File System Kya Hai और फाइल सिस्टम कितने प्रकार का होता है एवं इसके दो भाग कौन कौन से हैं व कार्य क्या होते है जाने हिंदी में
जैसा कि आपको अच्छे से पता है कि आज के समय में कंप्यूटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल देखने को मिलता है चाहे सरकारी दफ्तर हो या स्कूल कॉलेज किसी भी निजी संस्था में कंप्यूटर का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान होता है जिसकी बदौलत हमारे सारे काम और भी ज्यादा आसान हो जाते हैं हमें अच्छे से जानते हैं कि कंप्यूटर में हम बहुत सारी चीजों को स्टोर करके रख सकते हैं जिसका हम उपयोग होने पर इस्तेमाल करते हैं परंतु क्या आपको पता है कि जिन चीजों को मिस कॉल करके रखते हैं वह कहां रखी जाती है उनका रखरखाव फाइल सिस्टम में होता है जो की सीडी डीवीडी ऑडियो में होते हैं आर्टिकल के माध्यम से हम आपको File System से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मुहैया कराएंगे।
What is File System?
जैसा कि हम जानते हैं की किसी भी कंप्यूटर में जब हम किसी Documents को संग्रहित करके रखते हैं तो वह एक प्रकार की फाइल में स्टोर हो जाता है जिसका बाद में उपयोग करने पर हम आसानी से अपने कार्य कर लेते हैं इसी फाइल सिस्टम के कारण यह संभव हो पाता है। जब भी हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत किसी भी चीज को व्यवस्थित तौर पर संग्रहित करने का कार्य करते हैं तो वह फाइल सिस्टम के द्वारा ही प्रबंध किया जाता है जब भी हमें किसी फाइल को अथवा डाक्यूमेंट्स को सेव करके रखना होता है तो यह कार्य फाइल सिस्टम के अंतर्गत ही निर्धारित किया जाता है जिससे हमें कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से फाइल सिस्टम को मैनेज करना पड़ता है।
फाइल सिस्टम (File System) का कार्य:
किसी भी कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को फाइल सिस्टम के माध्यम से आसानी से व्यवस्थित किया जा सकता है तथा इसे इंडेक्स के रूप में सरलता से इस्तेमाल भी किया जा सकता है यदि फाइलों को स्टोर करने की बात की जाए तो इसे Optical Drive, Place Drive एवम Hard Drive में बहुत ही आसानी से स्टोर किया जा सकता है तथा इसके अंतर्गत किसी भी Documents के नाम रखना, नाम में बदलाव आदि भी हम फाइल सिस्टम के माध्यम से ही करते हैं। किसी भी Documents के Quality,Size & Place की संपूर्ण जानकारी फाइल सिस्टम में प्रयुक्त की जाती है किसी भी डाक्यूमेंट्स को आसानी से खोजने के लिए फाइल सिस्टम का ही इस्तेमाल किया जाता है।
File System (फाईल सिस्टम) के प्रकार:
वर्तमान समय में ऐसे बहुत से File System है उनका उपयोग हम कई तरह से अलग-अलग कार्यों के लिए करते हैं किसी का आकार के लिए करते हैं तो किसी का गति तथा किसी के नामकरण के लिए इन सब चीजों को हम एक अलग-अलग श्रेणियों में रखकर उनका इस्तेमाल करते हैं बहुत से ऐसे Operating System है जिनमें हम फाइलों का इस्तेमाल करते हैं जैसे Microsoft Windows, Linux, Google Android आदि के द्वारा हम फाइल सिस्टम का उपयोग करते हैं।परंतु यदि मुख्यता फाइल सिस्टम की बात की जाए तो या तीन प्रकार के होते हैं जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
1.File Allocation Table(FAT)
यदि बात फाइल एलोकेशन टेबल(File Allocation Table) की कि जाए तो इसका निर्माण सन 1977 में किया गया था जो कि एक प्रकार की बहुत ही सरल तथा विश्वसनीय फाइल सपोर्ट के लिए जाना जाता है जिसे बाद में Hard disk के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है परंतु वर्तमान समय में फाइल सिस्टम के हुए बदलाव में यह थोड़ा पीछे रह गया इसको Microsoft Windows के साथ Support करके कार्य में लिया जाता रहा है इस फाइल सिस्टम को बनाने का मुख्य कारण यही था कि Floppy disk को इसके साथ जोड़कर इसे और बेहतर बनाया जा सके परंतु आज के समय के OSes जो कि काफी ज्यादा आधुनिक हो गए हैं उस से तुलना करने पर इसके Perfomance में थोड़ा कमी देखने को मिली है।
2.Global File System(GFS)
यदि किसी बेहतर और आधुनिक फाइल की बात करें तो Linux OS के लिए मुख्यता ग्लोबल फाइल सिस्टम का ही इस्तेमाल आज के समय में किया जाता है यह एक प्रकार की Sharing File System होता है जोकि GFS Offers के माध्यम से Direct Access Block Storage को एक प्रकार की Local File System के साथ Match करके Use किया जाता है।वर्तमान समय में यदि बात करें तो इस फाइल सिस्टम का New Version आ चुका है जिसे GFS2 कहते हैं जो पहले से ज्यादा बेहतर Features के लिए जाना जाता है तथा General Public Licence सॉफ्टवेयर के माध्यम से GFS और GFS2 Version को मौजूदा समय के लिए एक तेज गति से फाइल शेयरिंग सिस्टम के रूप में जाना जाता है।
3.Hierarchical File System(HFS)
Mac Operating System के इस्तेमाल के लिए इस फाइल सिस्टम को सन 1985 में निर्मित किया गया था जिसके माध्यम से इसे Mac OS System के लिए फाइल सिस्टम को बेहतर बनाने में यूज़ किया जाता रहा है बाद में इस फाइल को Mac OS Extended के तौर पर जोकि आधुनिक समय में इस्तेमाल किया जाता है,प्रयुक्त किया गया।यदि इसके कार्य करने की बात करें तो या हार्ड डिस्क तथा फ्लॉपी डिस्क में Original Macintosh File System को पूरी तरह से बदल दिया तथा वर्तमान में यह CD-Rom के लिए उपयोग में लाया जाता है।