गूगल प्ले कंसोल क्या है और Google Play Console किस प्रकार कार्य करता है व गूगल प्ले Console पर Account कैसे बनाए एवं जाने उपयोग करने की प्रक्रिया तथा लाभ हिंदी में
वर्तमान समय में पूरे विश्व भर में ज्यादातर लोग Android Phone का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में यदि देखा जाए तो उन एंड्रॉयड फोन में यदि कोई भी App को Install किया जाता है तो उसके लिए Google Play Store की सहायता ली जाती है और गूगल प्ले स्टोर पर सभी App आपको प्राप्त भी हो जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी गूगल प्ले स्टोर पर गूगल प्ले कंसल का नाम सुना है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें Google Play Console के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं Google का अपना प्रोडक्ट है जिसकी सहायता से बहुत से एंड्रॉयड फोन में App को Install करने का कार्य किया जाता है ऐसे में हम आपको विस्तार से गूगल प्ले कंसोल के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Google Play Console क्या है?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि Google Play Store का इस्तेमाल हम किसी भी Android Phone में ऐप को इंस्टॉल करने के लिए करते हैं लेकिन वही यदि हम Google Play Console की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर के बैकग्राउंड में जितने भी डाटा संचालित होते हैं उन्हें इसके माध्यम से ही मैनेज करने का कार्य किया जाता है इसकी सहायता से आप किसी भी Apps और Games को संचालित कर सकते हैं और यही नहीं आप गूगल प्ले कंसोल का इस्तेमाल करते हुए इसे मोनेटाइज भी कर सकते हैं और सीधे शब्दों में कहा जाए तो Google Play Console किसी भी Android App Developer को उसके Application को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करने की भी अनुमति प्रदान करता है।
यह भी पढ़े:- Google Keep App क्या है
Google Play Console का लाभ क्या है?
- गूगल प्ले कंसोल,Play Store का ही एक भाग होता है जिसकी सहायता से किसी भी बैकग्राउंड डाटा को मैनेज करने का कार्य किया जाता है।
- Google Play Console के माध्यम से आप किसी भी Apps और Games को आसानी से संचालित कर सकते हैं।
- गूगल प्ले कंसोल का इस्तेमाल करते वक्त इसे कभी भी मोनेटाइज भी किया जा सकता है।
- इसके माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड एप डेवलपर को अपना Application गूगल प्ले स्टोर पर Publish करने की अनुमति भी दी जाती है।
- किसी भी ऐप को Android Phone में इंस्टॉल करने की प्रक्रिया भी Google Play Console के माध्यम से ही की जाती है।
गूगल प्ले कंसोल कैसे काम करता है?
जब भी कोई एप डेवलपर किसी ऐप को बनाकर Google Play Store पर पब्लिश करना चाहता है तो उसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के एनालिटिक्स को मैनेज करना होता है उसके बाद ही Google Play Console कार्य करता है हालांकि यदि मूल रूप से देखा जाए तो गूगल प्ले कंसोल जो होता है वह एप डेवलपर के लिए ही बनाया गया है जिसके माध्यम से वह किसी भी एंड्रॉयड ऐप का निर्माण करते हैं और फिर उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते हैं और उसकी सहायता से ही App के Internal Data को मैनेज करने का कार्य किया जाता है जिसके अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं जो कि इस प्रकार हैं।
- Apps Total Users
- Launch App Update On Play Store
- Manage And Reply
- People’s App Reviews
यह भी पढ़े:- प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे
Google Play Console पर Account किस प्रकार बनाए
- यदि Google Play Console पर अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले गूगल पर Google Play Console लिखकर सर्च करना होगा।
- जहां पर आपको Google Play Console Sign Up का Link दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको Yourself पर Get Started पर क्लिक करना देना होगा।
- अब उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आजाएगा जहां पर आपको सबसे पहले ऊपर ईमेल आईडी सेलेक्ट करनी होगी।
- उसके बाद आपको बारी बारी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा जिसमे आपको Tell Us about Yourself से संबंधित जानकारी देनी होगी।
- Contact Name
- Contact Email Address
- Verify Email Address
- उसके बाद आपको Country में अपना देश सेलेक्ट कर लेना होगा।
- उसके बाद आपको अपना नंबर दर्ज करके वेरिफाई करा लेना
- उसके बाद आपको Google Play Console के Terms पर Click करके एक्सेप्ट कर लेना होगा
- उसके बाद आपको Create Account & Pay पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको एक Payment Method से $25 का पेमेंट करना देना होगा।
- जिसके बाद आपका गूगल प्ले कंसोल पर Successfully Account बन जाएगा।
Google Play Console का उपयोग करने की प्रक्रिया
यदि आप गूगल प्ले कंसोल इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके पास एक एंड्रॉयड एप डेवलपर होने चाहिए या आपके पास कोई एक एंड्राइड ऐप होना चाहिए जिसे आपने खुद डेवलप किया हो या किसी से बनवाया हो।
- सबसे पहले आपको Google Play Console का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक Google Account बनाना है
- उसके बाद यदि आप कोई एंड्राइड ऐप बनाएं है या खुद App Develop करें।
- अब उसके बाद आपको Google Play Console Account का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले Google Publisher अकाउंट से गूगल प्ले कंसोल पर अपने अकाउंट से Login करना लेना होगा।
- उसके बाद आप Google Play Console में Login करने के बाद आप Google Play Console को अपने Apps या Game के डाटा को आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- गूगल टास्क मेट एप्प क्या है