बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें और Bihar Bijli Bill Online चेक करने का आसान तरीका क्या है एवं Payment App डाउनलोड कैसे करे
बिहार राज्य में विद्युत की समस्या हमेशा देखने को मिली है परंतु वर्तमान समय में बिहार सरकार ने अपनी जनता के लिए ऋतु से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करके एक विकसित राज्य की तरफ अग्रसर हुआ है जिसके लिए राज्य में बिहार बिजली विभाग की तरफ से Online Portal को विकसित करने का कार्य किया गया है जिसके माध्यम से लाभार्थी अपने Bijli Bill को Online माध्यम से Check कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन में तथा उसके लिए उन्हें बिजली विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बिहार सरकार से हमेशा से ही एक देश रहा है कि वह अपने नागरिकों के लिए हमेशा से आसान बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके इसके लिए इस माध्यम से Bihar Bijli Bill कैसे चेक करें बिहार बिजली ऑनलाइन बिल चेक कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करते है।
Bihar Bijli Bill Online
जैसा कि हम जानते हैं कि बिहार में क्षेत्रों के आधार पर विद्युत कंपनियों के माध्यम से बिजली की सप्लाई करने का कार्य किया जाता है ऐसे में यह दोनों ही कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से Bijli Bill देखना तथा उनसे संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य होता है पहले यह देखने को मिलता था कि नागरिक बिजली विभाग में जाकर अपने बिजली बिल की जानकारियां प्राप्त कर पाते थे जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था बिहार Bijli Bill Online प्रक्रिया को शुरू करके नागरिकों की असुविधा को समाप्त कर दिया गया अब लाभार्थी स्वयं घर बैठे आसानी से विद्युत विभाग से संबंधित सेवाओं का आनंद प्राप्त कर सकता है। बिहार बिजली बिल ऑनलाइन से संबंधित और फिर विस्तृत जानकारी हम आपको निम्नलिखित बताएंगे।
यह भी पढ़े: मोबाइल से बिजली का बिल कैसे जमा करें
Bihar Bijli Bill Online करने का उद्देश्य
बिहार सरकार के द्वारा नागरिकों को इस विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान करके उनके समय की बचत करने का कार्य किया है ऐसे में इस योजना के द्वारा सरकार के आदेश का पालन कर रही है वह हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- पहले बिहार के नागरिकों को अपने बिजली विभाग में जाकर बिजली बिल को चेक करना होता था ऐसे में उनकी सुविधाओं को दूर करने के लिए इसे ऑनलाइन माध्यम से कर दिया गया जिससे अनेक कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सके।
- बिजली विभाग के चक्कर लगाने में लोगों का समय काफी बर्बाद होता था अब ऐसे में घर बैठे ही आसानी से अपने बिजली बिल देख सकते हैं।
- बिजली संबंधित किसी प्रकार की शिकायतों का निवारण करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज किया जा सकता है जिससे उनका फौरन ही निस्तारण किया जाएगा।
- प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है।
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन की संक्षेप जानकारी
योजना | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन |
वर्ष | 2022 |
राज्य | बिहार |
संबंधित विभाग | बिहार बिजली विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | Online Electricity Bill Check |
उद्देश | बिजली बिल से संबंधित सुविधा प्रदान करना |
माध्यम | ऑनलाइन माध्यम |
यह भी पढ़े: बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे
बिहार में बिजली Supply करने वाली Company
जैसा कि हमें पता है कि बिहार राज में जितनी भी बिजली की आपूर्ति की जाती है वाह सिर्फ दो बिजली कंपनियों के द्वारा ही होती है जो कि काफी ज्यादा नामी कंपनियां है जिनका नाम हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं।
- North Bihar Power Distribution Company Ltd(NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Compan Ltd(SBPDCL)
Bihar North Zone बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
North Bihar Power Distribution Company Ltd(NBPDCL) के द्वारा राज्य के North Zone के जो क्षेत्र आते हैं उन सभी में बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से प्रदान किया जाता है यदि आप बिहार राज्य के North Zone से आते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उपभोक्ता को नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए North Bihar Power Distribution Company Ltd. की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा मैं आपको उपभोक्ता संख्या डाले के Option पर Click करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको उपभोक्ता संख्या को सही-सही दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने बिहार बिजली बिल भुगतान से संबंधित सभी प्रकार के विवरण आ जाएंगे।
- उसके बाद आप बिजली बिल को Online माध्यम से आसानी से Paid भी कर सकते हैं।
- इस तरह से बिहार के North Zone के बिजली उपभोक्ता आसानी से Bijli Bill Online Check कर सकते हैं।
Bihar South Zone बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
बिहार राज्य में जो भी उपभोक्ता South Zone से संबंधित क्षेत्र से आते हैं, Bijli Bill Online किस प्रकार से Check करें उसका निम्नलिखित तरीकों से चेक कर सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं।
- सबसे पहले उपभोक्ता को जो बिहार राज्य के South Zone से आते हैं उनको South Bihar Power Distribution की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर आ जाएगा इसमें आपको उपभोक्ता संख्या का विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको वहा पर अपने उपभोक्ता संख्या को दर्ज कर देना होगा।
- इसके पश्चात उपभोक्ता के Bijli Bill से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी। उसके बाद आपको उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद ‘Submit’ के Button पर Click कर देना होगा।
- और फिर आपके सामने बिजली बिल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दिखाई देने लगेंगे।
- अब आप Online माध्यम से अपनी बिजली बिल को Paid भी कर सकते हैं तथा इस तरीके से आप आसानी से अपने बिजली संबंधित सभी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बिजली बिल Payment App
Bihar Bijli Bill को आप Online माध्यम से Check कर सकते हैं तो उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं परंतु यदि आप बिहार बिजली बिल को Payment Application के माध्यम से Paid करना चाहते हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- Bihar Bijli Bill Payment App को Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से Google Play Store पर जाना होगा और वहां पर इस Application को Search करना होगा।
- अब आपको इस Application को Install करके Open कर लेना होगा
- जब आपके सामने Application ओपन हो जाएगा तो उसमें आपको इन ‘Instant Bill Payment’ के Option पर Click करना होगा।
- जहां पर आप से Consumer Id मांगा जाएगा जिसे आप दर्ज कर दें तथा उसके बाद आपको ‘Pay Details’ के Option पर भी Click करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आपके बिजली बिल से संबंधित सभी प्रकार के विवरण दिखाई देने लगेंगे यदि आप Online माध्यम से Bijli Bill देना चाहते हैं तो ‘Pay Bill’ के विकल्प पर Click कर दें और उस के माध्यम से आप भुगतान भी कर सकते हैं।