फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनता है | स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, Fitness Certificate Format

Fitness Certificate Kya Hota Hai और यह कैसे बनता है एवं फिटनेस सर्टिफिकेट को कौन जारी करता है व इसकी समय की अवधि जाने हिंदी में

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसकी महत्वता को यदि देखा जाए तो काफी उपयोगी भी लगता है क्योंकि Fitness Certificate का इस्तेमाल वर्तमान समय में ज्यादातर छुट्टी स्वीकार करने के लिए होता है लेकिन सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में यह अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं इसके माध्यम से ही किसी कर्मचारी को लंबे समय के लिए छुट्टी भी मिल सकती है हालांकि मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बड़ा भी है तो बहुत से लोग इसे फर्जी भी बनवा कर उपयोग में लेते हैं परंतु यह सामान्य तौर पर एक एमबीबीएस डिग्री धारक के द्वारा ही प्रमाणित करके बनाया जाता है तभी वह मान्य होता है ऐसे में हम आपको Fitness Certificate किस प्रकार से बनता है वह बताने जा रहे हैं।

Fitness Certificate(Medical Certificate)क्या है?

सामान्य तौर पर Fitness Certificate को मेडिकल सर्टिफिकेट भी कहा जाता है जिसे हिंदी में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है जो कि मनुष्य के शारीरिक समस्याओं के विवरण को प्रदर्शित करके उन्हें उनकी हेल्थ से संबंधित एक दस्तावेज के तौर पर प्रदान करता है और यह किसी भी सरकारी संस्था एवं गैर सरकारी संस्थानों में मेडिकल इमरजेंसी के समय में उपयुक्त होता है जिससे यह प्रदर्शित किया जाता है कि व्यक्ति के शारीरिक समस्या होने के कारण वह अपने कार्य को बेहतर तरीके से संचालित नहीं कर सकता इसलिए उसे छुट्टी प्रदान की जाती है और इसके बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से छुट्टी पाने की अर्जी भी डाल सकता है और इसकी प्रबल संभावना भी है कि वह स्वीकार कर ली जाती है

Fitness Certificate Kya Hota Hai
Fitness Certificate Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: वजन कैसे घटाए

Fitness Certificate की समय अवधि क्या है?

यदि कोई भी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी अपना फिटनेस सर्टिफिकेट किसी लंबी छुट्टी के लिए बनवाना चाहता है और उसका इस्तेमाल वह अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को प्रदर्शित करने के लिए करता है तो ऐसे में उसे अधिकतम 15 दिन से एक महीने की छुट्टी प्रदान की जा सकती है हालांकि यदि किसी गंभीर बीमारी के कारण उसे कर्मचारियों को ज्यादा लंबे अरसे तक आराम की आवश्यकता है तो उसकी Medical Leave को बढ़ाया भी जा सकता है जिससे वह कुछ दिन और आराम कर सकता है और यह सभी छुट्टियां फिटनेस सर्टिफिकेट अथवा मेडिकल सर्टिफिकेट पर ही आधारित होती है।

Fitness Certificate को कौन जारी करता है?

फिटनेस सर्टिफिकेट अथवा मेडिकल सर्टिफिकेट जो होता है वह केवल किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी एमबीबीएस डिग्रीधारक डॉक्टर के द्वारा ही बनाया जाता है तभी या किसी भी संस्था के अंतर्गत मान्य होता है और यदि सर्टिफाइड एमबीबीएस डॉक्टर या फिर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा यह बनवाया जाता है तो इसके माध्यम से छुट्टी मिलने की प्रबल संभावना अधिक बनती है इसीलिए ज्यादातर लोग स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए किसी एमबीबीएस डिग्री धारक डॉक्टर के पास ही जाते हैं।

Fitness Certificate कैसे बनता है?

  • यदि आपको अपना फिटनेस अथवा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना है तो इसके लिए आपको किसी MBBS Doctor या मौजूदा जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी के पास जाकर इसे बनवाने के लिए अनुरोध करना पड़ेगा।
  • एक बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि जब भी आप फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाएं तो सर्टिफाइड एमबीबीएस डॉक्टर के द्वारा ही आपको बनवाना होगा।
  • जब आप डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो अपने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बारे में बात कर Fitness Certificate बनवाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं और ऐसे में आपको उससे पहले उसे सर्टिफिकेट को कहां और किस जगह इस्तेमाल करना है यह भी बताना आवश्यक होगा।
  • यदि कानूनी तौर पर देखा जाए तो मेडिकल अथवा फिटनेस सर्टिफिकेट तभी बनवाया जाता है जब डॉक्टर के द्वारा आपकी पूरी बॉडी का मेडिकल चेकिंग की जाती है और उसे जांच में जो भी जानकारियां पाई जाती है वह उसे सर्टिफिकेट के अंतर्गत लिखा जाता है।
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के अंतर्गत सभी जानकारी को लिखने के बाद डॉक्टर के द्वारा अपना हस्ताक्षर किया जाता है और फिर उसे पर मोहर लगाकर उसे तिथि को भी लिखा जाता है जिस दिन यह प्रमाणित किया गया है।

यह भी पढ़े: हाइट (Height ) कैसे बढ़ाये

फिटनेस सर्टिफिकेट का उपयोग कहा होता है?

फिटनेस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आप किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में कर सकते हैं जिसमें आप मुख्य तौर पर नेवी, पुलिस,आर्मी, गवर्नमेंट पेंशन और इंश्योरेंस पॉलिसी आदि के लिए भी कर सकते हैं

और यदि कोई व्यक्ति किसी सरकारी संस्था के अंतर्गत कार्यरत है तो वह छुट्टी लेने के लिए अपनी स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों को बात कर Fitness Certificate बनकर आसानी से छुट्टी प्राप्त कर सकता है और उसके साथी साथ फिटनेस सर्टिफिकेट का कार्य विदेशी यात्रा के दौरान भी होता है क्योंकि यदि आप विदेश में नौकरी करते हैं तो वहां पर Fitness Certificate कि आपका आवश्यकता पड़ सकती है।

Fitness Certificate का फॉर्मेट कैसा होता है?

आवेदक के हस्ताक्षर……………………………..

मैं डॉ विनोद गुप्ता जो लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल का संचालक हो और मैं बहुत ही सावधानी के साथ व्यक्तिगत परीक्षण करके यह प्रमाणित करता हूं की श्री रमेश पासवान जी इनका उल्लेख हमने ऊपर हस्ताक्षर में किया हुआ है वह पीलिया रोग से पीड़ित है और वर्तमान समय में उनके अंतर्गत खून की भी काफी कमी देखने को मिली है और जहां तक मुझे लगता है कि निरंतर कार्य करने से उनके स्वास्थ्य में गिरावट भी आ रही है और पीलिया जैसे रोग को 10 से 15 दिन की अवधि लग जाती है सही होने में ऐसे में मैं इस रोग से संबंधित पूरा विवरण निम्नलिखित आपको प्रदान किया है और उसके साथ ही उनकी मेडिकल रिपोर्ट को भी मैंने संघनन जांच करके इसमें संलग्न कर दिया है और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए दिनांक 10/12/2023 से 25/12/2023 तक के लिए ड्यूटी से अनुपस्थिति जरूरी है।

चिकित्सक हस्ताक्षर

Dr. Vinod Gupta

MD,MBBS

Lakshmi Memorial

Hospital,Khajuri

Varanasi-221001

Fitness Certificate पर कौन सी जानकारी मौजूद होती है?

जब भी कोई फिटनेस सर्टिफिकेट बनता है तो उसके अंतर्गत पीड़ित व्यक्ति का नाम उम्र उसके मेडिकल चेकअप से संबंधित जानकारी और वह व्यक्ति फिट है या नहीं इसकी जानकारी और इसके साथ ही साथ एमबीबीएस डॉक्टर का नाम Signature और अस्पताल की मोहर लगी हुई होती है जिससे यह साबित हो सके की मेडिकल अथवा Fitness Certificate जो बनवाया गया है वह फर्जी नहीं बल्कि मान्य है।

फिटनेस सर्टिफिकेट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
फिटनेस सर्टिफिकेट को और किन नाम से जाना जाता है?

Fitness Certificate को सामान्य भाषा में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और अंग्रेजी में इसे मेडिकल सर्टिफिकेट के तौर पर भी जाना जाता है जिसके अंतर्गत किसी भी पीड़ित व्यक्ति की बीमारी का विवरण दर्ज होता है।

फिटनेस अथवा मेडिकल सर्टिफिकेट कौन बनाता है?

फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी एमबीबीएस सरकारी एवं गैर सरकारी डॉक्टर के द्वारा बनाया जाता है तभी यह मान्य होता है अन्यथा इसे फर्जी माना जाता है।

Fitness Certificate द्वारा कितने दिनों का अवकाश मिलता है?

यदि किसी सरकारी एवं गैर सरकारी डॉक्टर के द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट इशू किया जाता है तो ऐसे में 10 से 15 दोनों का अवकाश मिलता है परंतु यदि अवकाश बढ़ाना होता है तो इसे रिनुअल करने की आवश्यकता होती है।

Leave a comment