरकारी नौकरी की तो Police Department की नौकरी लगभग सभी युवाओं को भाती है क्योंकि वर्दी पहनना हर किसी का शौक होता है यदि एक पुलिस आफिसर की शुरुवात की बात की जाए तो वो Sub Inspector से ही शुरू होती है जोकि यह अपना एक अलग महत्व रखती है।वैसे देखा जाए तो सभी प्रदेशों में Sub Inspector की भर्ती निकलती हैं तथा केंद्र के द्वारा भी एसएससी के माध्यम से भी यह भर्ती कराई जाती है |

Sub Inspector Kya Hota Hai?

Sub Inspector किसी भी थाने या चौकी का प्रभारी होता है। जिसके द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्रों को मैनेज किया जाता है। किसी भी घटना पर पहुंचकर प्रथम विवेचना एक Sub Inspector के द्वारा ही की जाती है यह अपने क्षेत्र का सर्वोच्च पद होता है इसके Under में बहुत से कॉन्स्टेबल मुंशी हवलदार हेड कांस्टेबल सभी आते हैं जो सब इंस्पेक्टर की आज्ञा का पालन करते हैं। इसे उप निरीक्षक के नाम से भी जाना जाता है कभी-कभी थाने में निरीक्षक के ना होने पर यह सहायक निरीक्षक के पद पर कार्य करता है। पुलिस चौकी का सारा कार्यभार एक Sub Inspector की देखरेख में किया जाता है। यह प्रथम विवेचना अधिकारी भी होता है क्षेत्र की सभी घटनाओं से अपने आला अधिकारी को सूचित करने का कार्य सब इंस्पेक्टर का ही होता है जो कि बहुत जिम्मेदारी भरा होता है।

Sub Inspector Kaise Bane
Sub Inspector Kaise Bane

यह भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने

सब इंस्पेक्टर कैसे बने?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आजकल एक कठिन प्रतियोगी परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसकी तैयारी अभ्यार्थी बहुत साल से करते रहते हैं। आज हम Sub Inspector बनने में जरूरी बातों को उजागर करेंगे तथा आप तक इस Article के माध्यम से पहुंचाएंगे जोकि निम्नलिखित है:–

Sub Inspecter बनने का Process

Sub Inspector बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है किस की भर्ती किस प्रकार की जाती है। इसके Application Formसे लेकर Joining तक की सभी विशेष जानकारियां बिंदुओं द्वारा दर्शाई गई है।

  • सर्वप्रथम यदि आप Graduation पास है तो आप दरोगा भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
  • लगभग सभी प्रदेश प्रत्येक वर्ष Sub Inspector भर्ती निकालते रहते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले Application Form भरने होंगे।
  • उसके कुछ दिनों बाद Written exam की परीक्षा कराई जाती है यदि पात्रता के हिसाब से आप अपने अच्छे नंबर आ गए हैं तो फिर आपको दौड़ के लिए बुलाया जाता है।
  •  वर्तमान में दौड़ 5 किलोमीटर कर दी गई है 30 मिनट में, इसे निकालने के बाद आपको  Physical Test के लिए बुलाया जाता है जिसमें Height,Chest की माप की जाती है।
  • Physical test पास करने के बाद आपके Documents की जांच की जाती है और फिर अंत में अंकों के आधार पर Final Merit List निकाली जाती है यदि मेरिट लिस्ट में आपका नाम दर्ज होता है तो फिर आपको Training के लिए बुलाया जाता है जो कि 6 सप्ताह की  ट्रेनिंग होती है एवं साल भर की Circle Training कराई जाती है।
  • सभी ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अंत में आपको उप निरीक्षक का पदभार सौंप दिया जाता है।

यह भी पढ़े: महिला पुलिस कैसे बने

सब इंस्पेक्टर के लिए Qualification और पाठ्यक्रम क्या है

Sub Inspector बनने के लिए भर्ती बोर्ड ने कुछ मानक तय किए हैं जिसके अनुसार वह व्यक्ति जो इस के योग्य है दरोगा भर्ती में आ सकता है उसी से संबंधित कुछ जानकारियां निम्नलिखित दी गई है

  • Sub Inspector बनने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन Graduation (Any Stream) रखी गई है जो कि किसी भी प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए।
  • जैसा कि आपको बताया गया यह एक प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा कराए जाने वाली भर्ती है जिसमें 4 Subjects महत्वपूर्ण होते हैं।
  • Hindi,Math,Reasoning,General Knowledge यह चारों ही सब्जेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं
  • चारों विषयों का Level 12वीं तक का होता है जिसकी तैयारी अभ्यर्थियों द्वारा की जाती है।
  • किसी किसी प्रदेशों में अथवा केंद्र द्वारा निकाली गई भर्तियों में English विषय को भी जोड़ा जाता है।

Sub Inspector बनने की योग्यता क्या है

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ योग्यता का मानक रखा गया है यदि कोई भी इस मानक के अनुरूप है तो वह भर्ती में सम्मिलित होने के योग्य माना जाएगा मानक से संबंधित बातें निम्नलिखित बताई गई है

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • यदि आरक्षण की बात करें तो उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।
  • पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के अभ्यार्थियों को उम्र सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
  • सामान्य वर्ग(GEN) के निर्धन अभ्यर्थी के लिए EWS कोटे का प्रावधान किया गया है।

सब इंस्पेक्टर बनने की शारीरिक मापदंड क्या होना चाहिए

Sub Inspector बनने के लिए कुछ शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं जो कि पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग है निम्नलिखित सारे द्वारा दोनों ही प्रकार के मापदंड दर्शाए गए हैं

पुरुष अभ्यर्थी के लिए:
श्रेणीउम्रलंबाईसीनादौड़/समय
Gen21-28168 cm79-84cm4.8km/28min
Obc/Sc21-28(5)168cm79-84cm4.8km/28min
St21-28(5)162cm72-77cm4.8km/28min
Ews21-28168cm79-84cm4.8km/28min
महिला अभ्यर्थी के लिए:
श्रेणीउम्रलंबाईदौड़/समय
Gen/Ews21-28152cm1.6km/8 min
Obc/Sc21-28(5)152cm1.6km/8 min
St21-28(5)147cm1.6km/8 min
Sub Inspector का वेतनमान कितना होता है

सब इंस्पेक्टर बनने की सभी प्रकार की जानकारियां आपको मुहैया करा दी गई है। अब इस Article को भलीभांति पढ़ कर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद आपके मन में एक सवाल उत्पन्न होता होगा, कि एक Sub Inspector का मासिक वेतनमान कितना होता है तो आपको बताते चलें कि अलग-अलग प्रदेशों में इसकी अलग-अलग वेतनमान नियुक्त किए गए हैं। यदि सामान्य तौर पर देखा जाए तो एक Sub Inspector का ग्रेड पे ₹4200 प्रतिमाह होता है। इसके अतिरिक्त उन्हें कुछ सरकारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। शुरुआती सब इंस्पेक्टर का वेतनमान ₹38000 होता है जोकि 80 हजार तक भी पहुंच जाता है।

Leave a comment