Speed Post क्या है और स्पीड पोस्ट कैसे भेजे ?

Speed Post Kya Hai और इसे स्पीड पोस्ट कैसे भेजे एवं स्पीड पोस्ट का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें व Tracking Number Kya Hai

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Speed Post Kya Hai और इसके जरिए अपना सामान कैसे भेजें और इसका हमारे जीवन में क्या उपयोग है जिन लोगों की उम्र लगभग 40 साल है उन्होंने जरूर देखा होगा कि पुराने डाक घर कैसे हुआ करते थे एक पोस्ट ऑफिस में 2 या 3 लोगों का स्टाफ होता था कॉल बड़ी शांति से साथ बैठकर काम होता था एक शहर से दूसरे शहर चिट्ठी पहुंचने में भी 10 से 15 दिन लग जाते थे बड़ी धीमी गति से कार्य चलता था। एक शहर के कई मोहल्लों में डाकघर हुआ करते थे और एक हेड ऑफिस होता था लेकिन यह सब तो अब भी हैं लेकिन अब इसकी स्पीड जरूर बढ़ गई है।आज से 20-25 साल पहले जो इसकी स्पीड थी वह आप कोरियर सर्विस के मुकाबले पर आ गई है। सरकार ने अब पूरे पोस्ट ऑफिस को कंप्यूटराइज्ड कर दिया है |

Speed Post Kya Hai

स्पीड पोस्ट इंडियन पोस्टल सर्विस की एक सुविधा है स्पीड पोस्ट की शुरुआत सन 1986 में हुई थी लेकिन जब इसकी गति काफी सुस्त थी आपकी डाक स्पीड पोस्ट से भी पहुंचने में 8 से 10 दिन लग जाते थे। पिछले 30 सालों तक इसकी स्पीड काफी धीमी थी लेकिन पिछले चार-पांच सालों से इसकी स्पीड में काफी सुधार आया है क्योंकि प्राइवेट कोरियर सर्विस के मुकाबले यह काफी धीमी थी इसलिए सरकार ने इसकी स्पीड को तेज करने का प्रावधान किया और इस सेवा को कंप्यूटराइज्ड और इंटरनेट से जोड़ने का फैसला किया और अब यह सर्विस प्राइवेट कोरियर सर्विस की तरह कार्य करती है और प्राइवेट कोरियर सर्विस की तरह आप अपने सामान का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Speed Post Kya Hai
Speed Post Kya Hai

यह भी पढ़े: CSP क्या है

Speed Post किसे कहता है

हम यहां आपको इसलिए बता रहे हैं कि बहुत से लोग अभी इसकी स्पीड के बारे में नहीं जानते कि इसकी स्पीड अब कोरिअर सर्विस की तरह है कुछ लोगों के जहन में अब भी वही पुराने डाकघर रहते हैं जहां पर 2 या 3 लोगों का स्टाफ हुआ करता था और इस पोस्ट ऑफिस में एक हल्की रोशनी वाला 100 वाट का बल्ब जलता था चिट्ठी पहुंचने में भी 10 से 15 दिन लग जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब इसकी स्पीड बढ़ चुकी है। इसी सुविधा को स्पीड पोस्ट करते हैं। पहले आप ₹25 की दर से देश के किसी भी राज्य के किसी भी शहर में अपना सामान भेज सकते थे एक भारत एक दर के साथ से आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक ₹25 में ही अपना सामान दे सकते थे लेकिन उसमें वक्त बहुत लगता था और प्राइवेट कोरियर सर्विस नहीं थी इसलिए आप लोगों का पास इसका कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।

स्पीड पोस्ट को कैसे भेजें

 दोस्तों यहां हम आपको स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका बता रहे हैं आप खुद भी डाक घर जा सकते हैं या किसी को भेजकर भी Speed Post करा सकते हैं यह बहुत आसान है।

  • जब स्पीड पोस्ट करें तो अपने सामान के हिसाब से ही लिफाफा ले डाक घर की जहां स्टेशनरी मिलती है वही से लें।
  • लिफाफे के बाएं और तरफ ऊपर टू लिख कर जिसे भेजना हो उसका नाम पता फोन नंबर ध्यान से लिखें।
  • इसके बाद लिफाफे के सीधी साइड में नीचे कोने में फिरोम लिखकर अपना नाम पता मोबाइल नंबर लिखें।
  • अगर आप डाक विभाग द्वारा जारी किया गया लिफाफा लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि उसमें पहले से ही टू और फ्रोम लिखा हुआ होता है।
  • जिस को भेजना है उसका एड्रेस सही तरीके से लिखें अगर एड्रेस सही नहीं हुआ तो लिफाफा आपके पते पर वापस आ जाएगा।
  • लिफाफा अगर डाक घर से लिया है तो उस पर स्पीड पोस्ट लिखा हुआ होगा और अगर आपने सादा लिफाफा लिया है तो उस पर पेन से स्पीड पोस्ट जरूर लिखते हैं।
  • अगर आप लिफाफा घर से ही तैयार कर कर ले गए हैं तो पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर जाकर दे दे।
  • वह आपको वजन करके बताएंगे कि कितने रुपए देने हैं।
  • फिर आपको इसकी रसीद दी जाएगी जिसमें उसका कंसाइनमेंट नंबर दिया हुआ।
  • इस रसीद को ध्यान से रखें अपने लिफाफे का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आपको कंसाइनमेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Speed Post भेजने के चार्ज

वजन 100kmसे 200 km तक 201kmसे1000km तक 1001kmसे2000 km तक 2000 km तक के चाजॅ
50gm तक   ₹ 41/-    ₹41/-    ₹41/-   ₹41/-
51gm से200gm तक    ₹ 41/-   ₹  47/-    ₹  71/-    ₹ 83/-
201gm से 500gm तक     ₹ 59/-     ₹ 71/-     ₹ 94/-   ₹106/-
501gm से 1000gm तक      ₹77/-     ₹106/-    ₹142/-   ₹165/-
1001gm से1500 gm तक       ₹ 94/-      ₹142/-      ₹189/-   ₹ 224/-

Speed Post का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें

यहां हम आपको बताएंगे कि  स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करते हैं ?

Speed Post
Speed Post
  • वेबसाइट खोलने के बाद आपको इसका होमपेज दिखाई देगा होम पेज पर कंसाइनमेंट नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आप की रसीद पर जो कंसाइनमेंट नंबर दे रखा है उसे भरें।
  • इसके बाद नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को भरें।
  • उसके बाद ट्रेक नाव ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपको फोन पता लग जाएगा कि आपकी स्पीड पोस्ट की स्थिति क्या है और वह कहां तक पहुंच गया है।
  • तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे कि स्पीड पोस्ट कैसे करना चाहिए अब हम आपको बताएंगे कि इसे s.m.s. द्वारा भी चेक किया जा सकता है।

S.m.s. द्वारा Speed Post का स्टेटस देखना

  • इंटरनेट के अलावा आप अपने मोबाइल से भी स्पीड पोस्ट का स्टेटस जान सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेंड न्यू मैसेज में जाना होगा।
  • न्यू मैसेज में पहुंचने के बाद अब आपको इंग्लिश में पोस्ट ट्रैक लिखकर फिर रसीद में दिया हुआ कंसाइनमेंट नंबर लिखें।
  • फिर इसे 51969 या 166 पर सेंड कर दें।
  • S.m.s. भेजने के कुछ देर बाद आपको इनबॉक्स में इसका स्टेटस मिल जाएगा

Leave a comment