|LLM Full Form| LLM क्या होता है एवं एलएलएम कैसे करें योग्यता, फीस जाने हिंदी में

LLM Kya Hota Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं एलएलएम कैसे करें व इसकी योग्यता, फीस क्या है जाने हिंदी में

कानूनी क्षेत्र में जाने के लिए एलएलबी कोर्स किया जाता है यह बात तो सभी को पता है लेकिन एलएलबी के बाद एक और डिग्री होती है जिसे एलएलएम कहते हैं। कानूनी क्षेत्र में यह एक अंतरराष्ट्रीय डिग्री होती हैं जिसे भारत के अलावा ओर भी देशों कि जाती है। आज के समय में बहुत सारे कार्य ऐसे होते हैं जो कानूनी प्रक्रिया करने के बाद ही पूरे किए जाते हैं और उन कार्यों को करने के लिए हमें वकीलों की आवश्यकता पड़ती ही है। आज का हमारा पोस्ट कानूनी क्षेत्र पर ही आधारित है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से LLM डिग्री से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न, कैरियर स्कोप आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। अगर आप भी एलएलएम कोर्स करके कानूनी दांवपेच में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

LLM Kya Hai?

जिन विद्यार्थियों को कानूनी क्षेत्र में इंटरेस्टेड होते हैं वह एलएलबी के बाद एलएलएम कर सकते हैं और एक सक्सेसफुल वकील बन सकते हैं। LLM की फुलफॉर्म LEGUM MAGISTER (LATIN) & MASTER OF LAW होती है। यह एक इंटरनेशनल मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है। इस कोर्स को करने की समय अवधि 2 वर्ष की है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इस डिग्री को करने में कम से कम 4 वर्ष का समय लगता है क्योंकि अलग-अलग इंस्टिट्यूट में थोड़ा बहुत गैप (Distance) देकर भी इस कोर्स को किया जा सकता है। इस कोर्स में छात्रों को रूल्स और रेगुलेशन से संबंधित शिक्षा करवाई जाती है इसीलिए इस डिग्री को कानूनी शेत्र में सबसे ज्यादा ऊपर माना गया है।

इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है और LLM में पढाई बहुत जायदा प्रैक्टिकल तरीके से कराया जाता है। देश में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं चोरी, मर्डर, भ्रष्टाचार अपराध, मारपीट आदि इस तरह के न जाने कितने केस अच्छे वकील ना हो ने के कारण रुके हुए हैं क्योंकि अपराधी को सजा दिलाने का कार्य केवल एक वकील ही कर सकता है। जो भी विद्यार्थी अपना भविष्य कानूनी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो वह एलएलएम डिग्री अवश्य करें।

LLM Full Form Kya Hai
LLM Full Form

यह भी पढ़े: बीएससी (B.Sc) क्या है

LLM कोर्स के 4 सेमेस्टर

जैसे कि हमने अभी आपक ऊपर बताया कि इस कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता है और 4 सेमेस्टर में इस कोर्स को कराया जाता है। इन 4 सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले विषय कुछ इस प्रकार हैं-

1- सेमेस्टर

  • Constitutional Law- I
  • Legal Theory – I
  • Research Methodology

2- सेमेस्टर

  • Constitutional Law- II
  • Legal Theory – II
  • Law and Social Change

3- सेमेस्टर

  • Law Relating to Industrial Relations
  • Law Relating to Labour Welfare

4- सेमेस्टर

  • Law Relating to Industrial Injuries and Social Securities
  • Law Relating to Service Regulation

यह भी पढ़े: एमएससी (MSC) क्या है

एलएलएम के लिए सब्जेक्ट का चुनाव कैसे करे?

जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे वैसे तो आप अगर चाहे तो इस कोर्स में बहुत सारे विषय को पढ़ सकते हैं। आप अपने हिसाब से ब्रांच को सिलेक्ट करके अपने सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। आप गूगल पर सर्च करके भी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और हम भी आपको कुछ विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जो इस प्रकार है-

मास्टर ऑफ़ लौ कोर्स ब्रांच

  • फॅमिली लॉ
  • कोंस्टीटूशनल लॉ
  • इंटरनेशनल ट्रेड लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • टैक्सेशन लॉ

एलएलएम कोर्स केसे करे?

बाहरवीं कक्षा पास करे

किसी भी क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा बहुत ही मेहनत और लगन के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है। उसी के बाद आप आगे डिग्री के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।

ग्रेडुएशन कंप्लीट करें

12वीं कक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 साल की ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी है।

एलएलबी करे

अगर आप एल एल एम डिग्री लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद एलएलबी डिग्री अनिवार्य लेनी होगी क्योंकि बिना एलएलबी किए आप एलएलएम नहीं कर सकते।

अगर आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष की एलएलबी कर सकते हैं या फिर 5 वर्ष की भी कर सकते हैं।

एलएलएम के लिए एडमिशन ले

एलएलबी डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपको एलएलएम के लिए एडमिशन लेना होगा। आप चाहे तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।

एलएलएम की फीस

LLM Course करने के लिए आपको फीस की सही सही जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय में जाकर ही प्राप्त हो सकती है क्योंकि कॉलेज और इंस्टिट्यूट में नियम अनुसार अलग-अलग फीस निर्धारित की जाती है। एक अनुमान के तौर पर एलएलएम कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 6000 रुपए से लेकर 1.50 हज़ार रुपए तक की फीस देनी होती है।

एलएलएम करने के बाद कैरियर स्कोप

देश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए एलएलएम कोर्स करने के बाद रोजगार का एक बेहतरीन ऑप्शन विद्यार्थियों के लिए खुल जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में अपना अच्छा करियर बना सकते है। इसके अलावा केंद्र ओर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर वकीलों के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं। विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में, अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल के रूप में, लोक अभियोजक के रूप में और रक्षा, कर और श्रम डिपार्टमेंट में भी सिलेक्ट किया जा सकता है।

इसके अलावा आप SOLICITOR, ADVOCATE, PROFESSOR, LEGAL ADVISOR,  JUDGE, NOTARY PUBLIC की जॉब कर सकते हैं। वकीलों के लिए और भी बहुत सारे ऐसे ऑप्शन खुले होते हैं जहां पर वह आसानी से अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं। जैसे अगर आप एम्पोल्य (LLM Employment) बनकर जॉब कर चाहते है तो आप कर सकते है क्योंकि इसमें भी काफी जायदा सैलरी मिल जाती है। LLM Employment के लिए कई सारे ऑप्शन है जो इस प्रकार है-

  • नेव्स्पपेर्स (Newspapers)
  • जुडिशरी (Judiciary)
  • प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
  • सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)
  • बैंक्स (Banks )
  • बिज़नेस हाउसेस (Business Houses)
  • एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
  • लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constancies )
  • न्यूज़ चैनल्स (News Channels)

Eligibility Of LLM

  • बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।
  • उसके बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करें।
  • अगर आप LLM डिग्री लेना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास एलएलबी मतलब बैचलर ऑफ लो का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • एलएलबी की डिग्री में  आप के कम से कम 50% का अंक होने चाहिए।

Leave a comment