कैसे पता करें कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं और अगर हुआ है तो हमें किन- किन बातो ध्यान में रखना चाहिए व Phone Hack होने से कैसे रोकना चाहिए जाने आसान तरीका हिंदी में
आज के समय में डिजिटल करण होने से जितनी ही ज्यादा सुविधा मिलती है खतरा भी उतना ज्यादा बना रहता है क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास Smartphone उपलब्ध है और ऑनलाइन माध्यम से सभी कार्यों के हो जाने से सभी नागरिक स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि किसी Hackers के द्वारा हमारा Phone Hack कर लिया जाता है और फिर हम किसी हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं या फिर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं हालांकि यह तभी मुमकिन हो पता है जब हैकर्स के द्वारा आपका फोन हैक किया जाता है ऐसे में जब आप पहले से ही सचेत रहेंगे तो आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड नहीं हो पाएगा इसलिए आज इस में हम आपको Phone Hack हुआ है या नहीं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Phone Hack Hua Hai Ya Nahi Kaise Pata kare
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे फोन के अंतर्गत कई प्रकार के अचानक से बदलाव होने लगते हैं जिसमें हमें फोन को चलाने में असुविधा होने लगती है या फिर गेम खेलते समय या फिर किसी भी प्रकार की वीडियो को बनाते समय हमारे मोबाइल फोन गर्म हो जाते हैं जो कि हमें सामान्य बात लगती है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है की अत्यधिक फोन का प्रयोग न करने पर भी यह अचानक से गर्म होने लगता है जो कि फोन हैक होने की भरपूर संभावना को प्रतीत करता है ऐसे में हमें अपने मोबाइल फोन को चेक करने की आवश्यकता होती है कि कहीं Phone Hack तो नहीं हुआ इसके बारे में हम विस्तार से आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: Mobile में ADs कैसे बंद करे
Mobile Phones का गर्म होना
यदि सामान्य लक्षण की बात करें तो ज्यादा फोन इस्तेमाल करने पर यह गम भी हो जाते हैं परंतु आप इसका ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे हैं फिर भी यह गर्म हो जा रहा है तो यह प्रतीत होता है कि फोन किसी हैकर के द्वारा हैक कर लिया गया है क्योंकि अमूमन यह देखा गया है कि जब भी हम ज्यादा देर तक ऑनलाइन गेमिंग करते हैं या फिर Online Streaming Video बनाते हैं तो उस समय मोबाइल फोन सामान्य तौर पर गर्म हो जाते हैं लेकिन बिना इस्तेमाल किया यदि गर्म हो रहे हैं तो यह खतरे का विषय है।
फ़ोन की क्षमता कम हो जाना
कभी-कभी ऐसा होता है कि जब अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो वह अचानक से धीरे काम करने लगता है जिससे हमको यह लगता है कि इसके अंतर्गत किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आ गई है लेकिन यह अच्छे संकेत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यह फोन हैक होने के लक्षण में जिला जाता है और हैकर्स ऐसे ही आपके Phone Hack करके कहीं महत्वपूर्ण Data को चुराने का कार्य करते हैं इसलिए जब भी फोन की क्षमता कम हो तो आप इस पर विशेष तौर पर ध्यान दें।
Shopping से जुड़े हुए मैसेजेस आना
कभी-कभी हमने यह देखा है कि हमारे मोबाइल फोन पर कई प्रकार के Shopping से संबंधित मैसेज आने लगते हैं जिसमें अलग ही प्रकार का Transaction का मैसेज भी होता है जो कि हमारे द्वारा नहीं किया गया रहता है लेकिन हम फिर भी इसको Deny करते रहते हैं लेकिन बार-बार मैसेज आना है इस बात की पुष्टि पूर्ण रूप से करता है कि हैकर्स के द्वारा आपके Debit Card या Credit Card की जानकारी को Hack कर लिया गया है इसलिए तुरंत ही अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को बंद कराए और अपने मोबाइल को Reset करने का कार्य करें।
Phones का बार बार बंद या Restart होना
कभी-कभी हमारे फोन चलते-चलते अचानक से बंद हो जाते हैं या फिर खुद ही Restart होकर चलने लगते हैं ऐसे में इस बात को समझ लेना चाहिए कि हैकर्स ने हमारे Phone Hack कर लिया है और वह हमारे फोन सिस्टम के साथ छेड़छाड़ कर रहा है हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि यह तकनीकी खराबी के कारण भी हो जाता है लेकिन इस पर भी ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़े: Call Divert एक्टिवेट और कॉल डाइवर्ट डीएक्टिवेट कैसे करें
फ़ोन हैक है या नहीं किस तरह पता करें
यदि आपको डर सताता है कि आपका फोन Hackers के द्वारा हैक कर लिया गया है और आपकी जितनी भी Personal Information है वह हैकर्स तक पहुंच रही है तो ऐसे में आपको तुरंत ही निम्नलिखित बताई जा रही कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया को अपनाना चाहिए इसके बाद आप आसानी से Phone Hacking को रोक सकेंगे और उपरोक्त बताएंगे तरीकों के माध्यम से भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं।
फ़ोन हैक होने से बचाने के लिए प्रक्रिया
- यदि आप अपने फोन को हैक होने से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google Play Store पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको Search Bar में Spyware And Malware Remover Type करके Search कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Spyware And Malware Remover App दिखाई देने लगेगा।
- जिसके बाद आपको Install Button पर Click करके App को Install कर लेना होगा।
- अब उसके बाद आपको अपने इस App को खोल लेंना होगा
- जिसके बाद आपके सामने App का Home Page खुल कर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Scan For Spyware पर Click कर देना होगा।
- अब उसके बाद आपको Permission का Notification आयेगा जिसे आपको Allow कर देना होगा।
- जिसके बाद आपका Phone Scan होने लगेगा।
- जब आपका Phone पूरी तरह से Scan हो जाए तो इसके बाद आपको Access Your Scan Result के Reward Option पर Click कर देना होगा।
- अंत में यदि आपको नीचे No Problem Detected लिखा मिलेगा, तो इसका मतलब आपका फोन हैक नहीं है।
- लेकिन यदि Problem Detected लिखा आता है,तो इसका मतलब होता है की आपका Phone Hack है।
- जिसे आप Fix करके ठीक कर सकेंगे।