Facebook Account Kya Hota Hai और FB ID Kaise Banaye एवं फेसबुक अकाउंट आईडी बनाने का तरीका क्या है व इसके फायदे तथा नुकसान क्या है
दोस्तों आज हम आपको फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी देंगे Facebook Account कैसे बनाया जाता है और हम फेसबुक पर क्या क्या काम कर सकते हैं आज के जमाने में बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने फेसबुक का नाम नहीं सुना होगा अगर आपको भी फेसबुक पर आईडी बनानी है तो हम आपको बताएंगे एफबी आईडी कैसे बनती है।ऐसी जानकारियां जो सब लोगों को शेयर करना चाहते हैं इसके लिए फेसबुक सबसे अच्छा प्लेटफार्म में और सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा प्रचलित फेसबुक ही है। इस पर आप अपने वीडियो फोटो और इंफॉर्मेशन न्यूज़ सब कुछ अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो अगर आपका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं।
फेसबुक क्या है ?
पहले हम आपको बता दें कि यह सन 2004 में शुरू हुई थी। Mark Zuckerberg इसके ओनर है जो कि एक अमेरिकन नागरिक हैं फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है जब फेसबुक शुरू हुई थी तो इसका नाम द फेसबुक था इस का हैड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है। फेसबुक के जरिया आप अपना पर्सनल फैमिली और सोशल लाइफ में अपने जानने वाले लोगों से बातचीत करने और अपने फोटो वीडियो और अपने विचारों को शेयर करने का काम कर सकते हैं। और जिन अपने दोस्तों से आपको मिले हुए सालो हो गये है उन पुराने दोस्तों को भी फेसबुक में सर्च कर सकते हैं अगर आप यूट्यूब की कोई वीडियो भी फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं तो वह भी सरलता पूर्वक कर सकते हैं इसलिए हम आपको यह बता रहे हैं कि Facebook Account कैसे बनाएं।
Facebook Account बनाने का तरीका
फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर खोल कर सर्च बार में फेसबुक लिखकर उसे सर्च कर सकते हैं वहां से से डाउनलोड कर सकते हैं या आप इसकी वेबसाइट facebook.com पर जाकर भी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को आप एंड्राइड आईओएस और विंडो पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- जब आप फेसबुक ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको उसे ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपके सामने क्रिएट न्यू फेसबुक अकाउंट का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर नेक्स्ट का ऑप्शन आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नाम भरने का ऑप्शन आएगा पहले फर्स्ट नेम मिडिल नेम ऑफ लास्ट नेम लिखें।
- इसके बाद डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को सेलेक्ट करें।
- फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें।
- उसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरकर आप अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा पासवर्ड ऐसे बनाएं कि आपका पासवर्ड कोई हैक ना कर सके पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए।
- पासवर्ड डालने के बाद में नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- पासवर्ड डालकर क्लिक करने के बाद आपके सामने साइनअप का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
तो यह सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका Facebook Account तैयार हो गया है अब आप इसे यूज कर सकते हैं और अपनी प्रोफाइल पर फोटो लगा सकते हैं और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इनवाइट कर के अपनी फ्रेंड लिस्ट में ला सकते हैं।
फेसबुक यूज करने के फायदे
- फेसबुक पर आप अपनी कोई भी जानकारी जो लोगों के लिए फायदेमंद हो शेयर कर सकते हैं जैसे कि कोरोनावायरस के ही बारे में जो जानकारी आपके पास हो और शेयर करें और दूसरों की पोस्ट पर आप कमेंट भी कर सकते हैं। फेसबुक पर आप अपना फेसबुक पेज भी बना सकते हैं।
- जो आपको अपना बिजनेस प्रमोट करने के लिए भी काम आ सकता है। फेसबुक पेज बनाने का आपशन फेसबुक के फीचर्स में मिल जाता है
- इससे आप अपने बिजनेस को काफी बढ़ावा दे सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी डाल सकते हैं जिससे उसकी सेल बढ़ सकती है और आपको ज्यादा मुनाफा होगा। इसके अलावा और भी फेसबुक के बहुत से फायदे हैं।
यह भी पढ़े: फेसबुक अकाउंट डिलीट (Deactivate FB Account) कैसे करे
Creat New Facebook Account In Mobile Phone
- सबसे पहले आपको अपने फोन में www.facebook.com को ओपन करना है। उसके बाद आपको create account बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको अपना First name और Surname डालना है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप अपनी birthday date डालें और फिर Next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना mobile number डालना है और अगर मोबाइल नंबर की जगह email address डालना चाहते है तो Next button के नीचे sign up with email address पर क्लिक करे। और Gmail address डालकर Next button पर क्लिक करें।
- जब आप mobile number और email id डालते है तो एक बात याद रखे इस पर एक password (OTP) आता जिसे डालने के बाद ही आपका facebook account create होता है। इसलिए अपना ही मोबाइल नंबर और email id डाले।
- जब आप mobile number और email id में से एक डालकर Next करते है तो आपसे आपका gender पूछता है उसे choose करें।
- अब अपने facebook account का new password डालें और sign up पर क्लिक करें।
- Sign up पर क्लिक करते ही आपका facebook account तैयार है। बस अब अपने जो mobile number या email id दी थी उस पर एक password आता है उसको enter करें और आपका facebook account बना गया।
कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए
- सबसे पहले आपको कंप्यूटर में www.facebook.com को ओपन करना है और अपनी सारी डिटेल्स यहाँ पर भरनी है। इसके बाद आपको Sign up के आप्शन पर क्लिक करना है।
- Facebook Id बनाने में जो आपने Contact number या email इस्तेमाल किया है उस पर आपको एक OTP आयेगा जिसे आपको कॉलम में डालकर continue पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका Facebook account कन्फर्म हो जायेगा।
- यहाँ आप चाहे तो अपने कुछ दोस्तों को जोड़ सकते है नहीं तो simply आपको next के आप्शन पर क्लिक कर देना है, और आपकी facebook id बनके ready हो गई है