TATA SKY Recharge Kaise Kare- टाटा स्काई रिचार्ज का आसान तरीका Hindi Me

TATA SKY Kya Hota Hai और TATA SKY Recharge कैसे करे एवं रिचार्ज करने का आसान तरीका क्या है एवं टाटा स्काई रिचार्ज प्लान लिस्ट देखे हिंदी में

आजादी के बाद से भारतवर्ष में हर तरह के बदलाव देखे जाते रहे हैं जिससे यह साबित भी होता आया है। कि भारत धीरे धीरे विकासशील से विकसित देशों की लिस्ट में आ रहा है।यदि पिछले कुछ वर्ष की बात करें तो देश में television users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसके लिए पहले केबल के द्वारा  सप्लाई की जाती थी, परंतु कहीं-कहीं केबिल को पहुंचाना नामुमकिन सा कार्य था। इसलिए tata’s son और disney ने मिलकर 2006 में भारत में Tata sky लॉन्च किया। जिसकी मदद से छत पर एक एंटीने के द्वारा setelite के माध्यम से चैनलों को देखा जा सकता है और यह काफी ज्यादा सफलता भी अर्जित किया। आज हम इस article के माध्यम से tata sky dish के बारे में कुछ जानकारियां प्रस्तुत करेंगे।

TATA SKY Recharge kya hai?

टाटा स्काई एक प्रकार का dish tv है। जिसके माध्यम से हम विश्व के तमाम चैनलों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर देखकर आनंद उठाते हैं, परंतु इसका आनंद हम तभी ले सकते हैं जब इसमें रिचार्ज हो। यदि इसका रिचार्ज नहीं है तो television screen पर हमें कोई चैनल नहीं प्राप्त होंगे। पहले इसका रिचार्ज कराने के लिए हमें दुकानों या साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसकी वजह से बहुत असुविधा होती थे,लेकिन 2015 के बाद internet के ज्यादा इस्तेमाल होने से जीवन में बहुत से बदलाव आए। अब इसकी reacharge की सुविधा हम अपने द्वारा ही खुद के मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं वर्तमान में लगभग 25 millions टाटा स्काई के users भारत में है। जो अब घर बैठे ही net banking से या बहुत से ऑप्शन  से रिचार्ज कर सकते हैं और उनसे रिचार्ज करके लाभ ले रहे हैं।

TATA SKY Recharge Kaise Kare
TATA SKY Recharge Kaise Kare

 मोबाइल में टीवी कैसे चलाये

टाटा स्काई रिचार्ज किस प्रकार कार्य करता है?

Tata sky सेटेलाइट के माध्यम से एंटीना युक्त एक डिश है, जोकि डायरेक्ट setelite की किरणों को जोड़कर channel को प्रसारित करती है। जिस के कारण हम अपने टेलीविजन स्क्रीन पर उनको देख पाते हैं। यह एक बहुत ही सुविधाजनक डिश है पहले इस डिश का आनंद लेने के लिए रिचार्ज कराने के लिए हमें बाहर के दुकानों के चक्कर लगाने होते थे तथा मनमाने रेट पर हम रिचार्ज भी कर आते थे, परंतु वर्तमान में इनमें बहुत से बदलाव किए गए हैं। यह Mobile banking के द्वारा भी रिचार्ज करके और अपने मनपसंद चैनलों को चालू कराया जा सकता है। तमाम सुविधाओं को इससे जोड़ दिया गया है। जिसके माध्यम से प्रसारण में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है।यही कारण है कि Tata sky dish tv के उपभोक्ताओं में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।

TATA SKY Recharge करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बात

यदि आप Tata sky में रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी बातें जो आपको ध्यान में रखनी होगी, वह बिंदुओं के द्वारा निम्नलिखित प्रदर्शित की गई है:–

  • आपके पास tata sky id अथवा Registered Mobile number होना अनिवार्य है।
  • Paytm,UPI,Phone pay Credit card आदि में से किसी एक के माध्यम से रिचार्ज करने का साधन उपलब्ध होना चाहिए।
  • रिचार्ज करने के लिए एक Smartphone की आवश्यकता पढ़ सकती है जिसमे internet की सुविधा हो।
  • अपने set up box और television screen को चालू रखना अनिवार्य है।

टाटा स्काई डिश में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें?

टाटा स्काई डिश में रिचार्ज करने के बहुत से तरीके आपको इस आलेख के माध्यम से बताए जाएंगे जिससे आपको रिचार्ज करने में सुविधा होगी। अगर रिचार्ज के माध्यम की बात करें तो आप Paytm,Google pay,Phone pay,Credit card तथा Debit card  आदि के द्वारा आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। निम्नलिखित रिचार्ज करने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं:–

1.GOOGLE PAY के द्वारा

  • सर्वप्रथम Google pay में tata sky के New tab पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको bill payment का ऑप्शन दिखाई देगा जब उसे क्लिक करेंगे तो उसमें dish tv का विकल्प खुल जाएगा।
  • डिश टीवी के ऑप्शन में आप देखेंगे तो आपको टाटा स्काई सामने दिखेगा उसके Get start पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे Tata sky Id अथवा Registered Mobile number को डालने के बाद उसमें user का नाम डालकर linked account पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Make Payment का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा उसमें जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं उतनी राशि डालकर Proceed to Pay  तथा उसके बाद UPI PIN डालकर रिचार्ज कर ले अब आप का रिचार्ज हो चुका होगा इसकी जांच करने के लिए अपने टेलीविजन स्क्रीन को स्क्रीन को चेक करें।

2.PAYTM के द्वारा

  • सर्वप्रथम  Paytm App को ओपन करें तथा उसमें DTH ऑप्शन को को सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको New Dth Recharge दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • अब आपको ऑपरेटर में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Tata Sky चुनना होगा।
  • क्लिक करते ही आपसे Tata Sky Subscriber Id अथवा Registered Mobile Number मांगा जाएगा उस में डाल कर अपनी भुगतान राशि को डालें तत्पश्चात Proceed To Recharge के टिप्पर क्लिक कर दें।
  • फिर उसके बाद आपको रिचार्ज करने के बहुत से साधन सामने दिखेंगे जिसमें आपको Paytm Mode को चुनना होगा और इसके बाद आप का रिचार्ज पूर्ण रूप से हो जाएगा।

3.MYTATASKY APP के द्वारा

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में में MytataSky App को ओपन करें।
  • उसके बाद आपके फोन में रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा।
  • क्लिक करते ही आपसे Tata Sky Id  या Registered Mobile Number मांगे जाएंगे उसे डालें तथा अपने भुगतान की राशि डालकर Recharge Now पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद भुगतान के लिए आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिख जाएंगे जिनमें से आपको जो choose करना है, वह कर सकते हैं यदि आप Debit card का ऑप्शन चूस कर रहे हैं तो उसके लिए आपको Card Number,expiry Date,cvv Number का नाम डालकर Make Payment पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद ही आपको बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे डाल कर आप रिचार्ज को पूर्ण कर सकते हैं।

इस तरह अपने टाटा स्काई के रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं उपरोक्त में कुछ चुनिंदा ही माध्यम बताए गए हैं जिनका वर्तमान समय में ज्यादा उपयोग होता है।

TATA SKY का रिचार्ज online खुद से करने पर फायदे:–

Tata sky(टाटा स्काई)का रिचार्ज ऑनलाइन माध्यम से खुद के द्वारा करने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी दूसरे पर जैसे दुकानदारों पर या साइबर कैफे वालों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं तथा इससे अलग अलग ऑनलाइन माध्यम से करने पर Cashback जैसी प्राप्ति भी होती है। जिससे रिचार्ज सस्ते भी हो जाते हैं इसमें आप अपने द्वारा राशि चुन सकते हैं और यह 1 से 2 मिनट के अंदर रिचार्ज करने में सक्षम होता है। जिससे आपके समय की बर्बादी होने से बच जाती है।इसके प्लान खत्म होने पर आपको किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी पड़ती आप घर बैठे कभी भी  रिचार्ज कर सकते हैं जो कि एक बहुत बड़ा उदाहरण है और इसी के साथ आप Digital India में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

Leave a comment