सीडीओ कैसे बने- CDO Full Form, जाने योग्यता, वेतन व कार्यकाल

सीडीओ क्या होता है और CDO Kaise Bane एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व  जाने योग्यता, वेतन, आयुसीमा व कार्यकाल क्या होता है

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोई भी राज्य उसके अंतर्गत आने वाले जिलों के जोड़ से ही बनता है और उस राज्य में कई सारे जिले होते हैं और उस जिले को भी अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है जैसे ग्रामीण क्षेत्र,शहरी क्षेत्र और सभी क्षेत्रों में ब्लॉकों के माध्यम से सभी जगहों पर विकास कार्य को कराने का कार्य सरकार करती है और इन ब्लॉक पर ही बीडीओ (Block Development Officer) की नियुक्ति की जाती है जिसके माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बेहतर तरीके से हो पाता है और यह सभी विकास कार्य जिले के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के माध्यम से ही कराया जाता है जो कि पूरे जिले में विकास कार्य कराने के लिए उत्तरदायी होता है ऐसे में सीडीओ कौन होता है उसके बारे में आज इस लेख के माध्यम से हम विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

CDO क्या होता है?

मुख्य विकास अधिकारी एक प्रकार का आईएएस अधिकारी होता है जो कि अपने जिले में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर विकास कार्यों को कराता है और उस जिले के अंतर्गत अपने राज्य का प्रतिनिधि भी होता है इसके माध्यम से ही जिले के अंतर्गत जो भी विकास कार्य कराए जाते हैं वह सरकार को व्यवस्थित तरीके से समझाने और उस प्रणाली को एक बेहतर कार्य क्षेत्र में प्रदर्शित करने का कार्य किया जाता है और जैसा कि हम जानते हैं किसी भी जिले को एक जिला अधिकारी के माध्यम से ही संचालित किया जाता है ऐसे में CDO जो होता है वह जिला अधिकारी के अधीन रहकर ही काम करता है और विकास कार्यों को कराने के लिए प्रतिबद्ध होता है इसीलिए उसे हिंदी में हम मुख्य विकास अधिकारी भी कहते हैं।

CDO
CDO Kya Hai

यह भी पढ़े: IAS Officer कैसे बने

CDO Full Form

यदि हिंदी में देखा जाए तो सीडीओ को मुख्य विकास अधिकारी कहते है और वही अंग्रेजी में इसे Chief Development Officer के नाम से जानते है।

CDO(Chief Development Officer) कैसे बने?

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थी को यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा जिसके बाद ही उसे किसी जिले में CDO के पद पर तैनाती मिलेगी यह सभी प्रक्रिया काफी कठिन होती है जिसमें सभी चीजों को ध्यान में रखकर भर्ती की जाती है CDO(Chief Development Officer) बनने के लिए UPSC की प्रारंभिक, मेंस और साक्षात्कार की परीक्षा को पास करना होता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको CDO(Chief Development Officer) कैसे बनते हैं उसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े: डीएसपी (DSP) कैसे बने

मुख्य विकास अधिकारी (CDO)बनने के लिए योग्यता

यदि आप सीडीओ बनना चाहते है तो उसके लिए यूपीएससी की तरफ से कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से न्यूनतम Graduation पास करना होगा।
  • Graduation पास करने का कोई मानक तय नहीं है आप किसी भी विषय से Graduate हो सकते हैं।

CDO बनने हेतु आयुसीमा

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के लिए आयु सीमा का भी काफी महत्व होता है जोकि हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं

  • ऐसे तो सामान्य तौर पर CDO बनने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 32 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है।
  • यदि कोई अभ्यार्थी OBC Category से आता है तो उसे आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
  • वही ST/SC Category के अभ्यर्थी को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।

Chief Development Officer बनने की चयन प्रक्रिया

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनने के लिए अभ्यर्थी को तीन प्रकार की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है जोकि काफी कठिन मानी जाती है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित UPSC के माध्यम से सीडीओ कैसे बनते है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains(मुख्य परीक्षा)
  • Interview(साक्षात्कार)

Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)

जो अभ्यार्थी CDO बनना चाहता है तो उसको सबसे पहले UPSC की कराई जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना होता है जिसमें सामान्य अध्ययन और CSAT के दो प्रश्न पत्र को हल करना होता है जोकि  300-300 नंबर के दो पेपर होते है और उसको हल करने के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है।

Mains (मुख्य परीक्षा)

यदि आप के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाया जाता है तो ऐसे में आपको मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होता है और यह परीक्षा काफी कठिन भी मानी जाती है क्योंकि इसमें 7 परीक्षाओं को पास करना होता है जोकि निम्नलिखित प्रदर्शित की जा रही है।

मुख्य परीक्षा का विस्तृत विवरण:
PeperSubjectMarks
FirstEssay250
SecondGeneral Studies-1 Paper250
ThirdGeneral Studies-2 Paper250
FourthGeneral Studies-3 Paper250
FifthGeneral Studies-4 Paper250
SixthOptional-1st Paper250
SeventhOptional-2nd Paper250
Total=1750
Interview (साक्षात्कार)

जब किसी अभ्यार्थी के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया जाता है तो उसे अंत में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसमें उसका तकरीबन 45 मिनट का एक Interview लिया जाता है जो कि 275 नंबर का होता है जिसमें यदि अभ्यार्थी के द्वारा अच्छा Performance दिया जाता है तो उसे Merit List में जगह मिल जाती है और ऐसे में वह CDO बन जाता है।

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) का वेतनमान

यदि देखा जाए तो CDO एक IAS अधिकारी रैंक का ही अफसर होता है जोकि काफी उच्च स्तर की Rank होती है ऐसे में यदि देखा जाए तो ट्रेनिंग के समय एक IAS Officer को ₹52000 सैलरी प्रदान की जाती है जिसमें उसका रहन-सहन खानपान की कटौती भी की जाती है लेकिन वही यदि एक CDO अपने क्षेत्र में तैनाती पा लेता है तो ऐसे में उसे ₹47000 से ₹75000 तक की सैलरी सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है उसके साथ ही साथ उसे कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है जिसमें मेडिकल खान-पान रहन-सहन आदि व्यवस्था मुफ्त रहती है और धीरे-धीरे इस वेतनमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है।

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) किसके द्वारा चयनित होता है?

UPSC की परीक्षा को पास करने के बाद ही CDO का चयन होता है

CDO का वेतनमान कितना होता है?

लगभग 47 हज़ार से 75 हजार शुरुवाती वेतन

Chief Development Officer(CDO) कौन होता है?

जिले में विकास कार्यों को करने का मुख्य अधिकारी

सीडीओ का रैंक क्या होता है?

एक आईएएस अधिकारी के बराबर ही CDO का रैंक होता है |

Leave a comment