ड्रोन (What is Drone) क्या है- घर पर ड्रोन कैसे बनाएं और यह कैसे उड़ता है जाने हिंदी में

Drone Kya Hai और घर पर ड्रोन कैसे बनाएं एवं यह किस तरह कार्य करता है व यह कैसे उड़ता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

जिस तरह से पिछले चार-पांच सालों में ड्रोन(Drone) का इस्तेमाल देखने को मिला है इससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में लगभग आधे से ज्यादा काम कंप्यूटराइज या फिर रोबोटिक तौर पर किया जाने लगेगा यदि Drone की बात की जाए तो यह काफी उपयोगी उपकरणों में आता है जिस तरह हम इसका इस्तेमाल निजी जीवन में कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी के दौरान पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाउन के समय में सड़कों एवं गली मोहल्लों में सावधानी बरतने के लिए भी किया गया।Drone क्या है यह किस प्रकार कार्य करता है या सभी बात इस आर्टिकल के द्वारा अब तक पहुंचाई जाएगी और आपके मन में जो भी Drone को लेकर भ्रम है उसको दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Drone Kya Hai

यदि टेक्निकली बात की जाए तो Drone एक प्रकार का मानव द्वारा निर्मित किया गया एक Aircraft  है यह Unmanned Aircraft system के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्रकार का flying Robot होता है जिसे Remote के द्वारा कंट्रोल किया जाता है इसके अंतर्गत Software Control Flight Plan इंस्टॉल किया जाता है तथा Sensor और GPS की सहायता से इसमें उड़ान भरी जाती है मुख्यता इसका इस्तेमाल पुलिस विभाग, आर्मी, मिलिट्री आदि में ज्यादातर किया जाता है

उस का सबसे मुख्य उदाहरण यह है कि यह मानव रहित होता है जिसमें पायलट की आवश्यकता नहीं होती और युद्ध के दौरान ये काफी उपयोगी साबित होता है इसमें ईंधन का खर्च भी बिल्कुल ना के बराबर होता है क्योंकि एक बैटरी के द्वारा चलने वाला सिस्टम होता। वर्तमान समय में तो इसका उपयोग अति दुर्गम स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने जैसे Search Operation Rescue operation के लिए भी किया जाता है।

Drone Kya Hai
Drone Kya Hai

यह भी पढ़े: GPS क्या है 

ड्रोन किस तरह कार्य करता है

Drone एक प्रकार के GPS system के द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमें 1 User interface के साथ-साथ एक  florimeter Complex technology का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है ताकि इसके उड़ान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो यह काफी स्मूथली कार्य करता है इसका निर्माण मेकेनिकल फीचर्स के द्वारा किया जाता है जॉन को उड़ाने में उपयोग होने वाली उपकरणों की तथा उनसे संबंधित जानकारियां निम्नलिखित दी गई है।

1.Connectivity

सबसे पहले आप यह जान लें कि एक Drone को कंट्रोल करने के लिए Remote की जरूरत पड़ती है जो कि आप इस Smartphones और tablets के द्वारा भी कर सकते हैं इसमें wireless connectivity के साथ-साथ यह किसी भी एरिया में काफी smoothly सप्लाई कर सकता है वर्तमान समय में कुछ ऐसे Application भी आ गए हैं जिसके द्वारा आप drone को manage भी कर सकते हैं या GPS के सहयोग से काफी प्रभावी तरीके से आसमान में रह सकता है इसमें कनेक्टिविटी के साथ-साथ बैटरी चार्ज ट्रैकिंग का भी सिस्टम बहुत ही आसानी से दिया गया है और इसमें कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स भी जुड़े होते हैं।

2.Rotors

यदि किसी Drone को हम आसमान में ऊंचाइयों पर ले जाते हैं तो उसमें सबसे मुख्य कार्य Rotors का होता है रोटर जिसमें एक मोटर के साथ Propeller को शामिल किया जाता है जैसे ही पायलट के द्वारा Rotor की गति बढ़ती है जो Downward force पैदा करके drone के ऊपरी हिस्से में कार्य करने वाले Gravitational pull से अधिक होता है और ऊपर की तरफ आसानी से उठने लगता है यदि आप रोटर्स की गति को घटाएंगे तो ड्रोन बिना रुके नीचे की तरफ आने लगेगा यदि उनको आप भी हवा में स्थिर रखना चाहते हैं तो drone फोर्स के जरिए Gravitational pull का इस्तेमाल करके इसे Hovering mode पर रख देते हैं।

3.Accelerometer & Altimeter

Accelerometer के द्वारा ड्रोन को सही दिशा निर्देश और Speed की जानकारी दी जाती है जिससे वह अपने सटीक लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाता है जबकि Altimeter ड्रोन को ऊंचाइयों और स्थिर रहने की दिशा निर्देश देती है जिसके द्वारा Drone को यह पता होता है कि उसे कितनी ऊंचाई तक जाना है इन दोनों की यह खासियत है कि बहुत ही आसानी से व्यवस्थित तरीके से ड्रोन को लैंड कराने में सहायता करते हैं और इसे Air Vacuum में धसने से बचाते हैं।

4.Camera

किसी भी फोन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उस में लगा हुआ Camera जोकि पायलट को यह देखने के लिए व्यवस्थित किया जाता है कि वह किस क्षेत्र में और किस Position में उड़ रहा है इसमें पायलट को ज्यादा सावधानी की जरूरत नहीं पड़ती इसमें लगे कैमरे की वजह से दुर्गम इलाकों में पहुंचना काफी आसान हो जाता है जहां पर किसी इंसान को नहीं भेजा जा सकता है ऐसे समय में इसका इस्तेमाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन (search & rescue operation)में काफी अधिक किया जाता है और इसमें सफलता भी काफी ज्यादा अर्जित होती है।

ड्रोन(Drone)कैसे उड़ता है?

किसी भी Electronic Device को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में भली भर्ती जानना जरूरी होता है क्योंकि इससे उस चीजों को यूज करने में काफी आसानी हो जाती है उसी प्रकार Drone को कैसे उड़ाया जाता है यह जानने के लिए उसके बारे में पहले अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जो कि निम्नलिखित बताई जा रही है।

Rotor की Direction से संबंधित जानकारी

Drone एक प्रकार का Quadcopter होता है जिसमें 4 Rotors  लगाया जाता है यह सभी individual मोटर के साथ कनेक्ट होकर कार्य करते हैं और उन्हें अलग-अलग रफ्तार पर घुमाने के लिए प्रतिबाध्य होते हैं इसमें दो रोटर्स एक और तीन Clockwise direction आरक्षण में इस प्रकार घूमते हैं जैसे कोई घड़ी घूम रही हो जब की दूसरा Rotors 2 और 4 Counter clockwise direction  में घूमते हैं जिससे इन रूटों की स्पीड मैनेज की जा सकती है और यह Opposite drone बैलेंस बनाए रखने के लिए तथा स्थिर रखने के लिए कार्य करते हैं यदि चारों रुटर्स एक ही दिशा में घूमने लगे तो ड्रोन भी घूमने लग जाएगा इसलिए इन्हें दो अलग-अलग श्रेणी में बांट कर घुमाया जाता है इसका उदाहरण आप Newton’s third laws of motion  में देख सकते हैं।

Drone Rotation से संबंधित जानकारी

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें Drone को किसी दूसरी दिशा में घुमाना होता है इसके लिए हम Rotors का इस्तेमाल करते हैं Rotors के पहले और तीसरे को हम Clockwise direction  में जो घूम रहे होते हैं तथा दूसरे और चौथे जो Counter clockwise direction  में घूम रहे हैं तो इन दोनों में से गति कम और ज्यादा करके manage किया जाता है ऐसा करने पर ड्रोन की ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं आएगा परंतु एंगुलर मोमेंटम बढ़ने की वजह से ड्रोन Clock wise दिशा में घूम जाएगा इसी तरह आप यदि पीछे की तरफ से कमाना चाहते हैं तो यही कार्य आप उल्टा कर सकते हैं इसेसे ड्रोन  की दिशा घूम जाएगी।यदि आप चाहेंगे तो बहुत आसानी से कर लेंगे।

Remote control से संबंधित जानकारी

Drone पर लगे Rotors या फिर अन्य सामग्री जैसे कैमरा, ड्रोन की स्पीड आदि को Remote के जॉयस्टिक के द्वारा कंट्रोल किया जाता है या बैटरी से चारों मोटर्स को मिलने वाली वोल्टेज को अधिक या कम की मात्रा में सेट करता है जिससे के द्वारा रूट्स की चाल में बदलाव देखने को मिलता है यदि मोटर्स के वोल्टेज में बढ़ोतरी की जाएगी तो ड्रोन की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी आज के समय में  Drone में Lithium Ion battery का इस्तेमाल किया जाता है जिसे काफी ज्यादा हेल्थी रखने की जरूरत होती है ।

ज्यादातर drone में देखने को मिलता है कि GPS होता है जिससे यह पता चलता है कि इस समय drone कहां पर है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि रिमोट कंट्रोल डिस्कनेक्ट हो जाता है तो इसके लिए आपका drone जहां से शुरुआत किया था वहां वापस लौट आता है यह drone की विशेषताओं  में गिना जाता है।

Drone को घर पर बनाने के लिए उपयोगी device

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम Drone को kharid नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए हम अपने घरों में ही कुछ सामग्रियां जो उपयोगी होती हैं उन्हें इकट्ठा करके ड्रोन बनाने का कार्य करते हैं परंतु हमें यह नहीं पता होता है की ड्रोन में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है तो निम्नलिखित हम आपको ड्रोन बनाने के लिए उपयोगी उपकरणों की जानकारी साझा करने जा रहे।

1.Chassis

यह Drone का एक प्रकार का skeleton का कार्य करता है  जिसमें सभी प्रकार के Components fixed होते हैं कभी-कभी Chassis  की डिजाइन को डिजाइन करते हैं करने के लिए Strength और Additional weight को मैनेज किया जाता है इसमें जैसे कि कैमरा वगैरह को Adjust किया जाता है जिससे चेचिस में थोड़ा बदलाव भी देखने को मिलता है।

2.Propellers

Propellers की बात करें तो यह Quadcopter पर लोड डालने का कार्य करता है जिसमें इसकी लंबाई को modify किया जाता है Propellers drone  में ज्यादा वजन उठाने के काम आते हैं lower rpm  में तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगता है परंतु Speed up & down और भी आसानी से किया जा सकता है यदि बात करें छोटे Propellers की तो इसमें स्पीड को आसानी से अप एंड डाउन किया जा सकता है परंतु यह ज्यादा manoeuvrable  के होते हैं। यदि मोटर्स की बात की जाए तो Excess strain के द्वारा कम हो जाता है।

3.Motors

Drone का सबसे मुख्य हिस्सा जिसे हम मोटर्स(Motors) कहते हैं यदि इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे (KV Units) में दर्शाया जाता है जिसका मतलब होता है कि Number of Revolution per Minute इस चीज मतलब है जब 1 Volt को वोल्टेज की सप्लाई के लिए मोटर के बिना अपलोड किया जाता है तो इसके अंतर्गत एक फास्टर मोटर की स्पीड को जरूरत से ज्यादा फ्लाइट और प्रदान किया जा सकता है परंतु उसे उतनी ही ज्यादा पावर की आवश्यकता भी पड़ सकती है बैटरी से। जिसके कारण यदि फ्लाइट टाइम की बात की जाए तो उसमें कमी भी आ सकती है।

4.Electronic Speed Control (ESC)

जैसा किसके नाम में ही Speed Control से मालूम पड़ता है कि किया Motors को Current Control करने में सहायता प्रदान करता है जिसके द्वारा Speed और Direction की दिशा को मैनेज किया जा सकता है यह कंट्रोलर काफी उपयोगी होता है जिसकी सहायता से ड्रोन को भी आसानी से manage किया जा सकता है।

5.Flight Controller

Flight Controller एक प्रकार का On board कंप्यूटर होता है जोकि स्क्रीन पर दर्शाने वालेIncoming signal को Interpret करने का कार्य करता है जो पायलट को किसी दूसरे पायलट द्वारा भेजा जाता है इसके द्वारा Quadcopter को कंट्रोल किया जाता है।

6.Radio Receiver

किसी भी Drone में एक Radio Receiver का होना अति आवश्यक माना जाता है जिसके द्वारा कंट्रोल सिग्नल को किसी एक पायलट के द्वारा भेजा जाता है ये रिसीवर दुर्गम स्थानों पर काफी सहायक के तौर पर कार्य करता है जो पायलट द्वारा अपने हेड ऑफिस पर एक मैसेज के रूप में भेजा  जाता हैं।

7.Battery

किसी भी Drone को उड़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और अति आवश्यक चीज होती है Battery,यदि Dorne में बैटरी फिट नहीं है तो वह उड़ान भरी नहीं सकता है किसी भी ड्रोन में ज्यादातर लिथियम बैटरी Lithium battery का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इस बैटरी में High Power Density देखने को मिलती है जिससे या उड़ान के समय रिचार्ज होने में काफी सहायक होती है इसके साथ-साथ बहुत है सेंसर को भी इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a comment